Top 7 TV Gossips: 'लाफ्टर शेफ 2' की TRP बढ़ाएंगे सलमान खान, हर्षद-शिवांगी के शो में हुई इस एक्टर की एंट्री
Top 7 TV Gossips 18 March 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ 'लाफ्टर शेफ 2' में सलमान खान की एंट्री होगी। तो वहीं हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' में एक टीवी एक्टर ने कदम रखा है।

18 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 18 March 2025: टीवी से रोज की तरह आज भी बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी के साथ-साथ अदिति शर्मा और ईशा मालवीय जैसे कई सितारे आज सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां ईशा मालवीय अपने इफ्तार वीडियो के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं तो वहीं हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' में एक और कलाकार की एंट्री हुई है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

विज्ञापन एजेंसी द्वारा हुई धोखाधड़ी पर कुशाल टंडन ने दिया रिएक्शन
कुशाल टंडन सहित टीवी के करीब 25 कलाकारों के साथ विज्ञापन एजेंसी ने धोखाधड़ी की। उन्होंने कलाकारों से एनर्जी ड्रिंक का विज्ञापन तो करवा लिया, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं किया। इस मामले पर अब कुशाल टंडन का रिएक्शन आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा, "अब इन्हें सीख मिलेगी।"

अभिनीत कौशिक को कोर्ट में घसीटेंगी अदिति शर्मा
अदिति शर्मा ने हाल ही में अभिनीत कौशिक के बारे में बात करते हुए कहा कि अभी मैं कुछ बोलूंगी, फिर वो जवाब देंगे, तो मैं ये नहीं करना चाहती। मैं गंदगी नहीं मचाना चाहती। अदिति शर्मा ने आगे कहा कि ये मामला कोर्ट में जाएगा और वहीं सुलझेगा।

टीवी पर वापसी करेंगे किंशुक वैद्य
'शका लका बुम बुम' एक्टर किंशुक वैद्य टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। वह दंगल टीवी के अपकमिंग शो 'ऐ दिल जी ले जरा' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस शो में एक्ट्रेस ऋचा राठौड़ भी उनके साथ नजर आएंगी।

बेटियों संग पूल में एंजॉय करते दिखे देबिना-गुरमीत
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी परिवार संग वक्त बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में देबिना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर लोनावला ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुरमीत चौधरी और अपनी दोनों बेटियों के साथ पूल में एंजॉय करती नजर आईं।

'लाफ्टर शेफ 2' में एंट्री करेंगे सलमान खान
'लाफ्टर शेफ 2' में जल्द ही सलमान खान कदम रखते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि वह शो में अपनी अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' के प्रमोशन के लिए शिरकत करेंगे। सलमान खान को शो में देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं।

'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' में हुई इस एक्टर की एंट्री
शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा जल्द ही 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। शो में हाल ही में एक्टर पंकज भाटिया की एंट्री हुई है, जो सीरियल में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

ट्रोल्स के हत्थे चढ़ीं ईशा मालवीय
ईशा मालवीय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इफ्तारी के दौरान ताहिर शब्बीर उनसे पूछते दिखे कि क्या वो 16 साल की हैं? इसपर ईशा मालवीय ने हंसते हुए कहा, "अरे प्लीज यार, मैं 21 साल की हूं।" ईशा मालवीय का वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, "21? 31 से कम नहीं लगती ये।" दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "अरे यार, ये तो पांच साल की है, बहुत क्यूट..., बच्ची, भक्क।"

जसप्रीत बुमराह ने IPL में रचा इतिहास, मलिंगा भी छूटे पीछे

सूर्या ने एक तीर से लगाया दो निशाना, किंग कोहली को छोड़ दिया पीछे

टाइटेनिक के यात्री के खत में ऐसा क्या कि कीमत लग गई 3 करोड़ से ज्यादा; खरीददार को भी कोई नहीं जानता

क्रिकेटर से नेता बने खिलाड़ी ने कहा, ये टीम नहीं जीत पाएगी आईपीएल

वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का खान हैं ये देसी फूड, अंडा चिकन मटन को भी करते हैं फेल, फौलाद बना देंगे शरीर

Explainer: हेल्दी Workplace के लिए क्यों जरूरी कर्मचारी की सेहत और सुरक्षा, जानें वर्कप्लेस पर किन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हैं लोग

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले पूर्व हेड कोच ने बुमराह को लेकर दी बड़ी चेतावनी

एक साल से फरार आयकर विभाग का कर्मचारी जबरन वसूली के मामले में हुआ गिरफ्तार

डीडवाना : कार में आग, जिंदा जलकर शख्स की मौत; कैसे हुआ हादसा?

DC vs RCB Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, दिल्ली और बेंगलुरू का मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited