Top 7 TV Gossips: विवादों के बीच रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आई ये BB 18 कंटेस्टेंट, महाकुंभ पहुंचीं एकता

Top 7 TV Gossips 12 February 2025: टीवी के गलियारे से रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट ने रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर की है। वहीं दूसरी ओर एकता कपूर महाकुंभ पहुंची हैं, जिससे जुड़ा वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

12 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

12 फरवरी से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 12 February 2025: टीवी की दुनिया रोज बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज भी कई टीवी सितारे सुर्खियों में आ गए हैं। जहां कोई अपने कमेंट्स की वजह से चर्चा में है तो वहीं कोई अपने काम के लिए लाइमलाइट बटोर रहा है। डेली सोप क्वीन एकता कपूर हाल ही में 'महाकुंभ' का हिस्सा बनी हैं। उन्होंने महाकुंभ से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दूसरी तरफ रणवीर अलाहाबादिया के सपोर्ट में 'बिग बॉस 18' की एक कंटेस्टेंट ने पोस्ट शेयर की है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की आज से जुड़ी 7 बड़ी खबरों पर-

करण वीर मेहरा को आईएमडीबी ने दी ये रैंकिंग
02 / 08

करण वीर मेहरा को आईएमडीबी ने दी ये रैंकिंग

'बिग बॉस 18' के विजेता बने करण वीर मेहरा को आईएमडीबी ने बिग बॉस कंटेस्टेंट के तौर पर रैंक 3 दी है। जहां सिद्धार्थ शुक्ला रैंक 1 पर, गौतम गुलाटी रैंक 2 पर तो वहीं करण वीर मेहरा तीसरे रैंक पर नजर आए।

रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बीच सपोर्ट में उतरी ये BB 18 कंटेस्टेंट
03 / 08

रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बीच सपोर्ट में उतरी ये BB 18 कंटेस्टेंट

'इंडियाज गॉट लेटेंट' के मंच पर विवादित सवाल पूछकर रणवीर इलाहाबादिया सुर्खियों में आ गए हैं। इस विवाद के बीच अब 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री ने उनका सपोर्ट किया है। अदिति मिस्त्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई, जिसमें लिखा दिखा, "डार्क कॉमेडी मनोरंजन के लिए होती है, गंभीरता के लिए नहीं। अगर आपने देखने का फैसला किया है तो याद रखें ये केवल जोक है। कुछ लोग एनालाइज करते हैं, आलोचना करते हैं, लेकिन दुनिया में और भी गंभीर मुद्दे हैं। अगर आपको अच्छा नहीं लगे तो पास कर दो। ह्यूमर हर किसी के लिए नहीं होता है, ये ठीक है। लेकिन कॉमेडी को विवाद में न बदलें।"

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बेटी और जमाई बन पहुंचे हिना खान-रॉकी जैसवाल
04 / 08

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बेटी और जमाई बन पहुंचे हिना खान-रॉकी जैसवाल

हिना खान हाल ही में रॉकी जैसवाल के साथ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा बनीं। जहां ऊषा नाडकरणी ने एंट्री से पहले उनकी आरती उतारी। इस बीच रॉकी जायसवाल ने भी हिना खान के गालों पर किस किया। इससे जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

महाकुंभ पहुंचीं एकता कपूर
05 / 08

महाकुंभ पहुंचीं एकता कपूर

एकता कपूर हाल ही में महाकुंभ का हिस्सा बनी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई, साथ ही वहां रहते हुए नाव की सवारी का लुत्फ भी उठाया।

ब्राउन आउटफिट में खूब जचीं जैस्मिन भसीन
06 / 08

ब्राउन आउटफिट में खूब जचीं जैस्मिन भसीन

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्राउन आउटफिट में नजर आईं। इस आउटफिट में जैस्मिन भसीन का लुक देखने लायक रहा।

बिजनेस में हाथ आजमाएंगी कावेरी प्रियम
07 / 08

बिजनेस में हाथ आजमाएंगी कावेरी प्रियम

कावेरी प्रियम जल्द ही बिजनेस में हाथ आजमाती नजर आएंगी। वह खाने से जुड़ा बिजनेस शुरू करने वाली हैं। इस मामले में कावेरी प्रियम ने कहा, "मैं बहुत बड़ी फूडी हूं। मैं इसी लाइन में कुछ करने का सोच रही हूं और मेरे फैंस को जल्द ही इस बारे में पता लगेगा। मैं जल्द ही हेल्दी स्नैक्स लॉन्च करने वाली हूं।"

गौहर खान ने वरसोवा में खरीदे करोड़ों के अपार्टमेंट्स
08 / 08

गौहर खान ने वरसोवा में खरीदे करोड़ों के अपार्टमेंट्स

गौहर खान इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर खान ने मुंबई के वर्सोवा में तीन लग्जरी अपार्टमेंट्स खरीदे हैं, जिनमें से दो उनके और जैद दरबार के नाम पर हैं। वहीं एक अपार्टमेंट सिर्फ गौहर खान के नाम है। बताया जा रहा है कि उनके तीनों अपार्टमेंट्स की कुल कीमत 10.13 करोड़ रुपये है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited