Top 7 TV Gossips: बेटे की खुदकुशी की खबर पर भड़कीं रेशम टिपनिस, GHKKPM बंद होते ही महादेव की शरण में पहुंचे परम
Top 7 TV Gossips 5 July, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ रेशम टिपनिस ने बेटे की खुदकुशी की खबर पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं परम सिंह 'गुम है किसी के प्यार में' बंद होने के बपाद महादेव की शरण में पहुंचे हैं।

5 जुलाई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 5 July, 2025: टीवी की दुनिया हर बार की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। रेशम टिपनिस से लेकर परम सिंह और ऐश्वर्या खरे जैसे कई सितारे चर्चा में हैं। जहां एक तरफ रेशम टिपनिस ने बेटे की खुदकुशी की खबर पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' पर ताला लगते ही परम सिंह महादेव की शरण में पहुंचे हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

'भाग्य लक्ष्मी' के बंद होते ही ऐश्वर्या खरे ने लिया बड़ा फैसला
ऐश्वर्या खरे ने 'भाग्यलक्ष्मी' के बंद होने के बाद सोशल मीडिया से भी कन्नी काट ली है। उ्होंने इस सिलसिले में कहा, "सांस लेने, अपने प्रियजनों से दोबारा जुड़ने और अपने आपको प्राथमिकता देने के लिए एक कदम पीछे खींच रही हूं। लगातार ये हसल खूबसूरत था, लेकिन डिजिटल दुनिया से एक छोटा सा ब्रेक बहुत जरूरी है। बहुत सारी ऊर्जा और आभार के साथ आपसे दोबारा मिलूंगी।"

डिलीवरी के 22 दिनों में ही इशिता दत्ता ने घटाया वजन
इशिता दत्ता ने डिलीवरी के 22 दिनों में ही वजन घटा लिया। ऐसे में फैंस उनसे टिप्स मांगने लगे। इशिता दत्ता ने कहा, "जो मुझसे पूछ रहे हैं। मैं स्वस्थ डायट ले रही हूं। जिसमें कोई चीनी नहीं, ढेर सारी सब्जियां, नट्स, सीड और फल हैं। मैं सूप भी पी रही हूं और कोई जंक फूड नहीं। कम तेल में बना हुआ घर का खाना।"

मां न बन पाने पर माही विज को सुनने पड़े थे ताने
माही विज और जय भानुशाली शादी के कई सालों बाद एक बेटी के मम्मी-पापा बने। लेकिन माही ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब प्रेग्नेंसी को लेकर लोग उन्हें ताने देते थे। माही विज ने कहा, "एक वक्त था जब लोग कहते थे, 'इसमें कुछ परेशानी है, इसलिए बच्चा नहीं कर पा रही है।' लेकिन मैंने उन लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया।"

'गुम है किसी के प्यार में' को अलविदा कहते ही महादेव की शरण में पहुंचे परम सिंह
परम सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' पर ताला लग चुका है। इसके बाद परम सिंह एक्टर अंकित गुप्ता और अभिषेक कुमार के साथ महादेव की शरण में पहुंचे। इससे जुड़ी तस्वीरें भी अभिषेक कुमार ने साझा की हैं।

आफरीन दबेस्तानी ने शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की बताई सच्चाई
आफरीन दबेस्तानी ने हाल ही में जूम/टेली टॉक को दिये इंटरव्यू में बताया कि शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा, दोनों ही जमीन से जुड़े हुए लोग हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, "हर्षद सेट पर अक्सर जोक बोलते हुए नजर आते हैं तो वो काफी मजेदार है। और शिवांगी बहुत प्यारी है।" आफरीन के मुताबिक, जब वह बीमार पड़ी थीं तो शिवांगी ने उनका ध्यान रखा था।

पराग त्यागी के सपोर्ट में उतरे पारस छाबड़ा
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी को उनके पेट सिंबा के साथ देखा गया था। इस वीडियो के लिए पराग त्यागी काफी ट्रोल हुए थे। लेकिन अब पारस छाबड़ा ने सच से पर्दा हटाते हुए कहा, "सिंबा केवल उनके लिए पेट नहीं बल्कि परिवार है। शेफाली की गैर-मौजूदगी में पराग की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है, क्योंकि सिंबा बूढ़ा हो गया है और उसे दिखाई तक नहीं देता सही से। शेफाली के जाने का गम सिंबा को भी है।"

रेशम टिपनिस ने बेटे की खुदकुशी की अफवाहों पर जताई नाराजगी
रेशम टिपनिस के बेटे को लेकर खबर आई कि मां से झगड़ा करने के बाद उसने बिल्डिंग से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बात पर अब रेशम ने नाराजगी जाहिर करते हुए सच बताया। रेशम ने कहा, "कोई मेरे बेटे मानव के बारे में गलत खबर फैला रहा है। बप्पा के आशीर्वाद से वो ठीक है और स्वस्थ है। लेकिन जो भी ये कर रहा है, वो जेल के पीछे जाएगा। अगर उसे ढूंढने में कोई मेरी मदद कर सकता है तो कमेंट करें।"

जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ रचा रनों का नया इतिहास

टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, सचिन के करीब पहुंचे रूट

टीवी की पार्वती सोनारिका सी चूड़ियां पहन सावन श्रृंगार में लगेंगे चार चांद, कांच से लेकर कुंदन की बैंगल्स की है गजब डिजाइन

राखी पर छोटी ननद को गिफ्ट करें अवनीत कौर जैसी साड़ियां, एक से बढ़कर एक है कलेक्शन

नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, 18 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Wimbledon 2025: अमांडा अनिसिमोवा ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर वन आर्यना सबालेंका को मात देकर की फाइनल में एंट्री

पाकिस्तान: अवामी नेशनल पार्टी के नेता मौलाना खान जेब की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने दिया अंजाम

40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपये- छांगुर बाबा को कौन भेजता था धर्मांतरण के लिए पैसे? एक-एक सच जानने में जुटी ED

सावन के पहले दिन कैसे करें शिव जी की पूजा, जानें कैसे चढ़ाएं जल

Jaguar Crash पायलटों की कहानी: स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र एक महीने पहले ही बने थे पिता, फ्लाइट ले. ऋषि का बचपन से था लड़ाकू विमान उड़ाने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited