Top 7 TV Gossips: हर्षद-शिवांगी के अपकमिंग शो को मिला नया नाम, TV पर धाकड़ वापसी के लिए तैयार हैं मोहसिन खान

Top 7 TV Gossips 6 March, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के नए शो को फिर से नया टाइटल मिल गया है। वहीं दूसरी ओर मोहसिन खान जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकते हैं।

6 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

6 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 6 March, 2025: टीवी इंडस्ट्री से आए दिन बड़ी-बड़ी खबरें सुनाई देती हैं जो लोगों को भी हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। मोहसिन खान से लेकर रुपाली गांगुली तक लाइमलाइट में आ चुकी हैं। जहां एक तरफ मोहसिन खान को स्टार प्लस के चर्चित सीरियल के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं दूसरी ओर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर अपकमिंग शो को नया टाइटल मिल गया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-

दिग्विजय सिंह राठी और रजत दलाल की गहमा-गहमी थी महज नाटक
02 / 08

दिग्विजय सिंह राठी और रजत दलाल की गहमा-गहमी थी महज नाटक

रजत दलाल से एक क्रिकेट मैच के बाद सवाल किया गया कि क्या उनका दिग्विजय सिंह राठी पर हमला करना और वीडियो शेयर करना महज नाटक था। इसपर रजत दलाल ने बताया कि दिग्विजय ने उनके बारे में बहुत कुछ कहा था, जिसे देखकर वो उन्हें गुस्सा आ गया था और गुस्से में ही ये चीजें हुईं। लेकिन पहले से कुछ भी तय नहीं था।

स्प्रेहा चटर्जी ने सुनाया रुपाली गांगुली संग पहली मुलाकात का किस्सा
03 / 08

स्प्रेहा चटर्जी ने सुनाया रुपाली गांगुली संग पहली मुलाकात का किस्सा

'अनुपमा' में माही का किरदार अदा कर रहीं स्प्रेहा चटर्जी ने हाल ही में रुपाली गांगुली संग पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया है। एक्ट्रेस ने कहा, "क्योंकि रुपाली मैम के साथ मेरा पहला शॉट था तो मुझे लगा कि कैसे करूंगी। लेकिन जब मैं गई उनके पास और उनसे मिलीतो वहीं कंफर्ट लेवल आ गया। क्योंकि वो बहुत अच्छी और प्यारी हैं। उन्होंने मुझे सलाह भी दी, लग रहा था कि मुश्किल होगा लेकिन मुश्किल नहीं था।"

फिल्मों में हाथ आजमाएंगी प्रियंका चाहर चौधरी
04 / 08

फिल्मों में हाथ आजमाएंगी प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया है कि वह मूवीज में हाथ आजमाना चाहती हैं। प्रियंका चाहर चौधरी ने इस बारे में कहा, "मैं चाहती हूं कि फिल्मों में कदम रखूं। ये एक तरीके का टास्क है, जो कि आसान बिल्कुल नहीं है। मैंने टीवी से ब्रेक लिया हुआ है, क्योंकि यहां बहुत लंबे वक्त तक बंधे रहते हैं और मैं बाकी चीजें भी देखना चाहती हूं।"

हिना खान ने शेयर की सनकिस्ड फोटो
05 / 08

हिना खान ने शेयर की सनकिस्ड फोटो

हिना खान ने अपने अंदाज से खूब सुर्कियां बटोरी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेहद क्यूट अंदाज में पोज देती नजर आईं।

सुरभि चंदना-करण शर्मा ने परिवार संग मनाई शादी की पहली सालगिरह
06 / 08

सुरभि चंदना-करण शर्मा ने परिवार संग मनाई शादी की पहली सालगिरह

सुरभि चंदना और करण शर्मा की 2 मार्च को शादी की पहली सालगिरह थी, जिसका जश्न उन्होंने अपने परिवार संग मनाया। सुरभि चंदना और करण शर्मा ने इससे जुड़ी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पहली सालगिरह का जश्न क्या जबरदस्त था। एक बढ़िया तरीके से प्लान किया गया सरप्राइज, प्यार, हंसी और परिवार संग ढेर सारा पागलपन।"

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के शो को मिला नया नाम
07 / 08

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के शो को मिला नया नाम

हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी एकता कपूर के नए शो में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम 'बहारें' रखा गया था। लेकिन अब इस नाम को बदलकर 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' कर दिया गया है।

टीवी पर वापसी करेंगे मोहसिन खान
08 / 08

टीवी पर वापसी करेंगे मोहसिन खान

मोहसिन खान को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें 'झनक' के लिए अप्रोच किया गया है। खबरों के मुताबिक, लीप के बाद शो के लिए मोहसिन खान को मेकर्स ने न्योता भेजा है। लेकिन वह शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसपर कुछ आधिकारिक रूप से नहीं कहा जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited