Top 7 TV Gossips: इस शो के साथ TV में डेब्यू करेंगी दिशा पाटनी की बहन, CID से कटेगा ACP प्रद्युमन का पत्ता

Top 7 TV Gossips 4 April, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी टीवी की दुनिया में कदम रख सकती हैं। वहीं दूसरी ओर एसीपी प्रद्युमन का सीआईडी से पत्ता कट सकता है।

4 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

4 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 4 April, 2025: छोटे पर्दे की दुनिया रोज की तरह आज भी दिलचस्प और चटपटी खबरों से भरी हुई है। सीआईडी से लेकर प्रिंस नरुला जैसे कई सितारे और शोज चर्चा में हैं। जहां एक तरफ सीआईडी को लेकर खबर है कि शो से जल्द ही एसीपी प्रद्युमन का पत्ता कट सकता है। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी टीवी के रियलिटी शो के साथ छोटे पर्दे पर कदम रख सकती हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

पति संग काशी विश्वनाथ पहुंचीं श्रुतिका अर्जुन
02 / 08

पति संग काशी विश्वनाथ पहुंचीं श्रुतिका अर्जुन

​श्रुतिका अर्जुन हाल ही में पति अर्जुन के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं। वहां रहते हुए श्रुतिका अर्जुन गंगा आरती का भी हिस्सा बनीं। इससे जुड़ी उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।​

अली गोनी और जैस्मिन भसीन के सपोर्ट में आईं कृष्णा मुखर्जी
03 / 08

अली गोनी और जैस्मिन भसीन के सपोर्ट में आईं कृष्णा मुखर्जी

​कृष्णा मुखर्जी के एक बयान के बाद अली गोनी और जैस्मिन भसीन चर्चा में आ गए थे। उनकी शादी की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। लेकिन अब कृष्णा मुखर्जी ने उनका समर्थन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, "दोस्तों, कोई भी शादी नहीं कर रहा है। मैं बस चीजें साफ कर रही हूं तो ये सब मत पोस्ट करो। भगवान के लिए उन्हें परेशान करना बंद करो।"​

मनोज कुमार के निधन से शोक में डूबीं अनीता राज
04 / 08

मनोज कुमार के निधन से शोक में डूबीं अनीता राज

​बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता राज ने मनोज कुमार के निधन पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने एक्टर को याद करते हुए लिखा, "लेजेंड हमारे बीच अब नहीं रहे। ओम शांति।"​

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी पर बोले अमर उपाध्याय
05 / 08

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी पर बोले अमर उपाध्याय

​अमर उपाध्याय से 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी के बारे में सवाल किया गया। इसपर एक्टर ने कहा कि मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। मैंने खबर तो देखी है, लेकिन मैं कुछ कह नहीं सकता हूं। एकता ने अभी तक मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया है।​

सीआईडी से खत्म होगा एसीपी प्रद्युमन का किस्सा
06 / 08

सीआईडी से खत्म होगा एसीपी प्रद्युमन का किस्सा

​'सीआईडी' ने टीवी की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में खबर आ रही है कि एसीपी प्रद्युमन की 'सीआईडी' में जल्द ही मौत हो जाएगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉम्ब ब्लास्ट दिखाया जाएगा, जिसमें एसीपी प्रद्युमन शिकार हो जाएंगे।​

दिशा पाटनी की बहन को मिला खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर
07 / 08

दिशा पाटनी की बहन को मिला 'खतरों के खिलाड़ी 15' का ऑफर

​'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अभी तक कई सितारों का नाम सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि प्रिंस नरुला के अलावा एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि वह इसका हिस्सा बनती हैं या नहीं, इसपर कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा जा सकता है।​

खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे प्रिंस नरुला
08 / 08

'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आएंगे प्रिंस नरुला

​'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं अब एक्टर प्रिंस नरुला का नाम रोहित शेट्टी के शो से जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है और दोनों के बीच शो को लेकर बातचीत भी जारी है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited