Top 7 TV Gossips: बहू ऐश्वर्या की खूबसूरती पर अमिताभ बच्चन ने कसा तंज! कैंसर का जिक्र कर फूट-फूटकर रोईं हिना

Top 7 TV Gossips 5 February, 2025: टीवी के गलियारे से एक साथ कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां बहू ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर अमिताभ बच्चन ने तंज कसा है। वहीं दूसरी ओर कैंसर के बारे में बात करते हुए हिना खान फूट-फूटकर रोती नजर आईं।

5 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

5 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 5 February, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती हैं। आए दिन टीवी से जुड़े सितारे सुर्खियों में आ जाते हैं। इसी तरह आज हिना खान से लेकर एल्विश यादव तक चर्चा में बने हुए हैं। जहां हिना खान एक तरफ कैंसर के बारे में बात करते वक्त फूट-फूटकर रोने लगीं तो वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर तंज कसा है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी उन 7 बड़ी खबरों पर-

अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर मारा ताना
02 / 08

अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर मारा ताना

'कौन बनेगा करोड़पति 16' में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन की खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध दिये और कहा कि खूबसूरती जताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे, इतनी खूबसूरत हैं। इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा, "देखिये एक बात बताएं आपको। चेहरे की खूबसूरती वो कुछ सालों में मिट जाएगी। आपके दिल की खूबसूरती वो सबसे अहम रहती है।"

खुली बाहों से चुम दरांग का हुआ पासीघाट में स्वागत
03 / 08

खुली बाहों से चुम दरांग का हुआ पासीघाट में स्वागत

चुम दरांग अपने घर यानी पासीघाट पहुंच गई हैं, जहां लोगों ने खुली बाहों के साथ एक्ट्रेस का स्वागत किया। चुम दरांग के स्वागत में एक इवेंट रखा गया, जहां उन्हें सम्मानित भी किया गया।

कैंसर के बारे में बात करते-करते रो पड़ीं हिना खान
04 / 08

कैंसर के बारे में बात करते-करते रो पड़ीं हिना खान

वर्ल्ड कैंसर डे पर कैंसर के सिलसिले में बात करते हुए हिना खान रो पड़ीं। उन्होंने इवेंट में कहा, "आपको नहीं पता कि ये कितनी बड़ी बात होती है जब आपका टेस्ट नेगेटिव होता है। उन रिपोर्ट्स को पढ़ना मुश्किल होता है। डॉक्टर्स से मिलना, रिपोर्ट पढ़ना और फिर इलाज कराना।"

लाफ्टर शेफ में एल्विश यादव ने कबूल लिया अपना प्यार
05 / 08

'लाफ्टर शेफ' में एल्विश यादव ने कबूल लिया अपना प्यार

एल्विश यादव ने 'लाफ्टर शेफ 2' के मंच पर ये कबूल कर लिया है कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं। दरअसल, भारती सिंह ने एल्विश यादव से पूछा कि प्यार क्या है? इसपर एल्विश यादव ने कहा कि देखो मुझे लगता है कि पार्टनर एक ही होना चाहिए और वो पार्टनर है मेरे पास। इसपर लोग ये जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आखिर वो पार्टनर कौन है?

झनक से कटने वाला है कृषाल आहूजा का पत्ता
06 / 08

'झनक' से कटने वाला है कृषाल आहूजा का पत्ता

कृषाल आहूजा का 'झनक' से पत्ता कटने वाला है। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर ने की है। उन्होंने इस बारे में कहा, "हां शो में लीप आने वाला है और मैं जल्द ही इससे बाहर निकल जाऊंगा। ये मेरे और प्रोडक्शन के बीच आपसी सहमति से लिया गया फैसला है। मैं इसे नई शुरुआत के तौर पर देखता हूं। नई शुरुआत के लिए किसी का अंत होना जरूरी है।"

बिग बॉस 7 फेम तनीषा मुखर्जी पहुंचीं महाकुंभ
07 / 08

'बिग बॉस 7' फेम तनीषा मुखर्जी पहुंचीं महाकुंभ

'बिग बॉस 7' फेम तनीषा मुखर्जी हाल ही में महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। तनीषा मुखर्जी की इससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह ऑरेंज साड़ी में नजर आईं।

झनक के लिए शगुन पांडे और निहारिका रॉय ने दिया इंटरव्यू
08 / 08

'झनक' के लिए शगुन पांडे और निहारिका रॉय ने दिया इंटरव्यू

'झनक' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी नए सिरे से शुरू होगी। जहां पहले शोएब इब्राहिम और प्रणाली राठौड़ के मॉक शूट की खबरें सामने आई थीं तो वहीं अब बताया जा रहा है कि शगुन पांडे और निहारिका रॉय ने भी शो के लिए ऑडिशन दिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited