Top 7 TV Gossips: मुसीबत में फंस गईं धनश्री वर्मा, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की टूटी दोस्ती

Top 7 TV Gossips 23 August, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ धनश्री वर्मा मुसीबत में फंस गई हैं। वहीं दूसरी ओर अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की दोस्ती में दरार आ गई है।

23 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Stars Instagram Account

23 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 23 August, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। छोटे पर्दे के पॉपुलर स्टार्स से लेकर इसके शोज तक सुर्खियों में हैं। धनश्री वर्मा से लेकर समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार जैसे बहुत से सितारे लाइमलाइट में हैं। जहां एक तरफ धनश्री वर्मा बनकर किसी ने उनके दोस्तों और परिवार से फ्रॉड करने की कोशिश की है। वहीं दूसरी ओर अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की दोस्ती में दरार आ गई है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं।

बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगी खुशी दुबे
02 / 08
Image Credit : Stars Instagram Account

'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगी खुशी दुबे

​टीवी एक्ट्रेस खुशी दुबे 'बिग बॉस 19' में हिस्सा लेने वाली थीं। लेकिन ऐन मौके पर अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के कारण उन्हें शो से पीछने हटना पड़ा। वहीं अब खबर आ रही है कि खुशी दुबे बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 19' में कदम रखेंगी।​

जैद दरबार ने बर्थडे पर दिया गौहर खान को सरप्राइज
03 / 08
Image Credit : Stars Instagram Account

जैद दरबार ने बर्थडे पर दिया गौहर खान को सरप्राइज

​गौहर खान के जन्मदिन के खास मौके पर जैद दरबार ने उन्हें सरप्राइज दिया। उन्होंने गौहर खान का वीडियो भी साझा किया, जिसमें एक्ट्रेस की खुशी देखने लायक रही। जैद दरबार ने लिखा, "हर साल मैं सोचता हूं कि मैं इतना भाग्यशाली कैसे हो गया। मैं और भी ज्यादा आभारी हूं। आप केवल पत्नी नहीं, जेहान की अच्छी मां भी हैं और एक और की बनने वाली हैं। हर चीज का इतने प्यार से संतुलन करते हुए आपको देखकर मुझे आपको और सराहने का मन करता है।"​

मुसीबत में फंसी धनश्री वर्मा
04 / 08
Image Credit : Stars Instagram Account

मुसीबत में फंसी धनश्री वर्मा

​धनश्री वर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि कोई उनकी पहचान अपनाकर अपने करीबियों से जुड़ने की कोशिश कर रहा है। धनश्री वर्मा ने लिखा, "कोई मेरी पहचान अपनाकर मेरे दोस्तों, परिवार और कलीग से जुड़ने की कोशिश कर रहा है। किसी भी तरीके के संदिग्ध मैसेज्स, ईमेल और कॉल में मत उलझना जो मैं होने का दावा करे। मुझे नहीं मालूम कि उनके इरादे क्या हैं, लेकिन मैं सबको जानकारी देकर सुरक्षित रखना चाह रही हूं।"​

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में हुई इस एक्टर की एंट्री
05 / 08
Image Credit : Stars Instagram Account

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में हुई इस एक्टर की एंट्री

​'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अब तनिष महेंद्रू ने रणविजय के तौर पर एंट्री की है। ई-टाइम्स संग बातचीत के दौरान तनिष महेंद्रू ने कहा, "मैं टीवी इतिहास के इतने आइकॉनिक शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। रणविजय का किरदार अदा करना उत्साहित और मुश्किल है, क्योंकि वो एक बुरे इंसान से कहीं ज्यादा है।"​

ये रिश्ता क्या कहलाता है से राहुल शर्मा की छुट्टी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी
06 / 08
Image Credit : Stars Instagram Account

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से राहुल शर्मा की छुट्टी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी

​राजन शाही ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से राहुल शर्मा की छुट्टी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, "मेरी राहुल शर्मा से पहले ही बात हुई थी। मैंने उन्हें पहले ही बता दिया था कि उनका कैमियो 2 से 3 महीने के लिए होगा। वो बहुत कुश थे। लेकिन अब वह हमेशा डीकेपी का हिस्सा रहेंगे।"​

अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने किया एक-दूजे को अनफॉलो
07 / 08
Image Credit : Stars Instagram Account

अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने किया एक-दूजे को अनफॉलो

​'लाफ्टर शेफ्स 2' में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का भाईचारा देखने को मिला था। लेकिन अब दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक-दूजे को अनफॉलो कर दिया है। ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि ईशा और अभिषेक की बढ़ती नजदीकियों के कारण ऐसा हुआ है।​

सोनी सब के नए शो में नजर आएंगे मोहित मलिक और श्रेणु पारेख
08 / 08
Image Credit : Stars Instagram Account

सोनी सब के नए शो में नजर आएंगे मोहित मलिक और श्रेणु पारेख

​टीवी एक्टर मोहित मलिक और एक्ट्रेस श्रेणु पारिख जल्द ही 'गणेश कार्तिकेय' में नजर आने वाले हैं। उनका ये शो पहले सोनी टीवी पर आने वाला था। लेकिन अब यह सोनी सब पर 'वीर हनुमान' को रिप्लेस करेगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited