​खुल्लम-खुल्ला जाम छलकाती घूमती हैं ये हसीनाएं, डगमगाते कदमों के बावजूद भी नहीं रोक पाती जाम​

​हाल ही में अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कबूल किया है कि वह अपने जन्मदिन पर जी भरकर शराब पीती हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई एक्ट्रेस सरेआम शराब पीने की बात को कबूल कर चुकी हों, इससे पहले ये एक्ट्रेस भी बता चूंकि हैं कि उन्हें पार्टी में अल्कोहल पीना कितना पसंद है।

शराब पीना पसंद करती हैं ये एक्ट्रेस
01 / 08

शराब पीना पसंद करती हैं ये एक्ट्रेस

आजकल की लाइफस्टाइल में अल्कोहोल एक कॉमन हैबिट हो गई है। बॉलीवुड स्टार्स जो अपने खाने-पीने का पूरा ध्यान रखते हैं वह भी ड्रिंक करना पसंद करते हैं। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं जो शराब के बिना पार्टी तक नहीं करती, ये बात हम नहीं वह खुद बोलती हैं। चीट डे वाले दिन ये एक्ट्रेस ड्रिंक करना पसंद करती हैं। इस लिस्ट में करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है।

अनुष्का शर्मा  Anushka Sharma
02 / 08

अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma)

अनुष्का शर्मा वैसे तो बहुत सिम्पल लाइफ जीना पसंद करती है। वह अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखती हैं, लेकिन अनुष्का जब पार्टी करती है तो जमकर इन्जॉय भी करती है, उन्होंने बताया था कि मुझे बीयर पीना बहुत पसंद है।

आलिया भट्ट  Alia Bhatt
03 / 08

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt)

आलिया भट्ट अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है लेकिन जब भी पार्टी में जाती है वाइन से खुद को दूर नहीं रख पाती। आलिया भट्ट को अक्सर वाइन ग्लास के साथ स्पॉट किया गया है।

सुनीता आहूजा  Sunita Ahuja
04 / 08

सुनीता आहूजा ( Sunita Ahuja)

गोविंदा की पत्नी अभिनेत्री सुनीता आहूजा ने बताया कि वह हर संडे ड्रिंक करती हैं। जब वह खुश होती हैं तो शराब पीती है। उन्होंने यह बात भी शेयर की कि पिछले 12 साल से वह अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही है और जमकर ड्रिंक करती हैं।

करीना कपूर  Kareena Kapoor
05 / 08

करीना कपूर ( Kareena Kapoor)

करीना कपूर ने शराब का सेवन सीमित मात्रा में करने के बारे में खुलकर बात की है। उन्हें पार्टियों और छुट्टियों में वाइन और कॉकटेल पीते हुए देखा गया है। करीना अपनी लाइफ को पूरे तरीके से इन्जॉय करती है।

प्रियंका चोपड़ा  Priyanka Chopra
06 / 08

प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra)

प्रियंका चोपड़ा को टकीला पीना बहुत पसंद है। वह कुबूल कर चुकी हैं कि वह स्ट्रेस दूर करने के लिए शराब पीती हैं। उन्हें अक्सर पार्टी में ड्रिंक एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है।

कैटरीना कैफ  Katrina Kaif
07 / 08

कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखती है। वह बहुत नियंत्रित लाइफ जीती है। कैटरीना कैफ ने बताया था कि वह कभी-कभी ड्रिंक कर लेती हैं।

अमीषा पटेल  Ameesha Patel
08 / 08

अमीषा पटेल ( Ameesha Patel)

अमीषा पटेल शराब पीने की बहुत शौकीन है। उन्हें जन्मदिन पार्टी, लेट नाइट पार्टी में ड्रिंक करते हुए देखा जाता है। वह इस बात को कबूल भी करती हैं कि उन्हें ड्रिंक पसंद है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited