Top 7 TV Gossips: ईशा के नाम से पुकारे जाने पर भड़कीं एलिस, नायरा बनर्जी ने एल्विश को मुंह पर कह दिया छपरी

Top 7 TV Gossips 30 November, 2024: टीवी की दुनिया से रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ एलिस कौशिक ईशा के नाम से पुकारे जाने पर भड़क गईं। वहीं नायरा बनर्जी ने मुंह पर एल्विश यादव की बेज्जती कर दी।

30 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

30 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 30 November, 2024: टीवी की दुनिया से हमेशा ही बड़ी और चटपटी खबरें सुनने को मिलती हैं। चाहे वो किसी स्टार की निजी जिंदगी से जुड़ी हो या फिर किसी शो से जुड़ी हो। आज भी कई हैरान करने वाली बातें टीवी से सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ नायरा बनर्जी ने एल्विश यादव को मुंह पर छपरी कह दिया। वहीं दूसरी ओर ईशा के नाम से पुकारे जाने पर एलिस कौशिक बिफर पड़ीं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

रैंप वॉक के दौरान गिरीं सना सुल्तान खान
02 / 08

रैंप वॉक के दौरान गिरीं सना सुल्तान खान

सना सुल्तान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रैंप वॉक के दौरान गिर पड़ीं। लेकिन सना ने हिम्मत नहीं हारी और वापिस उठकर रैंप वॉक की।

आसिया काजी ने रचाई शादी
03 / 08

आसिया काजी ने रचाई शादी

'बंदिनी' और 'बालिका वधू' एक्ट्रेस आसिया काजी ने एक्टर गुलशन नैन के शादी रचाई है। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि दोनों ने करीब 8 साल तक एक-दूजे को डेट किया था।

ईशा के नाम से पुकारे जाने पर बिफर पड़ीं एलिस कौशिक
04 / 08

ईशा के नाम से पुकारे जाने पर बिफर पड़ीं एलिस कौशिक

एलिस कौशिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पैपराजी ईशा कहकर पुकारते हैं। इसपर एलिस कौशिक कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि आप किससे बात कर रही हो।

परिवार संग छुट्टियां मनाने निकलीं रुपाली गांगुली
05 / 08

परिवार संग छुट्टियां मनाने निकलीं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन के वर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ छुट्टियां मनाने निकली हैं। इसकी तस्वीरें खुद अश्विन के वर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अश्विन के वर्मा ने फोटोज शेयर कर लिखा, "परिवार के लिए वक्त।"

अक्षय खरोड़िया ने शादी के 3 साल बाद किया तलाक का ऐलान
06 / 08

अक्षय खरोड़िया ने शादी के 3 साल बाद किया तलाक का ऐलान

अक्षय खरोड़िया ने अपनी पत्नी दिव्या पुनेथा से अलग होने का फैसला किया है। इस बात का खुलासा खुद अक्षय ने किया है। अक्षय खरोड़िया का कहना है कि ये फैसला उनके लिए मुश्किल रहा है। लेकिन आगे चलकर वे अपनी बेटी की परवरिश साथ ही करेंगे।

नायरा बनर्जी ने किया एल्विश यादव को रोस्ट
07 / 08

नायरा बनर्जी ने किया एल्विश यादव को रोस्ट

नायरा बनर्जी ने एल्विश यादव को रोस्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने यू-ट्यूबर को कहा, "तुम्हारे तो नाम में ही एल लगे पड़े हैं और विष तो सबको पता है सांप में होता है। मेरे फॉलोअर्स की बात मत कर, सरकार को अगर अनपढ़ लोगों को देखना हो तो तेरे फॉलोअर्स देख लेंगे, सही आंकड़े मिल जाएंगे।" इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मुंह पर एल्विश यादव को छपरी तक कह दिया।और पढ़ें

ईशा के नाम से पुकारे जाने पर बिफर पड़ीं एलिस कौशिक
08 / 08

ईशा के नाम से पुकारे जाने पर बिफर पड़ीं एलिस कौशिक

एलिस कौशिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पैपराजी ईशा कहकर पुकारते हैं। इसपर एलिस कौशिक कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि आप किससे बात कर रही हो।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited