Guess Who? एक धोखे ने डुबाया इस TV एक्टर का बॉलीवुड करियर, वरना आज सलमान-शाहरुख भी घूमते आगे पीछे

This TV Actor Filmy Career Ruin After Betrayed By Director: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया है। इनमें ही एक टीवी एक्टर ऐसे भी हैं जो एक वक्त पर बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं, लेकिन एक धोखे ने उनका करियर बर्बाद करके रख दिया।

फिल्मों का सुपरस्टार बनते-बनते रह गया ये टीवी स्टार
01 / 08

फिल्मों का सुपरस्टार बनते-बनते रह गया ये टीवी स्टार

This TV Actor Filmy Career Ruin After Betrayed By Director: टीवी में बहुत से सितारे ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उस टीवी एक्टर से रूबरू कराएंगे, जो एक वक्त पर बॉलीवुड का सुपरस्टार बन गया था। उसके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। लेकिन बड़े डायरेक्टर से मिले धोखे ने उस एक्टर का करियर बर्बाद कर दिया और उसने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया। वरना आज वो एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान से भी बड़ा सुपरस्टार होता। तो चलिए एक नजर डालते हैं उस एक्टर पर-

आसिफ शेख हैं टीवी का वो चमकता सितारा
02 / 08

आसिफ शेख हैं टीवी का वो चमकता सितारा

'भाभी जी घर पर हैं' के विभूती नारायण मिश्रा टीवी के वो स्टार हैं जो एक वक्त पर बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का इस कदर जीता था कि उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी।

विलेन बनकर आसिफ शेख ने बटोरी वाहवाही
03 / 08

विलेन बनकर आसिफ शेख ने बटोरी वाहवाही

आसिफ शेख ने बॉलीवुड फिल्मों में विलेन बनकर खूब वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने 'करण अर्जुन' में विलेन की भूमिका अदा की थी। उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया था।

गुल्शन ग्रोवर की जगह रिप्लेस किये गए थे आसिफ शेख
04 / 08

गुल्शन ग्रोवर की जगह रिप्लेस किये गए थे आसिफ शेख

'करण अर्जुन' में विलेन के लिए पहले गुल्शन ग्रोवर को अप्रोच किया गया था। लेकिन बाद में ये किरदार आसिफ शेफ की झोली में गिरा। 'करण अर्जुन' के अलावा उन्होंने 'प्यार किया तो डरना क्या' में भी विलेन की भूमिका अदा की थी।

आसिफ शेख के पास लगने लगी फिल्मों की लाइन
05 / 08

आसिफ शेख के पास लगने लगी फिल्मों की लाइन

'करण अर्जुन' जैसी मूवी में अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने के बाद आसिफ शेख के पास फिल्मों की लाइन लगनी शुरू हो गई। उन्होंने इसके बाद 'बनारसी बाबू', 'हसीना मान जाएगी', 'औजार' और 'बंधन' जैसी कई मूवीज में काम किया।

एक धोखे ने बर्बाद किया आसिफ शेख का फिल्मी करियर
06 / 08

एक धोखे ने बर्बाद किया आसिफ शेख का फिल्मी करियर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिफ शेख के साथ कई फिल्मों में ऐसा हुआ कि उनसे शूटिंग तो लंबे-लंबे सीन की कराई जाती थी। लेकिन बाद में उस सीन को काट-छांटकर छोटा कर दिया जाता था। इस बात से आसिफ शेख को बुरा लगा और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया।

1999 में की आसिफ शेख ने नई शुरुआत
07 / 08

1999 में की आसिफ शेख ने नई शुरुआत

आसिफ शेख ने 1999 में अपने करियर की नए सिरे से शुरुआत की। उन्होंने बॉलीवुड की जगह टीवी में हाथ आजमाने का फैसला किया। आसिफ शेफ ने 'येस बॉस' से टीवी में डेब्यू किया, जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता मिली।

भाभी जी घर पर हैं में नजर आ रहे हैं आसिफ शेफ
08 / 08

'भाभी जी घर पर हैं' में नजर आ रहे हैं आसिफ शेफ

आसिफ शेख ने 'दिल मिल गए' और 'मिली' जैसे कई टीवी शो में काम किया। लेकिन इन दिनों वह 'भाभी जी घर पर हैं' में नजर आ रहे हैं, जिससे उन्होंने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited