Top 7 TV Gossips: 'अनुपमा' में होगी वनराज की वापसी? फिर पिता बनने वाले हैं BB 17 फेम अरुण महाशेट्टी

Top 7 TV Gossips 17 June, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ 'बिग बॉस 17' फेम अरुण महाशेट्टी ने बताया कि वह दोबारा पिता बनने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर 'लाफ्टर शेफ 2' के ग्रैंड फिनाले में एक साथ कई स्टार्स की एंट्री हो सकती है।

17 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

17 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 17 June, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज भी टीवी से जुड़ी कई बड़ी खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ 'बिग बॉस 17' फेम अरुण माशेट्टी पिता बनने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर 'अनुपमा' में वापसी पर सुधांशु पांडे ने चुप्पी तोड़ी है। इससे इतर 'लाफ्टर शेफ 2' का ग्रैंड फिनाले आयोजित होने वाला है, जिसमें एक साथ कई स्टार्स की एंट्री होने वाली है। तो चलिए एक नजर डालते हैं 17 जून से जुड़ी खबरों पर-

अनुपमा में वापसी की बात पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी
02 / 08

'अनुपमा' में वापसी की बात पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी

​सुधांशु पांडे को लेकर अक्सर अटकलें लगती हैं कि वह 'अनुपमा' में वापसी कर सकते हैं। लेकिन हाल ही में दिये इंटरव्यू में सुधांशु ने इस सिलसिले में कहा, "बहुत से लोगों को लगता है कि मैं शो में वापसी करूंगा, क्योंकि वे कैरेक्टर से थोड़ा ज्यादा जुड़े हुए हैं। जब भी मैं कोई पोस्ट शेयर करता हूं तो उसपर 50 कमेंट तो वनराज के बारे में होते हैं।"​

बिग बॉस 19 के लिए सामने आए ये दो नए नाम
03 / 08

'बिग बॉस 19' के लिए सामने आए ये दो नए नाम

​'बिग बॉस 19' टीवी पर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है। सलमान खान के शो को लेकर खबर है कि ये जुलाई की शुरुआत में टीवी पर दस्तक दे सकता है। वहीं अब शो से दो नए नाम जुड़े हैं, जिसमें 'स्प्लिट्सविला विजेता' सौंदस मोफकीर और 'खतरों के खिलाड़ी 13' के विजेता डीनो जेम्स शामिल हैं।​

एक बार फिर एक्स ईशा मालवीय से होगा अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का सामना
04 / 08

एक बार फिर एक्स ईशा मालवीय से होगा अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का सामना

​ईशा मालवीय का सामना एक बार फिर उनके एक्स बॉयफ्रेंड्स समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के साथ एक रियलिटी शो में हो सकता है। बताया जा रहा है कि ईशा मालवीय 'लाफ्टर शेफ 2' में स्पेशल अपियरेंस के तौर पर नजर आ सकती हैं।​

लाफ्टर शेफ 2 में नजर आएंगी दिव्यांका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या
05 / 08

'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आएंगी दिव्यांका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या

​'लाफ्टर शेफ 2' धीरे-धीरे अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो को लेकर हाल ही में खबर आ रही है कि एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या ग्रैंड फिनाले पर 'लाफ्टर शेफ 2' का हिस्सा बनेंगे।​

शिरीन मिर्जा ने बेटे के नाम से उठाया पर्दा
06 / 08

शिरीन मिर्जा ने बेटे के नाम से उठाया पर्दा

​'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा और हसन सरताज कुछ दिनों पहले ही मम्मी-पापा बने हैं। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था, जिसके नाम से भी अब उन्होंने पर्दा उठा दिया है। शिरीन मिर्जा ने अपने बेटे का नाम हमजा रखा है। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "एक नाम जो हमारे प्यार को थामता है, हमारी उम्मीद और हमारा सबकुछ। दुनिया में आपका स्वागत है, हमजा सरताज।"​

सीसमॉइड फुट इंजरी से जूझ रही हैं डोनल बिष्ट
07 / 08

सीसमॉइड फुट इंजरी से जूझ रही हैं डोनल बिष्ट

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह सीसमॉइड फुट इंजरी से जूझ रही हैं। उन्होंने इस बारे में कैप्शन में लिखा, "पिछले 1.5 साल से मैं पैर की चोट से गुजर रही हूं, जिसे सीसमॉइटिस कहते हैं। ये बहुत तकलीफदेह होता है, लेकिन मुझे लगा कि मैं ठीक हो जाऊंगी। लेकिन इसे ठीक होने में जरूरत से ज्यादा वक्त लग गए।"​

अरुण महाशेट्टी दूसरी बार बनने वाले हैं पिता
08 / 08

अरुण महाशेट्टी दूसरी बार बनने वाले हैं पिता

​'बिग बॉस 17' फेम अरुण महाशेट्टी के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजने वाली है। उन्होंने और उनकी पत्नी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने फैंस को गुड न्यूज दी। अरुण ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "हर चीज के लिए शुक्र है अल्लाह। कब दो से तीन और तीन से चार हो गए।"​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited