Top 7 TV Gossips: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बढ़ाई एल्विश यादव की मुश्किलें, TV पर लौटेंगी मेघा चक्रवर्ती

Top 7 TV Gossips 12 May, 2025: टीवी की दुनिया हर बार की तरह इस बार भी बड़ी खबरों से भरी हुई है। जहां एक तरफ एल्विश यादव की स्नेक वेनम केस से जुड़ी याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। वहीं दूसरी ओर मेघा चक्रवर्ती जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकती हैं।

12 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

12 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 12 May, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। मेघा चक्रवर्ती से लेकर तेजस्वी प्रकाश और एल्विश यादव जैसे कई टीवी स्टार्स आज चर्चा में हैं। जहां एक तरफ एल्विश यादव की स्नेक वेनम केस से जुड़ी चार्जशीट रद्द करने की याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। वहीं दूसरी ओर मेघा चक्रवर्ती जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

स्टार प्लस के नए शो के साथ वापसी करेंगी मेघा चक्रवर्ती
02 / 08

स्टार प्लस के नए शो के साथ वापसी करेंगी मेघा चक्रवर्ती

​मेघा चक्रवर्ती को लेकर खबर है कि वह स्टार प्लस के नए शो के साथ टीवी पर वापसी करेंगी। इस नए शो को लीना गंगोपाध्याय प्रोड्यूस करेंगी। हालांकि इसका नाम और कहानी अभी तक सामने नहीं आई है।​

एयरपोर्ट पर अपना चेहरा छुपाती नजर आईं तेजस्वी प्रकाश
03 / 08

एयरपोर्ट पर अपना चेहरा छुपाती नजर आईं तेजस्वी प्रकाश

​तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो खूब सुर्खियों में है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर पैपराजियों से अपना चेहरा छुपाती नजर आईं। इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश कहती दिखीं, "फोटो मत लो, मैं बहुत खराब दिख रही हूं।"​

परिणीति से नहीं जा रहीं तनवी डोगरा
04 / 08

'परिणीति' से नहीं जा रहीं तनवी डोगरा

​'परिणीति' में जल्द ही 20 साल का जनरेशन लीप आने वाला है। इसके बाद कहानी को नए सिरे से शुरू किया जाएगा। लेकिन शो को लेकर खबर आई थी कि लीप के बाद भी आंचल साहू शो में बनी रहेंगी। वहीं अब तनवी डोगरा के भी शो से कहीं न जाने की बात सामने आई है।​

बुखार में तड़प रहे हैं करण वीर मेहरा
05 / 08

बुखार में तड़प रहे हैं करण वीर मेहरा!

​करण वीर मेहरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो इमोजी शेयर किये, जिसमें से एक इमोजी थर्मामीटर के साथ नजर आया तो वहीं दूसरा इमोजी गर्मी से परेशान दिखा। उनकी स्टोरी देख अटकलें लग रही हैं कि करण वीर मेहरा को बुखार हो गया है।​

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ाई एल्विश यादव की मुश्किलें
06 / 08

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ाई एल्विश यादव की मुश्किलें

​एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्नेक वेनम केस में एल्विश यादव ने कोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज चार्जशीट रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी। जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दी है। जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि एल्विश के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं, जिसकी जांच बेहद जरूरी है।​

टीवी एक्टर चैतन्य चौधरी ने बदला अपना नाम
07 / 08

टीवी एक्टर चैतन्य चौधरी ने बदला अपना नाम

टीवी और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके चैतन्य चौधरी ने अपना नाम बदल लिया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अपना नया नाम ध्रुव रख रहे हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "मेरे प्यारे दर्शकों, दोस्तों और सहकर्मियों, मैं इस बात को साझा करते हुए बेहद उत्साहित हूं कि अब मैं नए नाम 'ध्रुव' से जाना जाऊंगा। यहां तक के सफर के लिए और आगे आने वाली चीजों के लिए आभारी हूं।"

एकता कपूर ने दिया क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी का हिंट
08 / 08

एकता कपूर ने दिया 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी का हिंट

​एकता कपूर ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर कीं, जिसके बैकग्राउंड में उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की धुन लगाई। एकता कपूर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "यादों की धुन।" बता दें कि एकता कपूर जल्द ही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन के साथ वापसी करने वाली हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited