Top 7 TV Gossips: कलर्स के इस पॉपुलर शो पर लगेगा ताला, अमाल मलिक को सपोर्ट कर रहे हैं BB 19 मेकर्स?

Top 7 TV Gossips 4 November, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ कलर्स के शो को लेकर खबर है कि उसपर जल्द ही ताला लगने वाला है। वहीं अमालम लिक की आंटी ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है कि 'बिग बॉस 19' के मेकर्स उनकी ओर पक्षपाती हैं।

4 नवंबर से जुड़ी बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Star's Instagram

4 नवंबर से जुड़ी बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 4 November, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आए दिन टीवी से जुड़ी ऐसी-ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जो दर्शकों को भी हैरान कर सकती हैं। आज करण कुंद्रा से लेकर अशनूर कौर जैसे कई सितारे खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां एक तरफ अशनूर कौर को लेकर उनकी ऑनस्क्रीन मां परिधि शर्मा ने बयान दिया है। वहीं दूसरी तरफ कलर्स के पॉपुलर शो पर चैनल की गाज गिर गई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज से जुड़ी बड़ी खबरों पर-

पुष्पा इंपॉसिबल में आएगा लीप
02 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'पुष्पा इंपॉसिबल' में आएगा लीप

​सोनी सब के पॉपुलर शो 'पुष्पा इंपॉसिबल' में जल्द ही सात साल का लीप आने वाला है। ये लीप शो की कहानी को दिलचस्प मोड़ देगा। सात साल के लीप के बाद करुणा पांडे एक वकील के तौर पर नजर आएंगी।​

अशनूर कौर के सपोर्ट में आईं ऑनस्क्रीन मां
03 / 08
Image Credit : Star's Instagram

अशनूर कौर के सपोर्ट में आईं ऑनस्क्रीन मां

​'बिग बॉस 19' में रहकर अशनूर कौर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं अब उनकी ऑनस्क्रीन मां परिधी शर्मा ने एक इंटरव्यू में उनके सिलसिले में बात की। परिधि शर्मा ने कहा कि अशनूर कौर बहुत ही फनलविंग हैं और उन्हें बातें करना बहुत पसंद है। एक्ट्रेस ने बताया कि अशनूर कौर अपने माता-पिता के बेहद करीबी हैं।​

धाकड़ बीरा पर जल्द लगेगा ताला
04 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'धाकड़ बीरा' पर जल्द लगेगा ताला

​कलर्स टीवी का पॉपुलर शो 'धाकड़ बीरा' जल्द ही बंद होने वाला है। खबरों की मानें तो शो पर लीप के दो महीने बाद ताला लगने वाला है और इसका आखिरी एपिसोड 14 नवंबर को रिलीज होगा। बता दें कि कुछ वक्त पहले ही इसमें 14 साल का लीप आया था, जिसके बाद इसकी कास्ट बदल दी गई।​

उड़ने की आशा में होगी नई एंट्री
05 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'उड़ने' की आशा में होगी नई एंट्री

​टीवी के धमाकेदार शो 'उड़ने की आशा' में जल्द ही क्रिप कपूर सूरी की एंट्री होने वाली है। वह शो में ट्राफिक पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा करेंगे। शो में उनकी एंट्री नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आएगी।​

अमाल मलिक की ओर पक्षपाती हैं मेकर्स
06 / 08
Image Credit : Star's Instagram

अमाल मलिक की ओर पक्षपाती हैं मेकर्स

​अमाल मलिक को लेकर आरोप लगते रहते हैं कि 'बिग बॉस 19' मेकर्स उनकी ओर पक्षपाती हैं। लेकिन अब इस मामले पर उनकी आंटी रोशन गैरी ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है, "मुझे नहीं लगता कि वे पक्षपाती हैं। क्योंकि अगर वे होते तो वो उसके शब्दों को यूं बीप नहीं करते। वो पक्षपाती किस आधार पर होंगे।"​

स्प्लिट्सविला 16 होस्ट करेंगे करण कुंद्रा
07 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'स्प्लिट्सविला 16' होस्ट करेंगे करण कुंद्रा

​'लाफ्टर शेफ्स 3' के साथ-साथ अब करण कुंद्रा के हाथ 'स्प्लिट्सविला 16' भी लगा है, जिसे वह सनी लियोन के साथ होस्ट करते नजर आएंगे। बता दें कि बतौर गेस्ट होस्ट वह पहले ही स्प्लिट्सविला का हिस्सा बन चुके हैं।​

प्रियांशी यादव के हाथ लगा नया शो
08 / 08
Image Credit : Star's Instagram

प्रियांशी यादव के हाथ लगा नया शो

​टीवी एक्ट्रेस प्रियांशी यादव कुछ वक्त पहले 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में नजर आई थीं। लेकिन ये शो अब बंद हो चुका है। खास बात तो यह है कि प्रियांशी यादव के हाथ नया शो लगा है। वह जल्द ही जीटीवी के अपकमिंग सीरियल में नजर आएंगी, हालांकि इसके नाम से अभी तक पर्दा नहीं उठा है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited