बाप की उम्र के एक्टर संग इन 9 TV हसीनाओं ने पर्दे पर लड़ाया इश्क, पैसों की खातिर पिया कड़वा घूंट
TV Actresses Romance With Double Aged Man On Screen: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने सीरियल के चक्कर में बाप की उम्र के एक्टर संग इश्क लड़ाया। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर रीम शेख तक का नाम शामिल है। इनकी जोड़ी पर्दे पर बिल्कुल बाप-बेटी जैसी लगी।
बाप की उम्र के एक्टर संग इन 9 TV हसीनाओं ने पर्दे पर लड़ाया इश्क
TV Actresses Romance With Double Aged Man On Screen: बॉलीवुड में तो अक्सर सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों को बेटी की उम्र की एक्ट्रेस संग इस्क लड़ाते हुए पर्दे पर देखा जाता है। लेकिन ये ट्रेंड केवल बॉलीवुड ही नहीं टीवी में भी काफी है। दरअसल, टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने पर्दे पर दोगुनी उम्र के एक्टर संग इश्क लड़ाया। अंत में वे लवर कम बाप-बेटी की जोड़ी ज्यादा लगी। इस लिस्ट में सुंबुल तौकीर खान से लेकर रीम शेख और श्वेता तिवारी तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने "कसौटी जिंदगी की' में 15 साल बड़े एक्टर रोनित रॉय संग इश्क लड़ाया था। दोनों की केमिस्ट्री ने टीवी पर जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)
एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने खुद से 19 साल बड़े एक्टर गश्मीर महाजनी संग 'इमली' में रोमांस किया था। सुंबुल तौकीर खान और गश्मीर महाजनी की जोड़ी पसंद भी की गई थी। लेकिन कुछ वक्त बाद गश्मीर शो छोड़कर चले गए।
रीम शेख (Reem Shaikh)
टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने भी दोगुनी उम्र के एक्टर संग पर्दे पर रोमांस किया है। हैरत की बात तो यह है कि रीम की लिस्ट में एक नहीं बल्कि कई एक्टर शामिल हैं। इसमें गश्मीर महाजनी, करण कुंद्रा, सहबान अजीम और जैन इमाम का नाम है।
प्रियल महाजन (Priyal Mahajan)
प्रियल महाजन ने "मोलकी' में अमर उपाध्याय संग रोमांस किया था। उस वक्त जहां एक्ट्रेस की उम्र महज 19 वर्ष थी तो वहीं अमर उपाध्याय की उम्र करीब 44 साल थी। लेकिन उनकी जोड़ी ने सीरियल में खूब वाहवाही बटोरी थी।
स्मृति कालरा (Smriti Kalra)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस स्मृति कालरा और एक्टर संजय कपूर ने "दिल संभल जा जरा' में रोमांटिक कपल का रोल अदा किया था। दोनों की उम्र में 22 साल का फासला है। वहीं उनका ये सीरियल भी जल्द ही बंद हो गया।
अवनीत कौर (Avneet Kaur)
अवनीत कौर ने 'कीकू वेड्स शेरू' में अपने से 28 साल बड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस किया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने फिल्म में एक-दूजे को किस भी किया था।
तान्या शर्मा (Tanya Sharma)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तान्या शर्मा "साथ निभाना साथिया' में अमर उपाध्याय के साथ रोमांस करती नजर आई थीं। दोनों की उम्र में दोगुना फासला है। लेकिन इसके बाद भी तान्या और अमर उपाध्याय ने सीरियल में पति-पत्नी का किरदार अदा किया।
नेहा पेंडसे (Nehha Pendse)
नेहा पेंडसे ने 'भाभी जी घर पर है' में आसिफ शेख की पत्नी का किरदार निभाया था। जबकि असल में दोनों की उम्र में दोगुने हाथ का फासला है। हालांकि साल 2022 में ही नेहा पेंडसे ने 'भाभी जी घर पर है' को अलविदा कह दिया था।
अनुष्का सेन (Anushka Sen)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने दोगुनी उम्र के एक्टर विकास मानकतला संग पर्दे पर रोमांस किया था। दोनों 'झांसी की रानी लक्ष्मीबाई' में नजर आए थे। अनुष्का सेन जैन इमाम जैसे कई सितारों के साथ भी रोमांस कर चुकी हैं।
Airtel Vs Jio: फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान, जानें कौन सबसे सस्ता
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, अब इस नंबर पर हैं कोहली
यूपी के नवाब की दूसरी बेगम के लिए बनी थी बिहार की यह खास मिठाई, स्वाद के CM नीतीश कुमार भी दीवाने
सुबह इस सरल एक्सरसाइज के साथ दिन शुरू करती हैं नीता अंबानी, 60 की उम्र में फिटनेस में देती हैं बहुओं को भी मात
CM Eknath Shinde के घर लगी बॉलीवुड स्टार्स की भीड़, Salman Khan से लेकर Govinda तक इन सितारों ने लगाई बप्पा के दरबार में अर्जी
Pakistan से परमाणु समझौता करे बांग्लादेश' बांग्लादेशी प्रोफेसर का भड़काऊ बयान-Video
2024 Kia Carnival Facelift की बुकिंग शुरू, इतनी होगी कीमत और फीचर्स भी हाइटेक
Tirangaa: अक्षय कुमार को मिला डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान का साथ, 2024 के लास्ट में फ्लोर पर जाएगी फिल्म
Anupama फ़ेम Rupali Ganguly नहीं बन सकती थीं माँ, इस एक चमत्कार ने बदल के रख दिया सारा जीवन
Bhadohi News: भदोही के सपा विधायक पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited