Top 7 TV Gossips: गौरव खन्ना को नेशनल TV पर इस हसीना ने कहा 'पनौती', पिता बनना चाहते थे करण वीर मेहरा?

Top 7 TV gossips 6 February, 2025: टीवी की दुनिया से आज कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ गौरव खन्ना को सरेआम एक टीवी एक्ट्रेस ने 'पनौती' कह दिया है। वहीं दूसरी ओर करण वीर मेहरा ने बताया है कि एक वक्त ऐसा था जब वो बच्चे गोद लेना चाहते थे।

6 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

6 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV gossips 6 February, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। आज गौरव खन्ना से लेकर करण वीर मेहरा जैसे कई टीवी सितारे चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ गौरव खन्ना को नेशनल टीवी पर एक एक्ट्रेस ने 'पनौती' कह दिया है। वहीं दूसरी तरफ करण वीर मेहरा ने बताया है कि एक वक्त ऐसा था, जब वो बच्चे गोद लेना चाहते थे। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की 7 बड़ी खबरों पर-

शब्बीर आहलुवालिया संग रोमांस करेंगी येशा रुघानी
02 / 08

शब्बीर आहलुवालिया संग रोमांस करेंगी येशा रुघानी

शब्बीर आहलुवालिया जल्द ही सोनी सब के अपकमिंग शो 'फैमिलीपंती' में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। खबरों की मानें तो उनके साथ एक्ट्रेस येशा रुघानी रोमांस करती दिखाई दे सकती हैं।

रिलीज होने से पहले ही ठंडे बस्ते में गया रामभक्त तुलसीदास
03 / 08

रिलीज होने से पहले ही ठंडे बस्ते में गया 'रामभक्त तुलसीदास'

जीटीवी पर लॉन्च होने वाले शो 'राम भक्त तुलसीदास' को अचानक ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। बता दें कि शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि मेकर्स शो को बनाने से पीछे हट रहे हैं।

शिवांगी जोशी ने साइन किया एकता कपूर का नया शो
04 / 08

शिवांगी जोशी ने साइन किया एकता कपूर का नया शो

शिवांगी जोशी को लेकर खबर थी कि एकता कपूर के जिस शो में वह हर्षद चोपड़ा के साथ नजर आने वाली थीं, उससे वह बाहर हो चुकी हैं। लेकिन अब इंडिया फोरम की रिपोर्ट का कहना है कि शिवांगी जोशी ने शो साइन कर लिया है। शिवांगी जोशी से जुड़े सूत्र ने इस बारे में कहा, "शिवांगी जोशी ने आधिकारिक तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और वह जल्द ही शूटिंग शुरू कर देंगी। वह हर्षद के साथ अपने रोल की तैयारी कर रही हैं।"

निक्की तंबोली ने गौरव खन्ना को कहा पनौती
05 / 08

निक्की तंबोली ने गौरव खन्ना को कहा 'पनौती'

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में एक टास्क के दौरान तेजस्वी प्रकाश ने अपनी टीम में गौरव खन्ना को चुना, जिसे लेकर निक्की तंबोली नाराज हो गईं। उन्होंने नेशनल टीवी पर गौरव खन्ना को पनौती कहा, साथ ही बोलीं कि अगर तेजस्वी प्रकाश की टीम टास्क हारती है तो इसकी वजह गौरव खन्ना होंगे।

शोएब इब्राहिम ने अपने अपकमिंग व्लॉग पर तोड़ी चुप्पी
06 / 08

शोएब इब्राहिम ने अपने अपकमिंग व्लॉग पर तोड़ी चुप्पी

शोएब इब्राहिम को लेकर खबर थी कि वो जल्द ही 'झनक' में नजर आ सकते हैं। लेकिन अब उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। शोएब इब्राहिम ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "जब चीजें तय हो जाएंगी तो मैं जरूर बताऊंगा। अभी मेरी बात बहुत से लोगों से हो रही है, लेकिन चीजों का तय होना अभी बाकी है। मैं इस बारे में जरूर बताऊंगा। पहली बात तो मुझे इस मामले में आधिकारिक तौर पर आश्वस्त होना भी जरूरी है।"

बेटी गोद लेना चाहते थे करण वीर मेहरा
07 / 08

बेटी गोद लेना चाहते थे करण वीर मेहरा

करण वीर मेहरा ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी जिंदगी में बच्चे चाहते हैं। करण वीर मेहरा ने कहा, "एक वक्त था जब मैं बच्चे चाहता था। मैं गोद लेना चाहता था। मैं एक बेटी को गोद लेना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है कि सिंगल फादर को नहीं देते हैं। बहुत नियम हैं और नंबर भी देर में आता है।"

आमिर अली ने अपने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी
08 / 08

आमिर अली ने अपने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी

आमिर अली को लेकर खबर आ रही है कि वह अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं। इस बात को लेकर अब आमिर अली ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "जब अटकलें और अफवाहें मेरी क्वोट बन जाती हैं। कुछ वक्त पहले मैंने प्यार के बारे में बताया था, लेकिन किसी इंसान के बारे में पुष्टि नहीं की थी। लेकिन हर जगह इस बात को ऐसे लगाया जा रहा है, जैसे मैंने बोला है। मैंने कभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited