​TMKOC: सेट पर इस शख्स ने दिलीप जोशी पर फेंकी थी कुर्सी, परदे के पीछे हो चुके हैं ये 6 काले कारनामे​

TMKOC Big Controversies: सोनी टीवी का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) वैसे तो दर्शकों का हंसाते-हंसाते पेट दुखा देगा। लेकिन क्या आपको मालूम है परदे के पीछे इस शो के सेट पर खूब कंट्रोवर्सी ने जन्म लिया था।

TMKOC के सेट पर हो चुकी हैं ये 6 बड़ी कंट्रोवर्सी
01 / 07

TMKOC के सेट पर हो चुकी हैं ये 6 बड़ी कंट्रोवर्सी

TMKOC Big Controversies: टीवी दुनिया का मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। सभी को एंटेरटेंट करने वाले शो के पीछे कई बड़ी कंट्रोवर्सी हो चुकी हैं। प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई कलाकारों ने अलग-अलग इल्जाम तक लगाए थे। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए शो कि 6 बड़ी कंट्रोवर्सी।

शैलेश लोढ़ा ने किया था प्रोड्यूसर असित मोदी पर केस
02 / 07

शैलेश लोढ़ा ने किया था प्रोड्यूसर असित मोदी पर केस

शैलेश लोढ़ा ने बताया था कि प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। सिर्फ यही नहीं एक्टर ने असित पर बकाया ना चुकाने का केस किया था जिसे वो जीते भी थे।

राज अंदकत-मुनमुन दत्ता
03 / 07

राज अंदकत-मुनमुन दत्ता

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट से उड़ती-उड़ती खबरें आई थी कि राज अंदकत और मुनमुन दत्ता एक दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच 11 साल उम्र का फरक है।

पलक सिधवानी ने लगाया मानसिक उड़पीडन का आरोप
04 / 07

पलक सिधवानी ने लगाया मानसिक उड़पीडन का आरोप

शो में सोनू का किरदार निभा चुकीं पलक सिधवानी ने प्रोड्यूसर असित पर मानसिक उड़पीडन और धमकी देने का आरोप लगाया था। रातों-रात ही पलक ने शो को अलविदा कहा था।

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के साथ हुआ था सेक्शुअल हैरेसमेंट
05 / 07

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के साथ हुआ था सेक्शुअल हैरेसमेंट

साल 2023 में टीवी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला ने असित मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया था। हालांकि कुछ समय बाद जेनिफर ने केस जीत लिया था।

दिलीप जोशी की हुई थी सेट पर लड़ाई
06 / 07

दिलीप जोशी की हुई थी सेट पर लड़ाई

शो के ओपेरेशनल हेड सोहेल रहमानी ने दिलीप जोशी संग लड़ाई के दौरान उनपर चेयर फेंक कर मारी थी। ऐसे में दिलीप जोशी ने मेकर्स को शो छोड़ने की धमकी भी दी थी।

असित मोदी पर भी लग चुके हैं कई इल्जाम
07 / 07

असित मोदी पर भी लग चुके हैं कई इल्जाम

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई स्टार्स ने असित मोदी पर फीस ना टाइम्स से देने का आरोप लगाया। सिर्फ यही नहीं प्रिया आहूजा ने असित पर जबरदस्ती शो छुड़वाने का भी आरोप लगाया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited