Top 7 TV Gossips: 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर रीम शेख के साथ हुआ हादसा, दीपिका की ननद ने रखा बेटे का प्यारा नाम

Top 7 TV Gossips 11 June, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ सेट पर रीम शेख के साथ हादसा हो गया। वहीं दीपिका कक्कड़ की बहन सबा इब्राहिम ने अपने बेटे का बेहद खूबसूरत नाम रखा है।

11 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

11 अप्रैल से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 11 June, 2025: टीवी का गलियारा हमेशा की तरह आज भी बड़ी खबरों से पटा हुआ है। रीम शेख से लेकर 'ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा जैसे कई स्टार्स आज चर्चा का विषय हैं। जहां एक तरफ रीम शेख के साथ 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर हादसा हो गया तो वहीं दूसरी ओर दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने अपने बेटे के नाम से पर्दा उठाया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

शिरडी के साईं बाबा पर जल्द लगेगा ताला
02 / 08

'शिरडी के साईं बाबा' पर जल्द लगेगा ताला

​सोनी टीवी पर कुछ ही महीने पहले शुरू हुए 'शिरडी के साईं बाबा' पर ताला लगने वाला है। बताया जा रहा है कि सीरियल को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसके बाद मेकर्स ने उसे बंद करने का फैसला किया है।​

तू धड़कन मैं दिल में टीना दत्ता नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस आएगी नजर
03 / 08

'तू धड़कन मैं दिल' में टीना दत्ता नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस आएगी नजर

​टीना दत्ता को लेकर खबर थी कि वह सौरभ राज जैन के साथ सीरियल 'तू धड़कन मैं दिल' में नजर आने वाली हैं। लेकिन टीना दत्ता ने इस तरह की खबरों को खारिज किया है, साथ ही बताया कि उन्हें शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। बल्कि उनकी जगह सीरियल में स्वाति शर्मा नजर आएंगी।​

शिरीन मिर्जा और हसन सरताज के घर गूंजी किलकारी
04 / 08

शिरीन मिर्जा और हसन सरताज के घर गूंजी किलकारी

​टीवी के चर्चित सीरियल 'ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा और हसन सरताज शादी के करीब 3 साल बाद मम्मी-पापा बने हैं। शिरीन मिर्जा और हसन सरताज के घर बेटे ने जन्म लिया है।​

अभिषेक कुमार के हाथ से निकली बॉलीवुड फिल्म
05 / 08

अभिषेक कुमार के हाथ से निकली बॉलीवुड फिल्म

​अभिषेक कुमार ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि 'बिग बॉस 17' के बाद उन्हें बॉलीवुड की फिल्म मिली थी। इस बारे में अभिषेक कुमार ने कहा, "मैंने किसी को नहीं बताया, मैंने बिग बॉस से निकलते ही एक फिल्म साइन की थी। वर्कशॉप भी हो गई थी, मेरा चेक एमाउंट भी आ गया था। स्क्रिप्ट भी आ गई थी और एक्टिंग टीचर भी आते थे। अच्छा प्रोडक्शन हाउस था, अच्छी कास्टिंग थी। सब अच्छा था। लेकिन शूटिंग की डेट मेरे 'खतरों के खिलाड़ी' से क्लैश हो गई और वो शो में छोड़ना नहीं चाहता था।"​

दीपिका कक्कड़ के ननद-ननदोई ने रखा बेटे का प्यार सा नाम
06 / 08

दीपिका कक्कड़ के ननद-ननदोई ने रखा बेटे का प्यार सा नाम

​मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने अपने पति खालिद के साथ मिलकर बेटे के नाम से पर्दा उठा दिया है। सबा इब्राहिम ने अपने बेटे का नाम 'हैदर' रखा है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।​

मनीष गोयल के फेयरवेल पर रुपाली गांगुली ने नहीं शेयर की पोस्ट
07 / 08

मनीष गोयल के फेयरवेल पर रुपाली गांगुली ने नहीं शेयर की पोस्ट

​रुपाली गांगुली ने मनीष गोयल के फेयरवेल पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की। इस बात को लेकर अब मनीष ने रिएक्शन दिया है। मनीष गोयल ने इस बात पर कहा, "मैंने फेयरवेल वीडियो बनाया था और बहुत दिल से बनाया था, क्योंकि मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे लगता है कि रुपाली ने उसपर मैसेज किया है कि मनीष मेरे दोस्त हम आपको याद करेंगे। शायद उसके लिए फेयरवेल हुआ ही न हो, क्योंकि उसने मुझसे कहा था कि मेरा दिल बोलता है कि तू वापिस आएगा।"​

लाफ्टर शेफ 2 के सेट पर बाल-बाल बचीं रीम शेख
08 / 08

'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर बाल-बाल बचीं रीम शेख

​'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर रीम शेख के साथ हादसा हो गया। वह जहां फोटोशूट करा रही थीं, वो उनके पीछे मौजूद पर्दा लगाने वाला स्टैंड उनके ऊपर गिर गया। हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें रीम शेख को कोई चोट नहीं आई है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited