Top 7 TV Gossips: एलिस कौशिक ने दिया ट्रोल्स को करारा जवाब, सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर ट्रोल हुईं फराह खान

Top 7 TV Gossips 7 December, 2024: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आज का हाल भी ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ टीवी एक्ट्रेस रचना मिस्त्री शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वहीं दूसरी ओर फराह खान सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के कारण ट्रोल हो गईं।

7 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

7 दिसंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 7 December, 2024: टीवी से हमेशा ही बड़ी-बड़ी खबरें सुनाई देती हैं। आए दिन इसके सितारे और शोज सुर्खियों में बने रहते हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। जहां एक तरफ फराह खान 'बिग बॉस 18' में सिद्धार्थ शुक्ला की तुलना करण वीर मेहरा से करके बुरी तरह ट्रोल हो गईं। वहीं दूसरी ओर एलिस कौशिक ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

सिद्धार्थ शुक्ला संग करण वीर मेहरा की तुलना करने पर ट्रोल हुईं फराह खान
02 / 08

सिद्धार्थ शुक्ला संग करण वीर मेहरा की तुलना करने पर ट्रोल हुईं फराह खान

'बिग बॉस 18' में फराह खान ने वीकेंड का वार में सिद्धार्थ शुक्ला संग करण वीर मेहरा की तुलना की। फराह खान ने कहा कि पिछले सीजन में भी उन्हें बहुत निशाना बनाया गया और वो शो जीते। लेकिन फराह खान की इस बात पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भड़क गए। एक यूजर ने लिखा, "ये तुलना पूरी तरह गलत है। उनके जैसा कोई नहीं हो सकता।"और पढ़ें

शादी के बंधन में बंधेंगी रचना मिस्त्री
03 / 08

शादी के बंधन में बंधेंगी रचना मिस्त्री

टीवी एक्ट्रेस रचना मिस्त्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड अमित मदान संग शादी करने वाली हैं। खास बात तो यह है कि रचना मिस्त्री का रोका हो गया है, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

चाहत पांडे संग लव एंगल पर बोले रजत दलाल
04 / 08

चाहत पांडे संग लव एंगल पर बोले रजत दलाल

रजत दलाल ने 'बिग बॉस 18' में सौरभ द्विवेदी संग बातचीत के दौरान चाहत पांडे संग लव एंगल पर चुप्पी तोड़ी। रजत दलाल ने कहा, "बाहर कुछ भी चल रहा है, उसका मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन मेरे और उसके बीच न कभी ऐसा कुछ था और न कभी हो सकता है। मेरे जीवन में एक लड़की है, उसके अलावा कोई भी नहीं है।"

रणवीर अलाहाबादिया को डेट कर रही हैं निक्की शर्मा
05 / 08

रणवीर अलाहाबादिया को डेट कर रही हैं निक्की शर्मा

'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' एक्ट्रेस रणवीर अलाहाबादिया और निक्की शर्मा को लेकर खबर आ रही है कि वे एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दरअसल, रणवीर अलाहाबादिया ने एक्ट्रेस के साथ फोटोज शेयर की थीं। वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की, जिसमें बैकग्राउंड बिल्कुल एक जैसा दिखाई दिया।

एलिस कौशिक ने हेटर्स को दिया करारा जवाब
06 / 08

एलिस कौशिक ने हेटर्स को दिया करारा जवाब

'बिग बॉस 18' से आने के बाद से ही एलिस कौशिक को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "तब पर भी, मैं ऊंची उठ रही हूं।" एलिस कौशिक का एटीट्यूड देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

करण वीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी के दीवाने हुए अभिषेक मल्हान
07 / 08

करण वीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी के दीवाने हुए अभिषेक मल्हान

अभिषेक मल्हान ने 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये सीजन काफी अच्छा है। कंटेस्टेंट्स शो में बहुत से इमोशन और मनोरंजन ला रहे हैं। मुझे खासतौर पर करण वीर मेहरा और चुम दरांग का बॉन्ड पसंद आ रहा है। मुझे चुमवीर अच्छे लगते हैं।

एकता कपूर के ऑफिस पर महिलाओं ने की थी पत्थरबाजी
08 / 08

एकता कपूर के ऑफिस पर महिलाओं ने की थी पत्थरबाजी

टीवी एक्टर अमर उपाध्याय ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि शो में मिहीर की मौत के बाद एकता कपूर के ऑफिस के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। यहां तक कि उन्होंने ऑफिस पर पत्थरबाजी भी की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited