Top 7 TV Gossips: निधी शाह के हाथ लगा एकता कपूर का ये शो, गंदी हरकत का शिकार हो चुके हैं अभिषेक कुमार

Top 7 TV Gossips 10 June, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जहां एक तरफ निधी शाह के हाथ एकता कपूर का शो लगने की खबर सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर अभिषेक कुमार ने अपने साथ हुई एक गलत हरकत का खुलासा किया है।

10 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

10 जून से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 10 June, 2025: टीवी की दुनिया हमेशा ही बड़ी खबरों से भरी रहती है। आज भी निधी शाह से लेकर करण वीर मेहरा जैसे कई स्टार्स सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां निधी शाह को लेकर खबर आ रही है कि उनके हाथ एकता कपूर का अपकमिंग सीरियल लगा है। वहीं दूसरी ओर अभिषेक कुमार ने खुलासा किया है कि वह गंदी हरकत का शिकार हो चुके हैं इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन खबरों पर-

राजा रघुवंशी केस के बीच उत्तर-पूर्वी राज्यों के समर्थन में आईं चुम दरांग
02 / 08

राजा रघुवंशी केस के बीच उत्तर-पूर्वी राज्यों के समर्थन में आईं चुम दरांग

​राजा रघुवंशी केस में उसकी पत्नी सोनम दोषी साबित हुई है। लेकिन इससे पहले राजा की हत्या के लिए उत्तर-पूर्वी राज्यों पर खूब सवाल उठ रहे थे। इस बात को लेकर चुम दरांग ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "इस राजा रघुवंशी केस ने मुझे हिलाकर रख दिया है। मैं दावे से कह सकती हूं कि हर किसी को उसकी बीवी की फिक्र हो रही होगी। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो इन सबके पीछे निकलेगी। मैं नहीं कह रही कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में अपराध नहीं होते हैं, लेकिन सीधा लोगों पर उंगली उठाना अच्छी बात नहीं है।"​

बर्थडे पर महाकाल के दरबार पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश
03 / 08

बर्थडे पर महाकाल के दरबार पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश

​तेजस्वी प्रकाश का आज 32वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर फैंस से लेकर स्टार्स तक उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। अपने जन्मदिन के इस मौके पर तेजस्वी प्रकाश महाकालेश्वर पहुंचीं, जिससे जुड़ी तस्वीर भी उन्होंने साझा की है। तेजस्वी ने कैप्शन में लिखा, "तो इस तरह मैंने अपने बर्थडे की शुरुआत की।"​

अभिषेक कुमार के साथ हुई थी छेड़खानी
04 / 08

अभिषेक कुमार के साथ हुई थी छेड़खानी

​अभिषेक कुमार ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि मुंबई आने के कुछ महीनों बाद उन्हें किसी ने गलत तरीके से छुआ। एक्टर ने कहा, "मेरे साथ एक घटना हो गई थी। टची-टची सा हो गया था, गे था कोई। तो मैं डर गया था। कुछ ऐसा हुआ नहीं था, उसने ट्राई किया था।"​

पति-पत्नी और पंगा में कदम रखेंगी गीता फोगाट
05 / 08

'पति-पत्नी और पंगा' में कदम रखेंगी गीता फोगाट​

​'पति-पत्नी और पंगा' में रेस्लर गीता फोगाट और उनके पति पवन कुमार के शामिल होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शो के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है। अगर वह इस शो का हिस्सा बनती हैं तो ये उनका तीसरा रियलिटी शो होगा।​

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की बेटी ने बोला अपना पहला शब्द
06 / 08

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की बेटी ने बोला अपना पहला शब्द

​प्रिंस नरुला ने हाल ही में अपनी बेटी के साथ एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह माइक के सामने बैठे नजर आए। इस तस्वीर को साझा करते हुए प्रिंस नरुला ने लिखा, "पहला शब्द बोला मेरी बेबी ने माइक पर और बहुत जल्द ही गाना भी शुरू करेगी पापा के साथ मेरा बच्चू। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और याद रखना आप हमेशा पापा के पसंदीदा रहोगे। उस दिन का इंतजार है जब आप पापा के साथ गाना शुरू करोगे।"​

ओमंग कुमार की मूवी में विलेन बनेंगे करण वीर मेहरा
07 / 08

ओमंग कुमार की मूवी में विलेन बनेंगे करण वीर मेहरा

​ओमंग कुमार की अपकमिंग मूवी में करण वीर मेहरा, हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह मूवी में विरोधी का किरदार अदा कर सकते हैं।​

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में नजर आएंगी निधी शाह
08 / 08

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में नजर आएंगी निधी शाह

​'अनुपमा' की किंजल यानी निधी शाह को लेकर खबर है कि उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited