Top 7 TV Gossips: अदिति शर्मा का शादी के 4 महीने बाद हुआ तलाक, युजवेंद्र चहल की खास दोस्त पर अली गोनी का तंज

Top 7 TV Gossips 11 March, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ अदिति शर्मा चोरी-छुपे शादी रचाने के 4 महीने बाद तलाक ले रही हैं। वहीं अली गोनी ने आरजे महविश पर तंज कसा है।

11 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

11 मार्च से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 11 March, 2025: टीवी के गलियारे से रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। अदिति शर्मा से लेकर अली गोनी जैसे कई सितारे चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ अदिति शर्मा अपने तलाक के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल की खास दोस्त आरजे महविश पर अली गोनी ने तंज कसा है। इससे इतर 'लाफ्टर शेफ 2' में दो और सितारों की एंट्री हुई है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

अदिति शर्मा ने चोरी-छुपी शादी रचाने के 4 महीने बाद लिया तलाक
02 / 08

अदिति शर्मा ने चोरी-छुपी शादी रचाने के 4 महीने बाद लिया तलाक

अदिति शर्मा ने बीते साल नवंबर में अभिनीत कौशिक के साथ चोरी-छुपे शादी रचाई थी। लेकिन हाल ही में उनका तलाक हो गया। अभिनीत कौशिक का आरोप है कि अदिति शर्मा अपने को-स्टार समर्थ्य गुप्ता को डेट कर रही थीं और उन्होंने दोनों को साथ पकड़ लिया था। इसके बाद से ही उनके बीच चीजें बिगड़नी शुरू हो गईं।

YRKKH पर लग रहे आरोपों पर बोले रोहित पुरोहित
03 / 08

YRKKH पर लग रहे आरोपों पर बोले रोहित पुरोहित

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पर आरोप लग रहे हैं कि शो का करंट ट्रैक हानिया आमिर और फहद मुस्तफा के 'कभी मैं कभी तुम' से चुराया गया है। इस बात पर रोहित पुरोहित ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है, "बस इतना पता है कि वो लड़का लड़की साथ रहते हैं और उसकी जो तुलना चल रही है, मुझे नहीं पता। इतना मालूम है कि वो जोड़ी बहुत मशहूर है और उस शो को लोगों ने पसंद किया है। इसी तरह हमारे शो को भी लोग पसंद कर रहे हैं।"

इस इश्क का रब राखा में होगी जान खान की एंट्री
04 / 08

'इस इश्क का रब राखा' में होगी जान खान की एंट्री

सोनाक्षी बत्रा और फहमान खान स्टारर 'इस इश्क का रब राखा' में जल्द ही नई एंट्री होने वाली है। खबरों की मानें तो शो में एक्टर जान खान कदम रखेंगे, जो सीरियल में पैरेलल लीड की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।

अली गोनी ने युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश पर कसा तंज
05 / 08

अली गोनी ने युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश पर कसा तंज

युजवेंद्र चहल रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल देखने गए थे, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की। इस जीत पर आरजे महविश ने स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, "कहा था ना जिताकर आऊंगी। मैं टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली हूं।" इसपर तंज कसते हुए अली गोनी ने लिखा, "भारतीय टीम और कोच की मेहनत...ना। हर भारतीय लड़की जो स्टेडियम में बैठी थी, वो सोशल मीडिया पर कह रही हैं कि हम भाग्यशाली हैं।"

लाफ्टर शेफ 2 का हिस्सा बनेंगे ये दो स्टार
06 / 08

'लाफ्टर शेफ 2' का हिस्सा बनेंगे ये दो स्टार

'लाफ्टर शेफ 2' में जहां पहले करण कुंद्रा की एंट्री की खबर आई थी तो वहीं अब बताया जा रहा है कि 'मन्नत' स्टार आयशा सिंह और अदनान खान बतौर मेहमान शो में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि दोनों ने शो की शूटिंग कर ली है और वे जल्द ही शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते नजर आएंगे।

अपनी विदाई में फूट-फूटकर रोईं मायरा मिश्रा
07 / 08

अपनी विदाई में फूट-फूटकर रोईं मायरा मिश्रा

'भाग्यलक्ष्मी' एक्ट्रेस मायरा मिश्रा ने हाल ही में अपनी विदाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती नजर आईं। मायरा मिश्रा परिवार के हर सदस्य से गले लगती नजर आईं।

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सना मकबूल
08 / 08

इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सना मकबूल

सना मकबूल ने हाल ही में बताया है कि वह लिवर की बीमारी से जूझ रही हैं। सना मकबूल ने इस सिलसिले में कहा, "मैं स्वास्थ्य कारणों से वीगन बन चुकी हूं। मुझे लिवर से जुड़ी बीमारी है, जो कि 2020 में हुई थी। इसका कोई खास लक्षण नहीं है। इस चीज में मेरे बॉडी सेल्स ऑर्गन पर अटैक कर रहे हैं।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited