Top 7 TV Gossips: अंकिता लोखंडे के खिलाफ दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा, फराह खान ने चूमे गौरव खन्ना के हाथ

Top 7 TV Gossips 18 February, 2025: टीवी की दुनिया आज कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ अंकिता लोखंडे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं दूसरी ओर गौरव खन्ना के हाथों पर फराह खान ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में किस किया।

18 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

18 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 18 February, 2025: टीवी की दुनिया रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरी हुई है। आज अंकिता लोखंडे से लेकर गौरव खन्ना और अभिषेक कुमार जैसे कई टीवी सितारे सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक तरफ रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में फराह खान ने गौरव खन्ना के हाथ चूम लिये हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी उन खबरों पर-

इस शख्स ने कर दी थी बिग बॉस 18 में करण वीर मेहरा की जीत की भविष्यवाणी
02 / 08

इस शख्स ने कर दी थी 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा की जीत की भविष्यवाणी

करण वीर मेहरा की 'बिग बॉस 18' में जीत की भविष्यवाणी अभिषेक मल्हान पहले ही कर चुके थे। उन्होंने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि मैंने अपने एक दोस्त से पहले ही कह दिया था कि करण वीर मेहरा शो जीतने वाले हैं और वो खुद भी करण के काफी क्लोज है। जब करण जीता तो उसने मुझसे पूछा, "तुम्हें कैसे पता था।"

बुरे वक्त से गुजर रहे हैं अभिषेक कुमार
03 / 08

बुरे वक्त से गुजर रहे हैं अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार ने हाल ही में पैपराजियों से बात करते हुए बताया कि उनके साथ चीजें बहुत गलत हो रही हैं। अभिषेक कुमार ने इस बारे में कहा, "मेरे साथ बहुत बुरा हो रहा है। कल मेरे एयरपॉड्स खो गए, आज मेरा फोन कार में ही रह गया। फिर गाड़ी पंक्चर हो गई। कल मेरी फ्लाइट मिस हो गई।" उनकी इस बात पर पैपराजियों ने समझाया कि जरूर उनके साथ कुछ अच्छा होने वाला है।

महाकुंभ पहुंच कृष्णा मुखर्जी ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी
04 / 08

महाकुंभ पहुंच कृष्णा मुखर्जी ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी

कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाती नजर आईं। फोटोज में एक्ट्रेस सूर्य भगवान को नमन करती हुई भी दिखाई दीं।

लंदन में परिवार संग एंजॉय कर रही हैं निया शर्मा
05 / 08

लंदन में परिवार संग एंजॉय कर रही हैं निया शर्मा

निया शर्मा ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लंदन में परिवार संग एंजॉय करती दिखाई दीं। फोटोज में निया शर्मा के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई।

लग्जरी कार छोड़ ऑटो रिक्शा में सफर करती दिखीं रुपाली गांगुली
06 / 08

लग्जरी कार छोड़ ऑटो रिक्शा में सफर करती दिखीं रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऑटो रिक्शा की सवारी करती नजर आईं। हालांकि इस दौरान भी रुपाली गांगुली के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई।

अंकिता लोखंडे के खिलाफ दर्ज हुआ मानहानि का केस
07 / 08

अंकिता लोखंडे के खिलाफ दर्ज हुआ मानहानि का केस

रोजलिन खान ने 'चीप' कहने के लिए अंकिता लोखंडे के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है। एक्ट्रेस ने अंकिता के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें उन्हें दो साल की सजा भी हो सकती है।

फराह खान ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में चूमे गौरव खन्ना के हाथ
08 / 08

फराह खान ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में चूमे गौरव खन्ना के हाथ

'अनुपमा' एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों अपनी कुकिंग स्किल्स 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में दिखा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने रणवीर ब्रार, विकास खन्ना और फराह खान के सामने एक डिश पेश की, जिसमें उन्होंने होली का उत्साह दिखाने की कोशिश की। गौरव खन्ना की डिश देख जहां रणवीर ब्रार इंप्रेस हो गए तो वहीं फराह खान ने उनके हाथ चूम लिये और डिश को अनबीटेबल बताया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited