Top 7 TV Gossips: तो इसलिए मन्नारा के पिता के अंतिम संस्कार में नहीं आईं परिणीति, 'जादू तेरी नजर' पर लगेगा ताला

Top 7 TV Gossips 20 June, 2025: टीवी का गलियारा हमेशा की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ परिणीति चोपड़ा ने हिंट दिया है कि वह मन्नारा के पिता के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं दिखाई दीं। वहीं दूसरी ओर स्टार प्लस के एक और शो 'जादू तेरी नजर' पर ताला लगने जा रहा है।

20 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

20 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 20 June, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। मन्नारा चोपड़ा से लेकर पारस कलनावत और करण वीर मेहरा जैसे कई स्टार्स आज चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ परिणीति चोपड़ा ने फोटो शेयर कर हिंट दिया है कि वह मन्नारा चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं आईं। वहीं दूसरी ओर स्टार प्लस के चर्चित शो 'जादू तेरी नजर' पर ताला लगने की खबर सामने आ रही है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी इन 7 बड़ी खबरों पर-

अनुपमा के बाद पारस कलनावत ने किया था मुश्किल वक्त से सामना
02 / 08

'अनुपमा' के बाद पारस कलनावत ने किया था मुश्किल वक्त से सामना

​'अनुपमा' से पारस कलनावत को अचानक बाहर कर दिया गया था। ऐसे में पारस को मुश्किल वक्त का सामना भी करना पड़ा। लेकिन पारस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे हमेशा से ये लगता है कि अगर आप सच का साथ दोगे और ईमानदार रहोगे तो ब्रह्मांड आपका समर्थन करेगा। ये मेरे साथ भी हुआ। मुझे बहुत से लोगों ने कहा कि मैं रिस्क ले रहा हूं और चीजें शायद काम न आएं। लेकिन मैंने उन्हें कहा कि उनकी कहानी मेरी नहीं है। मेरा रास्ता अलग है।"​

तो इसलिए करण कुंद्रा के साथ किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिख रहीं तेजस्वी प्रकाश
03 / 08

तो इसलिए करण कुंद्रा के साथ किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिख रहीं तेजस्वी प्रकाश

​तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को साथ में देखना लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन वे बीते लंबे वक्त से किसी भी प्रोजेक्ट में साथ नजर नहीं आए हैं। इसपर तेजस्वी प्रकाश ने कहा, "मुझे लगता है कि लोग हमें साथ में देखना चाहते हैं। लेकिन हम थोड़ा महंगे हैं।"​

तो इसलिए मन्नारा चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार में नहीं दिखीं परिणीति चोपड़ा
04 / 08

तो इसलिए मन्नारा चोपड़ा के पिता के अंतिम संस्कार में नहीं दिखीं परिणीति चोपड़ा

​मन्नारा चोपड़ा के पिता का 16 जून की रात निधन हो गया। वहीं 18 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ। लेकिन इसमें परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा नजर नहीं आईं। बीते दिन परिणीति ने फोटो साझा किया, जिससे पता चला कि वह अपने फूफा जी के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं आई थीं। परिणीति चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी के मुताबिक, वह इस वक्त लंदन में हैं।​

कुमकुम भाग्य पर मंडराए संकट के बादल
05 / 08

'कुमकुम भाग्य' पर मंडराए संकट के बादल?

​'कुमकुम भाग्य' को बीते सप्ताह अब तक की सबसे खराब टीआरपी मिली है जो कि 0.5 है। ऐसे में 'कुमकुम भाग्य' पर भी ताला लगने जैसे संकट छा गए हैं। बता दें कि पहले भी शो के बंद होने की खबरें सामने आई थीं।​

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सना मकबूल ने पहली बार किया एयर इंडिया से सफर
06 / 08

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सना मकबूल ने पहली बार किया एयर इंडिया से सफर

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद सना मकबूल ने पहली बार एयर इंडिया से सफर किया। उन्होंने अपनी फोटो भी साझा की और कैप्शन में लिखा, "हम आपके साथ हैं एयर इंडिया।"​

सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर आमिर खान से मिले करण वीर मेहरा
07 / 08

'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग पर आमिर खान से मिले करण वीर मेहरा

​करण वीर मेहरा ने 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान से मुलाकात की। उन्होंने आमिर खान से पूछा कि आपने मुझे पहचाना? वहीं वीडियो शेयर करते हुए भी करण वीर मेहरा ने कैप्शन में लिखा, "आपको क्या लगता है कि इन्हें मैं याद हूं या फिर ये यूं ही सादगी दिखा रहे हैं?"​

जादू तेरी नजर पर लगेगा ताला
08 / 08

'जादू तेरी नजर' पर लगेगा ताला

​जैन इबाद खान और खुशी दुबे स्टारर 'जादू तेरी नजर' पर ताला लगने वाला है। बताया जा रहा है कि शो अगले सप्ताह तक बंद हो जाएगा। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited