Top 7 TV Gossips: 'पति-पत्नी और पंगा' के लिए हिना-रॉकी ने की शादी! पहले एपिसोड से छप्परफाड़ TRP ले गई तुलसी

Top 7 TV Gossips 2 August, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज का हाल भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। जहां हिना खान ने रॉकी जायसवाल संग शादी में हुई देरी का सच बताया है। तो वहीं अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय ने फैंस को तगड़ा सरप्राइज दिया है।

2 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Instagram

2 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 2 August, 2025: टीवी का गलियारा हमेशा ही बड़ी खबरों से भरा रहता है। आए दिन टीवी के पॉपुलर स्टार्स या फिर इसके शोज चर्चा में नजर आते हैं। जहां एक तरफ आज हिना खान ने अपने और रॉकी जायसवाल की शादी में हुई देरी से पर्दा हटाया है। वहीं दूसरी ओर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले एपिसोड को जबरदस्त टीआरपी हासिल हुई है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

अंकिता लोखंडे की हाउसहेल्प की बेटी हुई गुमशुदा
02 / 08
Image Credit : Instagram

अंकिता लोखंडे की हाउसहेल्प की बेटी हुई गुमशुदा

​अंकिता लोखंडे ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी हाउसहेल्प की बेटी और उसकी सहेली पिछले एक दिन से गुमशुदा है। उन्होंने मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है, साथ ही बच्चियों की तस्वीरें साझा कर फैंस से भी गुहार लगाई है। (फोटो क्रेडिट- अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम)​

समृद्धि शुक्ला ने लगाया बोल्डनेस का तड़का
03 / 08
Image Credit : Instagram

समृद्धि शुक्ला ने लगाया बोल्डनेस का तड़का

​समृद्धि शुक्ला ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह शॉर्ट ड्रेस पहन पोज देती नजर आईं। समृद्धि शुक्ला की बोल्डनेस देख अद्रिजा रॉय सहित कई टीवी स्टार्स ने भी रिएक्शन दिया है। (फोटो क्रेडिट- समृद्धि शुक्ला इंस्टाग्राम)​

एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय म्यूजिक वीडियो में दिखेंगे साथ
04 / 08
Image Credit : Instagram

एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय म्यूजिक वीडियो में दिखेंगे साथ

​अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय जल्द ही म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं, जिससे जुड़ा पोस्टर रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर में अभिषेक कुमार ईशा मालवीय को किस करते दिखाई दिये। गाने का नाम है 'नी तू बार-बार', जिसके लिए फैंस की एक्साइटमेंट अभी से ही सातवें आसमान पर है। (फोटो क्रेडिट- अभिषेक कुमार इंस्टाग्राम)​

पति-पत्नी और पंगा के लिए हिना खान और रॉकी जायसवाल ने की शादी
05 / 08
Image Credit : Instagram

'पति-पत्नी और पंगा' के लिए हिना खान और रॉकी जायसवाल ने की शादी

​रॉकी जायसवाल और हिना खान से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने 'पति-पत्नी और पंगा' के लिए शादी की। इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि हम शादी पिछले साल करने वाले थे, लेकिन मेरी बीमारी की वजह से देर हो गई। जब हमें ऑफर आया तो मेरा पहला सवाल यही था कि हमारी शादी नहीं हुई है। इसपर मेकर्स ने कहा कि आप लोग सगाई या कुछ कर सकते हैं। लेकिन हिना ने बताया कि हमें बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के तौर पर शो के लिए लॉक किया गया था। हमारी शादी और शो बिल्कुल इत्तेफाक है। (फोटो क्रेडिट- हिना खान रॉकी जायसवाल इंस्टाग्राम)​

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पहले एपिसोड को मिली धाकड़ TRP
06 / 08
Image Credit : Instagram

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले एपिसोड को मिली धाकड़ TRP

​स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने टीवी की दुनिया में कदम रखते ही धमाल मचा दिया है। शो के पहले एपिसोड को 2.9 टीआरपी मिली है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई है। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले सप्ताह स्मृति ईरानी का शो टीआरपी में कैसा परफॉर्म करता है। (फोटो क्रेडिट- स्टार प्लस इंस्टाग्राम​

सोनाली बेंद्रे ने हिना खान की तारीफों के बांधे पुल
07 / 08
Image Credit : Instagram

सोनाली बेंद्रे ने हिना खान की तारीफों के बांधे पुल

​सोनाली बेंद्रे ने टेली टॉक/टाइम्स नाउ संग बातचीत के दौरान हिना खान को योद्धा कहा। सोनाली बेंद्रे ने इस बारे में कहा, 'वो बहुत ही मजबूत महिला है। लेकिन मैं ये भी कहूंगी कि हर मजबूत इंसान के पीछे उसका एक सपोर्ट सिस्टम होता है और यहां रॉकी उसके लिए सपोर्ट है। जिस तरह से वो हिना के साथ खड़ा होता है, वो खूबसूरत है और मेरे लिए यही रिश्ते की ताकत है।' (फोटो क्रेडिट- सोनाली बेंद्रे इंस्टाग्राम)​

तलाक की अफवाहों के कारण युविका चौधरी और प्रिंस नरुला के बीच बढ़ गई थी गलतफहमी
08 / 08
Image Credit : Instagram

तलाक की अफवाहों के कारण युविका चौधरी और प्रिंस नरुला के बीच बढ़ गई थी गलतफहमी

​युविका चौधरी ने हाल ही में पिंकविला संग बातचीत के दौरान बताया कि कैसे उनके और प्रिंस नरुला के तलाक की खबरों ने उनके रिश्ते पर असर किया था। युविका चौधरी ने कहा, "ट्रोलिंग की वजह से गलतफहमियां बढ़ गई थीं। लेकिन मुझे मालूम था कि ये केवल एक दौर है और ये क्यों हो रहा है।" (फोटो क्रेडिट- प्रिंस नरुला इंस्टाग्राम)​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited