Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'
फिल्मी सितारों का अफेयर के साथ-साथ तलाक भी काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ रहता है। आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बताएंगे, जिन्होंने खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस संग शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों के बाद उनका तलाक हो गया। अपनी एक्स पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के पसीने छूट गए थे। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये एक्टर।

Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'
आजकल सितारों के तलाक काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने तलाक ले लिया है। इस खबर को सुनकर फैंस को बड़ी झटका लगा है। तलाक के बाद एलमनी के रूप में चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए दिए हैं। आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बता रहें हैं, जिन्हों खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ शादी की थी, लेकिन जब एलमनी देने की बात आई तो इनके पास पैसे नहीं बचे थे। आज ये एक्टर 4 बच्चों के पिता है। चालिए जानते हैं कौन है ये स्टार।

कब हुई थी कपल की मुलाकात
सैफ अली खान और अमृता सिंह की मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। इस दौरान दोनों को प्यार हो गया था।

3 महीने डेट के बाद शादी
3 महीने डेट के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में छुपकर सीक्रेट वेडिंग कर ली थी। अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 3 साल तक स्विस मॉडल रोजा कैटलानो को डेट किया था।

एक्टर ने दिया था ये बयान
एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, "मुझे अमृता को 5 करोड़ रुपए देने हैं, जिसमें से मैं उन्हें लगभग 2.5 करोड़ रुपए दे चुका हूं। मैं अपने बेटे के 18 साल का होने तक हर महीने 1 लाख रुपए दे रहा हूं।

मैं शाहरुख खान नहीं हूं
इसी इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं। मेरे पास उस तरह के पैसे नहीं हैं। मैंने उनसे वादा किया है कि मैं बाकी पैसे चुका दूंगा और मैं चुकाऊंगा, भले ही मुझे मरते दम तक मेहनत करनी पड़े।"

कब हुआ था तलाक
सैफ अली खान ने बाताया था कि अपनी सारी एक्स पत्नी अमृता सिंह को देने के बाद उनके पास पैसे नहीं बचे थे। सैफ ने 1991 में 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए। 2004 में उनका तलाक हो गया था।

बेबो संग शादी
सैफ अली खान ने बाद में 2012 में करीना कपूर खान से शादी कर ली थी। दोनों की मुलाकात फिल्म टशन के सेट पर हुई थी। वे दोनों दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के माता-पिता हैं।

प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद क्या बोले CSK के कप्तान एमएस धोनी

Who Won Yesterday IPL Match 30 April 2025, CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने दी चेन्नई सुपर किंग्स को उसकी मांद में मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

JKBOSE Class 10th Result 2025 Declared: जारी हुआ जेके बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें मार्क्स

PAK के पास नहीं बची मानवता; जेल में कैद दो पाकिस्तानियों को नहीं मान रहे अपना, पूरी कर चुके हैं सजा

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में जोश हेजलवुड की दबंगई बरकरार, इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited