Top 7 TV Gossips: 'अनुपमा' की एक्ट्रेस के घर हुई मौत, सगाई के बाद अविका गोर ने बताया शादी का प्लान

Top 7 TV Gossips 13 June, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ 'अनुपमा' की एक एक्ट्रेस के घर मौत ने दस्तक दी है। वहीं दूसरी ओर अविका गोर ने अपनी और मिलिंद की सगाई से पर्दा उठाया है।

13 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

13 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 13 June, 2025: टीवी सीरियल्स के साथ-साथ इंडस्ट्री के कलाकार भी लोगों के दिलों-दिमाग पर छाए रहते हैं और अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में जानना आखिर कौन नहीं पसंद करता है। इसलिए आज हम आपके लिए टीवी से जुड़ी कई बड़ी खबरें लेकर आए हैं जो इसके शोज और चर्चित सितारों से जुड़ी हुई है। अविका गोर से लेकर हिना खान जैसे कई स्टार्स आज चर्चा का विषय बने हुए हैं। जहां एक तरफ हिना खान 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ सकती हैं तो वहीं अविका गोर ने अपनी शादी से जुड़ा नया अपडेट दिया है।

अनेरी वजानी की दादी मां का हुआ निधन
02 / 08

अनेरी वजानी की दादी मां का हुआ निधन

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनेरी वजानी की दादी निर्मला वजानी का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। एक्ट्रेस की पोस्ट के मुताबिक, अनेरी वजानी की दादी ने 12 जून को आखिरी सांस ली थी।​

अहमदाबाद विमान हादसे में प्रतीक्षा होनमुखे की दोस्त का हुआ निधन
03 / 08

अहमदाबाद विमान हादसे में प्रतीक्षा होनमुखे की दोस्त का हुआ निधन

​अहमदाबाद विमान हादसे में प्रतीक्षा होनमुखे की दोस्त का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने उनसे जुड़ी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा, "आरआईपी सई। तुम्हें खूब याद किया जाएगा। इस बात को याद कर दिल टूट रहा है कि मैं तुम्हारे मुंह से फिर कभी 'बेबी' नहीं सुन पाऊंगी।"​

सना मकबूल ने मनाया अपना जन्मदिन
04 / 08

सना मकबूल ने मनाया अपना जन्मदिन

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर स्टार्स तक सना को खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। सना खान ने हाल ही में हाथ में केक लेकर अपनी फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनकी खुशी देखने लायक रही।​

एयर इंडिया विमान हादसे से सदमे में हैं भारती सिंह
05 / 08

एयर इंडिया विमान हादसे से सदमे में हैं भारती सिंह

​भारती सिंह ने हाल ही में पैपराजियों से बात करते हुए अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर शोक जाहिर किया। उन्होंने अपना डर जाहिर करते हुए कहा, "मुझे बहुत ज्यादा बुरा लग रहा है। मैं पहले ही फ्लाइट्स से डरती थी और अब इस खबर को सुनने के बाद मुझे और डर लग रहा है। ईमानदारी से बताऊं तो जो हादसा हुआ है, उसके बाद मेरा काम करने का जरा भी मन नहीं है।"​

इसी साल शादी रचाएंगी अविका गोर
06 / 08

इसी साल शादी रचाएंगी अविका गोर

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गोर ने बताया है कि वह इसी साल के अंत तक बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी रचा सकती हैं। उन्होंने इस बारे में कहा, "हम लोग जल्द ही शादी की तारीख तय करेंगे। हम इसी साल के अंत तक शादी कर सकते हैं।"​

लाफ्टर शेफ 2 में नजर आएंगे राम कपूर
07 / 08

'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आएंगे राम कपूर

​टीवी के मशहूर एक्टर राम कपूर कलर्स के धमाकेदार शो 'लाफ्टर शेफ 2' में कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह स्पेशल अपियरेंस के तौर पर शो का हिस्सा बनेंगे।​

लाफ्टर शेफ 2 में नजर आएंगे हिना खान और रॉकी जायसवाल
08 / 08

'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आएंगे हिना खान और रॉकी जायसवाल

​रॉकी जायसवाल और हिना खान जल्द ही 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाले हैं। लेकिन अब उनि्हें लेकर ये भी खबर सामने आ रही है कि वे 'लाफ्टर शेफ 2' के फिनाले में नजर आएंगे। बता दें कि दोनों ने बीते 4 जून को ही शादी रचाई है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited