Top 7 TV Gossips: फराह खान को इस BB 18 कंटेस्टेंट ने कहा 'छपरी', असल में एक-दूजे को दिल दे बैठे समर और डिंपी!
Top 7 TV Gossips 21 February 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ 'बिग बॉस 18' फेम तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फराह खान को छपरी कहा है। वहीं दूसरी ओर निशी सक्सेना और सागर पारेख को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वे सच में एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।

21 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 21 February 2025: टीवी की दुनिया रोज ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज फराह खान से लेकर चुम दरांग और हर्षद चोपड़ा जैसे कई टीवी सितारे चर्चा में आ गए हैं। जहां एक तरफ तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फराह खान को 'छपरी' कहा है। वहीं दूसरी ओर राजन शाही ने अपने और हर्षद चोपड़ा के मन-मुटाव पर चुप्पी तोड़ी है। इन सबसे इतर 'अनुपमा' के निशी सक्सेना और सागर पारेख को लेकर अटकलें लग रही हैं कि वे एक-दूजे को सच में डेट कर रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज की 7 बड़ी खबरों पर-

'तुम से तुम तक' की कास्टिंग हुई फाइनल
'तुम से तुम तक' में पहले जहां आशीष चौधरी और निहारिका चौकसे का नाम सामने आया था तो वहीं बाद में करण सिंह ग्रोवर और हेली शाह का नाम सामने आया। लेकिन अब बताया जा रहा है कि शो के लिए करण सिंह ग्रोवर और निहारिका चौकसे के नाम पर मेकर्स ने मुहर लगा दी है।

'गुम है किसी के प्यार में' को मिला नया टाइम स्लॉट
'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर खबर है कि इसे नया टाइम स्लॉट दिया जा रहा है। दरअसल, 10 मार्च तक 'माटी से बंधी डोर' पर ताला लगा दिया जाएगा, जिसके बाद 'गुम है किसी के प्यार में' रात के 7.30 बजे टेलीकास्ट होगा।

हर्षद चोपड़ा संग मन-मुटाव पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी
राजन शाही ने सिद्दार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में ये जाहिर किया है कि हर्षद चोपड़ा के साथ उनके थोड़े मन-मुटाव थे। राजन शाही ने कहा कि हर्षद बहुत ही प्रोफेशनल एक्टर हैं और उनकी ये बात उन्हें पसंद भी है। लेकिन एक्टर के साथ उनका क्रिएटिव डिफ्रेंस था। राजन शाही ने कहा, "हर्षद ओवर पैशनेट हैं, जिससे कई बार परेशानियां हो जाती हैं, क्योंकि दूसरों के लिए भी जगह होना जरूरी है।"

चुम दरांग ने खरीदा अपना नया घर
'बिग बॉस 18' फेम चुम दरांग ने अपना नया घर खरीदा है। इस बात की जानकारी खुद करण वीर मेहरा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी है। करण वीर मेहरा ने केक की फोटो शेयर कर चुम को बधाइयां दीं और कैप्शन में लिखा, "नया घर।"

फराह खान पर भड़के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फराह खान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा था कि छपरियों का पसंदीदा त्यौहार होली है। इसपर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा, "फराह खान ने जो बयान दिया है कि होली छपरियों का त्यौहार है। मुझे लगता है कि भारतीय संस्कृति और त्यौहारों को निशाना बनाना इन छपरियों का काम बन गया है। फराह जी सबसे बड़ी छपरी तो आप हैं। होली हम सदियों से मना रहे हैं, लेकिन आप जैसे छपरी आकर इसे बदनाम करते हैं। आपको भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए।"

दिल्ली के लिए फिर रवाना हुए गुरुचरण सिंह
गुरुचरण सिंह यानी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मिस्टर सोढ़ी एक बार फिर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान पैपराजियों से बातचीत की और कहा, "दिल्ली जा रहा हूं, मम्मी-पापा से मिलने। वो बहुत मिस कर रहे हैं मुझे।"

निशी सक्सेना और सागर पारेख ने डेटिंग की खबरों पर लगाई मुहर
'अनुपमा' में पति-पत्नी का रोल अदा कर चुके निशी सक्सेना और सागर पारेख अक्सर एक साथ नजर आते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा दिखाई दिया, "नखरे उठाने वाला चाहिए था। पलकों पर बैठाने वाला मिल गया।" इस बात को लेकर अटकलें लगने लगी हैं कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।

आलू-पूड़ी खाने का है मन, तो फरीदाबाद के इस स्टॉल को बनाया अपनी अगली डेस्टिनेशन, मिलेगा घर जैसा स्वाद

कौन हैं दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले थारिंदु रथनायके, पहले ही दिन बांग्लादेश के पसीने छुड़ाए

बिना पकाए कभी न खाएं ये 4 सब्जियां, सेहत के लिए करती हैं जहर का काम, खाने से पहले सौ बार सोचें

ऊंट वेजिटेरियन होता है या नॉन वेजिटेरियन, बड़े-बड़े जानकार भी नहीं जानते होंगे सही जवाब

फ्लाईओवर और ओवरब्रिज में आखिर क्या है अंतर, 99 % लोग नहीं जानते होंगे ये सच्चाई

VIDEO: दिल्ली की इस जगह का दीवाना हुआ ये अमेरिकी कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शरीर के लिए कितना जरूरी है कोलेस्ट्रॉल और कब हो जाता है जानलेवा? विस्तार से जान लें सेहत से जुड़ी ये बात

ICC Rankings: भारत की स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में 6 साल बाद फिर किया कमाल

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में हुईं चित्रांगदा सिंह की एंट्री, बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आएगी जोड़ी

Uttarakhand helicopter crash: घाटी के दुर्गम इलाकों में नहीं है adc और imd के सर्वर, उत्तराखंड के सरकारी अधिकारी ने कही यह बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited