The Bhootnii की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक का हौसला बढ़ाने पहुंचे इब्राहिम अली खान

The Bhootnii Screening Photos: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फिल्म 'भूतनी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें श्वेता तिवारी, शहनाज गिल से लेकर कई स्टार्स पहुंचे। वहीं इब्राहिम अली खान भी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करने के लिए स्क्रीनिंग का हिस्सा बने।

द भूतनी की स्क्रीनिंग पर लगा बॉलीवुड स्टार्स का मेला
01 / 09

'द भूतनी' की स्क्रीनिंग पर लगा बॉलीवुड स्टार्स का मेला

The Bhootnii Screening Photos: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर 'द भूतनी' आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सनी सिंह और पलक तिवारी जैसे कई स्टार्स ने अहम भूमिका अदा की है। बीती रात मुंबई में 'द भूतनी' की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने शिरकत की। श्वेता तिवारी से लेकर शहनाज गिल, दिव्यांका त्रिपाठी जैसे कई बड़े सितारे स्क्रीनिंग पर नजर आए। यहां तक कि रूमर्ड गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करने के लिए इब्राहिम अली खान भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

ग्रीन शरारा पहन प्यारी लगीं पलक तिवारी
02 / 09

ग्रीन शरारा पहन प्यारी लगीं पलक तिवारी

पलक तिवारी ने 'भूतनी' की स्क्रीनिंग पर ग्रीन शरारा पहना, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। एक्ट्रेस ने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लेकर 'द भूतनी' की स्क्रीनिंग पर जमकर पोज दिये।

परिवार संग दिखीं पलक तिवारी
03 / 09

परिवार संग दिखीं पलक तिवारी

पलक तिवारी को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां श्वेता तिवारी और भाई भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे। तीनों ने एक साथ पैपराजियों के सामने पोज दिये। श्वेता तिवारी और उनके बेटे ने पलक को सपोर्ट करने के लिए टी-शर्ट पहनी थी, जिसपर 'द भूतनी' लिखा नजर आया।

द भूतनी एक्टर सनी सिंह के साथ दिखीं पलक तिवारी
04 / 09

'द भूतनी' एक्टर सनी सिंह के साथ दिखीं पलक तिवारी

पलक तिवारी ने 'द भूतनी' स्टार सनी सिंह के साथ भी पोज दिया। बता दें कि मूवी में सनी सिंह मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म सस्पेंस और कॉमेडी से भरी हुई है।

संजय दत्त ने बढ़ाई स्क्रीनिंग की शोभा
05 / 09

संजय दत्त ने बढ़ाई स्क्रीनिंग की शोभा

ब्लैक कुर्ता और डेनिम पहनकर संजय दत्त स्क्रीनिंग की शोभा बढ़ाने पहुंचे। 'द भूतनी' में संजय दत्त का किरदार भी बेहद दिलचस्प होने वाला है। हालांकि ये देखना मजेदार होगा कि मूवी बड़े पर्दे पर कैसा परफॉर्म करती है।

पूरी टीम साथ में आई नजर
06 / 09

पूरी टीम साथ में आई नजर

'द भूतनी' की स्क्रीनिंग पर पूरी कास्ट और एक साथ नजर आई। संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी, नवनीत मलिक और आसिफ खान जैसे कई स्टार्स साथ में पोज देते दिखाई दिये।

इब्राहिम अली खान ने भी की शिरकत
07 / 09

इब्राहिम अली खान ने भी की शिरकत

'द भूतनी' की स्क्रीनिंग पर इब्राहिम अली खान ने भी शिरकत की। बता दें कि इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को लेकर कहा जाता है कि वे एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। हालांकि सार्वजनिक तौर पर कभी भी उन्होंने इस बात को स्वीकार नहीं किया है।

हौसला अफजाई के लिए पहुंचीं शहनाज गिल
08 / 09

हौसला अफजाई के लिए पहुंचीं शहनाज गिल

पलक तिवारी का हौसला बढ़ाने के लिए शहनाज गिल भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं। उन्होंने रेड ड्रेस में स्क्रीनिंग पर एंट्री की और देखते ही पलक तिवारी को गले से भी लगा लिया।

स्क्रीनिंग पर दिखी श्वेता तिवारी और दिव्यांका त्रिपाठी की मस्ती
09 / 09

स्क्रीनिंग पर दिखी श्वेता तिवारी और दिव्यांका त्रिपाठी की मस्ती

श्वेता तिवारी की बेटी पलक को सपोर्ट करने के लिए दिव्यांका त्रिपाठी 'द भूतनी' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। उन्होंने खास दोस्त श्वेता तिवारी के साथ पैपराजी को जमकर पोज दिये, साथ ही उनके साथ खूब मस्ती भी की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited