Throwback: इस हसीना संग होटल रूम में पकड़े गए थे शादीशुदा गोविंदा!! बिखरने वाला था बसा-बसाया घर

Govinda and Rani Mukherjee Extra Marital Affair: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने गलती से आज अपने खुद के पैर पर ही गोली मार ली है। जिस वजह से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच अब उनके एक ऐसे थ्रोबैक पर नजर डालते हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया था उनकी शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद होने वाली थी।

होटल रूम में पकड़े गए थे गोविंदा
01 / 08

होटल रूम में पकड़े गए थे गोविंदा

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी शादीशुदा जिंदगी और लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर की पत्नी सुनीता अहूजा खुलकर अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं। आज हम यहां गोविंदा की जिंदगी के उस किस्से पर नजर डालते हैं। जिसके बारे में एक्टर ने कभी खुलकर बात नहीं की है। हालांकि बॉलीवुड के गलियारों में इसको लेकर खूब बातें होती रही हैं।और पढ़ें

बिगड़ने वाले थे रिश्ते
02 / 08

बिगड़ने वाले थे रिश्ते

कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक बाते होनें लगी थीं कि रानी संग गोविंदा के अफेयर की खबरें सामने आने के बाद एक्टर के पत्नी सुनीता अहूजा संग रिश्ते बिगड़ने लगे थे।

हो गया था काफी बवाल
03 / 08

हो गया था काफी बवाल

रानी मुखर्जी और गोविंदा के इस अफेयर की खबरों से बॉलीवुड के गलियारों में काफी बवाल हो गया था। जिसके बाद दोनों ने फिर कभी एक साथ काम भी नहीं किया था।

एक साथ की तीन फिल्में
04 / 08

एक साथ की तीन फिल्में

साल 2000 से 2002 के बीच में ही गोविंदा और रानी मुखर्जी ने एक साथ 3 फिल्मों में काम किया था। जिसके बाद दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आ गई थीं।

होटल रूम में एक साथ थे दोनों
05 / 08

होटल रूम में एक साथ थे दोनों

एक पैपराजी ने रानी मुखर्जी और गोविंदा को एक साथ होटल रूम में देखा था। जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें किसी से छिपी नहीं रह गई थीं। पर इस गोविंदा ने कभी कुछ नहीं कहा।

बच गई थी शादी
06 / 08

बच गई थी शादी

बावजूद इसके गोविंदा और सुनीता अहूजा की शादी टूटने से बच गई थी। दोनों ही ने अपने बच्चों की परवरिश और शादी बचाने की मजबूत कोशिश की।

आज भी हैं एक साथ
07 / 08

आज भी हैं एक साथ

रानी मुखर्जी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों के बाद फिर गोविंदा ने पूरी तरह से अपनी शादी पर ध्यान दिया और वह आज भी साथ हैं।

गोविंदा को लगी गोली
08 / 08

गोविंदा को लगी गोली

गोविंदा को आज सुबह करीब 5 बजे के आसपास पैर में गोली लग गई। जब वह अपनी गन को अल्मारी में रख रहे थे। जिसके बाद अब एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited