Throwback: सुष्मिता सेन के साथ बोल्ड सीन करते वक्त आउट ऑफ कंट्रोल हो गया ये सुपरस्टार, 25 साल छोटी एक्ट्रेस का रोना देखकर भी नहीं आई थी दया

​फिल्मों में बोल्ड सीन्स देना आज-कल आम बात हो गई है। मानो ऐसा हो गया है कि बोल्ड सीन फिल्म में तड़का लगाने का काम करता करता है। आज हम आपको एक ऐसा सुपरस्टार के बारे में बताएंगे जो ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन करते समय आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे, जिस कारण उन फिल्म की एक्ट्रेस को काफी ज्यादा परेशानी हुई थी। आइए जानते हैं कौन है वो सुपरस्टार।


Throwback सुष्मिता सेन के साथ बोल्ड सीन करते वक्त आउट ऑफ कंट्रोल हो गया ये सुपरस्टार 25 साल छोटी एक्ट्रेस का रोना देखकर भी नहीं आई थी दया
01 / 08

Throwback: सुष्मिता सेन के साथ बोल्ड सीन करते वक्त आउट ऑफ कंट्रोल हो गया ये सुपरस्टार, 25 साल छोटी एक्ट्रेस का रोना देखकर भी नहीं आई थी दया

फिल्मों में बोल्ड सीन्स का चलन बढ़ रहा है, और यह अब आम बात हो गई है। आज-कल ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन्स भी शामिल ही रहते हैं। यह बदलाव दर्शकों की बदलती पसंद के कारण ही है। दर्शक फिल्मों में बोल्ड सीन्स देखना पसंद भी करते है, लेकिन कई बार इन बोल्ड सीन्स के लिए एक्ट्रेस तैयार नहीं होती हैं और उनकंफर्टेबल हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो ये सीन करते समय काफी ज्यादा उनकंफर्टेबल हो गई थी और सीन खत्न होने के बाद जोर-जोर से रोने लगी थी।

मिस यूनिवर्स 1994
02 / 08

​मिस यूनिवर्स 1994 ​

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में अपने फैंस का दिल जीता। साथ ही मिस यूनिवर्स 1994 का खिताब भी सुष्मिता सेन ने अपने नाम किया। आज भी एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिव हैं और कमाल की एक्टिंग करती हैं।

बोल्ड सीन करते समय उनकंफर्टेबल
03 / 08

​बोल्ड सीन करते समय उनकंफर्टेबल ​

एक फिल्म में खुद से 25 साल बड़े एक्टर संग बोल्ड सीन करते समय सुष्मिता सेन काफी ज्यादा उनकंफर्टेबल हो गई थी।

चिंगारी फिल्म का हिस्सा
04 / 08

​चिंगारी फिल्म का हिस्सा​

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो फिल्म चिंगारी थी जो साल 2006 में रिलीज हुई थी। जिस एक्टर की बात हम कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुज साहनी, स्विनी खारा भी नजर आए थे।

क्या थी फिल्म की कहानी
05 / 08

क्या थी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की थी जो पोस्टमास्टर की ट्रेनिंग के लिए एक गांव में जाता है लेकिन गांव की वेश्याओं के जीवन के बीच फंस जाता है। फिल्म चिंगारी का निर्देशन कल्पना लाजिमी ने किया था।

बार-बार हुआ था रीटेक
06 / 08

बार-बार हुआ था ​रीटेक​

25 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन करते समय सुष्मिता उनकंफर्टेबल हो गई थी, जो उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था। सीन की शूटिंग के दौरान सुष्मिता सेन को इतनी परेशानी हो रही थी कि उन्हें बार-बार रीटेक लेना पड़ रहा था।

फूट-फूट कर रोने लगीं थी एक्ट्रेस
07 / 08

​फूट-फूट कर रोने लगीं थी एक्ट्रेस​

इस सीन्स के शूट के बाद सुष्मिता सेन फूट-फूट कर रोने लगीं थी और अपनी वैनिटी वैन में जाकर बैठ गई थी। इन सभी चीजों को देखकर क्रू के बीच चिंता पैदा हो गई थी।

मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें गलत तरीके से छुआ
08 / 08

​मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें गलत तरीके से छुआ​

जब शूटिंग सेट पर मौजूद लोगों ने सुष्मिता सेन से रोने का कारण पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। सुष्मिता सेन ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने सीन के दौरान नियंत्रण खो दिया था और आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited