Top 7 TV Gossips: हिरासत में ली गईं एजाज खान की पत्नी, आयशा खान की मांग में सजा सिंदूर और गले में मंगलसूत्र

Top 7 TV Gossips 29 November, 2024: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा पड़ा है। जहां एक तरफ 'बिग बॉस' फेम एजाज खान की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं दूसरी ओर आयशा खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह सिंदूर और मंगलसूत्र पहने नजर आईं।

29 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

29 नवंबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 29 November, 2024: टीवी कहने के लिए छोटा पर्दा है, लेकिन आए दिन इंडस्ट्री से बड़ी और चटपटी खबरें सुनने को मिलती हैं। इसके स्टार्स और शोज हमेशा ही चर्चा में आ जाते हैं। ऐसा ही हाल आज भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ 'बिग बॉस' फेम एजाज खान की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं दूसरी ओर आशा नेगी की डेटिंग लाइफ का सच सामने आया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-और पढ़ें

इस हसीना की फेवरेट कंटेस्टेंट बनीं चुम दरांग
02 / 08

इस हसीना की फेवरेट कंटेस्टेंट बनीं चुम दरांग

'बिग बॉस 18' को लेकर टीवी स्टार्स लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस कीश्वर मर्चेंट ने तो ट्वीट कर ये जाहिर कर दिया है कि सीजन में उनका फेवरेट कौन है। वह कोई और नहीं बल्कि चुम दरांग हैं।

शहजादा धामी ने बिग बॉस 18 पर उठाए सवाल
03 / 08

शहजादा धामी ने बिग बॉस 18 पर उठाए सवाल

शहजादा धामी 'बिग बॉस 18' से बाहर आ चुके हैं, लेकिन लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शहजादा धामी ने अपने इंटरव्यू में जाहिर किया कि उन्हें उनका एविक्शन गलत लगा। शहजादा धामी ने इस बारे में कहा, "मुझे बाहर निकालना गलत था और इसकी उम्मीद भी नहीं की थी।"

आशा नेगी नहीं इस हसीना को डेट कर रहे हैं आर्यमन सेठ
04 / 08

आशा नेगी नहीं इस हसीना को डेट कर रहे हैं आर्यमन सेठ

आशा नेगी को लेकर अटकलें लग रही थीं कि वह आर्यमन सेठ को डेट कर रही हैं। दरअसल, साथ में उनकी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। लेकिन हाल ही में आर्यमन सेठ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह आशा नेगी नहीं बल्कि एक्ट्रेस काजल जैन को डेट कर रहे हैं।

मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं आयशा खान
05 / 08

मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं आयशा खान

आयशा खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर नजर आया। बता दें कि आयशा खान की ये फोटो उनके नए शो 'रफू' से जुड़ी है, जिसमें उनके पीछे उनके हीरो भी नजर आए।

हिरासत में ली गईं एजाज खान की पत्नी
06 / 08

हिरासत में ली गईं एजाज खान की पत्नी

'बिग बॉस' फेम एजाज खान पर मुसीबत आ पड़ी है। दरअसल, उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते गुरुवार को कस्टम विभाग ने एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला के घर छापेमारी की। इस दौरान उन्हें अलग-अलग तरह के ड्रग्स मिले।

शहनाज गिल ने दुनिया भुलाकर किया भांगड़ा
07 / 08

शहनाज गिल ने दुनिया भुलाकर किया भांगड़ा

शहनाज गिल ने हाल ही में वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में भांगड़ा करती नजर आईं। शहनाज गिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आजाओ भंगड़ा पाएं। बुर्रा।"

करण वी ग्रोवर की झोली में गिरा नया शो
08 / 08

करण वी ग्रोवर की झोली में गिरा नया शो

करण वी ग्रोवर 'उडारियां' के बाद रवि दुबे और सरगुन मेहता के एक और नए शो में नजर आने वाले हैं। करण वी ग्रोवर ड्रीमयाता के यू-ट्यूब चैनल पर आने वाले नए शो 'रफू' में मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। उनके साथ एक्ट्रेस आयशा खान भी इस शो में दिखाई देंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited