Top 7 TV Gossips: 'अनुपमा' के सेट पर अकड़ में घूमती हैं रुपाली गांगुली? KKK 15 पर गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी

Top 7 TV Gossips 22 April, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से पटा हुआ है। जहां एक तरफ शिवम खजुरिया ने 'अनुपमा' के सेट पर रुपाली गांगुली के बर्ताव का खुलासा किया है। वहीं दूसरी ओर 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए गौरव खन्ना ने चुप्पी तोड़ी है।

22 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

22 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 22 April, 2025: टीवी की दुनिया हर बार की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। गौरव खन्ना से लेकर रुपाली गांगुली और मुनव्वर फारूकी जैसे कई सितारे चर्चा का हिस्सा हैं। जहां एक तरफ गौरव खन्ना ने 'खतरों के खिलाड़ी 15' पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारूकी को लेकर खबर है कि वह 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ सकते हैं। इससे इतर एक्टर शिवम खजुरिया ने 'अनुपमा' के सेट पर रुपाली गांगुली के बर्ताव के सिलसिले में बताया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

डोरी 2 में होगी अमर उपाध्याय की वापसी
02 / 08

'डोरी 2' में होगी अमर उपाध्याय की वापसी

'डोरी 2' की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए एक्टर अमर उपाध्याय की वापसी होने वाली है। हालांकि इस बार भी उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं होगा। लेकिन उनकी वापसी कहानी को ट्विस्ट दे सकती है।

लाफ्टर शेफ 2 में दिखेंगे मुनव्वर फारूकी
03 / 08

'लाफ्टर शेफ 2' में दिखेंगे मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ सकते हैं। बता दें कि वह पहले भी लाफ्टर शेफ का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं उनके अलावा रजत दलाल की एंट्री की भी खबर आई थी।

तेनाली रामा में हुई रोमिल चौधरी की एंट्री
04 / 08

तेनाली रामा में हुई रोमिल चौधरी की एंट्री

'तेनाली रामा' सीरियल में नए ट्विस्ट और टर्न्स लाने के लिए 'बिग बॉस 12' फेम रोमिल चौधरी की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है कि वह शो में राजा का किरदार अदा करेंगे।

अनुपमा के सेट पर अकड़ में घूमती हैं रुपाली गांगुली
05 / 08

'अनुपमा' के सेट पर अकड़ में घूमती हैं रुपाली गांगुली

'अनुपमा' स्टार शिवम खजुरिया ने हाल ही में टेली टॉक संग इंटरव्यू में रुपाली गांगुली के बर्ताव के बारे में बताया। दरअसल, उन्हें लेकर खबर है कि वह सेट पर सही बर्ताव नहीं करती हैं और अकड़ में रहती हैं। इसपर शिवम ने कहा कि मुझे ऐसा कभी भी महसूस नहीं हुआ और न ही सेट पर कुछ भी ऐसा है।

गौरव खन्ना ने खतरों के खिलाड़ी 15 पर तोड़ी चुप्पी
06 / 08

गौरव खन्ना ने 'खतरों के खिलाड़ी 15' पर तोड़ी चुप्पी

गौरव खन्ना से पिंकविला संग इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 15' ऑफर हुआ था। इसपर एक्टर ने हां में जवाब दिया। वहीं जब उनसे शो का हिस्सा बनने के बारे में सवाल हुआ तो उन्होंने हंसकर इस सवाल को टाल दिया।

पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचीं चारू असोपा
07 / 08

पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचीं चारू असोपा

चारू असोपा हाल ही में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची हैं। चारू असोपा ने इससे जुड़ी अपनी फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वह सिर पर चुन्नी ओढ़े और माथे पर तिलक लगाए नजर आईं।

एक्स-पति संग विवाद की खबरों के बीच चारू असोपा ने शेयर कीं तस्वीरें
08 / 08

एक्स-पति संग विवाद की खबरों के बीच चारू असोपा ने शेयर कीं तस्वीरें

चारू असोपा ने एक्स-पति राजीव सेन संग तकरार की खबरों के बीच कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी मम्मी और बेटी संग नजर आईं। चारू असोपा ने कैप्शन में लिखा, "एक फ्रेम में तीन पीढ़ियां।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited