Top 7 TV Gossips: तो इसलिए अविका की शादी में नहीं आए मनीष रायसिंघन, KSBKBT 2 में होगी ओम-पार्वती की एंट्री

Top 7 TV Gossips 12 October 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ अविका गोर की शादी में मनीष रायसिंघन ने न आने का कारण बताया। वहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में ओम पार्वती कदम रखने वाले हैं।

12 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08
Image Credit : Star's Instagram

12 अक्टूबर से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 12 October 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। अविका गोर से लेकर नंदिश संधू जैसे कई सितारे आज लाइमलाइट बटोर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टीवी के कुछ पॉपुलर शोज भी सुर्खियों में हैं। जहां नंदिश संधू और कविता बनर्जी का रोका हो गया है। वहीं दूसरी ओर मनीष रायसिंघन ने बताया कि वह अपनी को-एक्ट्रेस अविका गोर की शादी में क्यों नहीं आए। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज से जुड़ी टीवी की बड़ी खबरों पर-

तो इसलिए अविका गौर की शादी में नहीं आए मनीष रायसिंघन
02 / 08
Image Credit : Star's Instagram

तो इसलिए अविका गौर की शादी में नहीं आए मनीष रायसिंघन

​अविका गोर ने बीते 30 सितंबर को मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाई। लेकिन उनकी शादी में एक्ट्रेस के को-स्टार और खास दोस्त मनीष रायसिंघर हिस्सा नहीं बने। उन्होंने इसकी वजह जाहिर करते हुए कहा, "मैं वहां नहीं रहा, क्योंकि मैं कैमरे से थोड़ा शर्माता हूं। मैं सेट पर जाने के लिए बहुत ज्यादा शर्मीला हूं। उसने मुझसे वादा किया था कि तुम्हारा कोई भी मीडिया इंटरेक्शन नहीं होगा। लेकिन इत्तेफाक से मेरा दुबई में शूट था। मैं वहां जा ही नहीं पाया।"​

शाहरुख खान ने दी थी स्मृति ईरानी को शादी न करने की सलाह
03 / 08
Image Credit : Star's Instagram

शाहरुख खान ने दी थी स्मृति ईरानी को शादी न करने की सलाह

​स्मृति ईरानी ने हाल ही में मैशेबल इंडिया को दिये इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें शादी न करने की सलाह दी थी। स्मडृति ईरानी ने बताया कि उनके पति जुबिन ईरानी शाहरुख खान को पहले से ही जानते थे, इसलिए उन्होंने कई बार अपने पति से शाहरुख से मुलाकात कराने के लिए कहा। स्मृति ईरानी ने इस सिलसिले में आगे कहा, "जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने पहली चीज यही कही कि सुनो शादी मद करना, मैं बता रहूं तुझे।" लेकिन मैंने कहा, "भाई बहुत देर हो गई।"​

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में होगी साक्षी तंवर और किरण करमाकर की एंट्री
04 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में होगी साक्षी तंवर और किरण करमाकर की एंट्री

​'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में जल्द ही साक्षी तंवर और किरण करमाकर की एंट्री होने वाली है। दोनों शो में बतौर पार्वती और ओम कदम रखते नजर आएंगे।​

अबरार काजी के हाथ लगा नया शो
05 / 08
Image Credit : Star's Instagram

अबरार काजी के हाथ लगा नया शो

​अबरार काजी का शो 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' पर ताला लग चुका है। लेकिन एक्टर के हाथ एक नया शो लगा है। बताया जा रहा है कि जीटीवी पर आने वाले कॉकरो और शायका एंटरटेनमेंट के नए शो में अबरार लीड रोल अदा करेंगे।​

नागिन 4 एक्ट्रेस फरीदा पटेल का गुमशुदा बेटा लौटा वापस
06 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'नागिन 4' एक्ट्रेस फरीदा पटेल का गुमशुदा बेटा लौटा वापस

​'नागिन 4' एक्ट्रेस फरीदा पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका बेटा अंशु वेंकट गुमशुदा हो गया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बेटे अंशु ने 28 सितंबर को ग्रैंट रोड ईस्ट में मौजूद घर को रविवार की सुबह 4 बजे छोड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि पुलिस के मुताबिक अंशु को आखिरी बार 7 अक्टूबर को कुर्ला वेस्ट में देखा गया था। वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कहा कि उनका बेटा घर सुरक्षित लौट आया है और इसके लिए एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया।​

ट्रेडिशनल लुक में बेहद प्यारी लगीं सुरभि चंदना
07 / 08
Image Credit : Star's Instagram

ट्रेडिशनल लुक में बेहद प्यारी लगीं सुरभि चंदना

​सुरभि चंदना ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। सुरभि चंदना की ये तस्वीरें करवाचौथ से जुड़ी हैं। इसे साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि उनके पति करण शर्मा ने भी करवा चौथ का व्रत रखा था।​

नंदिश संधू और कविता बनर्जी का हुआ रोका
08 / 08
Image Credit : Star's Instagram

नंदिश संधू और कविता बनर्जी का हुआ रोका

​नंदिश संधू ने कुछ वक्त पहले ही कविता बनर्जी संग अपने रिश्ते का ऐलान किया था। वहीं अब उनके और कविता बनर्जी के रोके की तस्वीरें सामने आई हैं। कविता ने रोके की फोटोज साझा करते हुए लिखा, "हेलो मंगेतर नंदिश संधू।" फोटो में दोनों को साथ देख फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited