भाई-बहन-मां-बाप से ही दुश्मनी ले बैठे सोनू कक्कड़ समेट ये 8 सितारे, एक-दूसरी की शक्ल भी देखना नहीं करते पसंद!!

​सोनू कक्कड़ ने हाल ही में छोटे भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। सोनू कक्कड़ ने जैसी ही सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी ये खबर आग की तरह फैल गई और लोगों को बड़ा झटका लगा था। आइए जानते हैं कि सोनू से पहले किन सितारों ने अपने घर वालों से रिश्ते तोड़े थे।


भाई-बहन-मां-बाप से ही दुश्मनी ले बैठे सोनू कक्कड़ समेट ये 8 सितारे एक-दूसरी की शक्ल भी देखना नहीं करते पसंद
01 / 09

भाई-बहन-मां-बाप से ही दुश्मनी ले बैठे सोनू कक्कड़ समेट ये 8 सितारे, एक-दूसरी की शक्ल भी देखना नहीं करते पसंद!!

सच ही कहा गया है कि रिश्ते बनाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन रिश्ते तोड़ने में एक पल भी नहीं लगता है। रिश्ता निभाना आज के समय में काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। हाल ही में फेमस सिंगर और नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ दिया है। आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से सितारे हैं, जिन्होंने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया है। इस लिस्ट में प्रतीक बब्बर से लेकर सोनू कक्कड़ का नाम शामिल है। चलिए देखते हैं लिस्ट।

सोनू कक्कड़
02 / 09

​सोनू कक्कड़ ​

सोनू कक्कड़ ने हाल ही में छोटे भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। सिंगर के इस फैसले के बाद लोगों को बड़ा झटका लगा है।

प्रतीक बब्बर
03 / 09

प्रतीक बब्बर

हाल ही में प्रतीक ने शादी की थी। अपनी शादी में प्रतीक ने अपने पिता को शादी का कार्ड तक नहीं दिया था। जिस बाद लोगों ने कहा था कि दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। एक्टर ने अपने नाम के बाद अपना सरनेम भी हटा दिया था।

आमिर खान
04 / 09

आमिर खान

आमिर खान और उनके भाई फैजल खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कई बार एक्टर के भाई ने एक्टर पर आरोप लगाया था। फैजल ने आमिर पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था। अब दोनों का रिश्ता पहले से ठीक है।

सनी देओल
05 / 09

​सनी देओल​

जाट एक्टर सनी देओल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें जब सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी की तो सनी को ये बात पसंद नहीं आई थी। जिसके बाद उनका रिश्ता पिता के साथ थोड़ा खराब हो गया था।

रेखा
06 / 09

रेखा

रेखा के पिता रामास्वामी गणेशन अपने वक्त में साउथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती थे। गणेशन ने रेखा को कभी अपनी बेटी का दर्जा नहीं दिया, जिस कारण उन दोनों का रिश्ता ठीक नहीं था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
07 / 09

​नवाजुद्दीन सिद्दीकी​

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई का रिश्ता भी सही नहीं है। दोनों के रिश्ते में खटास है। एक्टर के भाई ने उनरप आरोप लगाया था, कि उनकी वजह से उनका भाईयों का करियर नहीं बना।

अमीषा पटेल
08 / 09

​अमीषा पटेल ​

सनी देओल की को-एक्ट्रेस अमीषा पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने अपने पिता पर 12 करोड़ रुपये चोरी करने का आरोप लगा चुकी हैं।

कंगना रनौत
09 / 09

कंगना रनौत

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस अपने पिता से भी विवाद कर चुकी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस के पिता ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पिता को वापस थप्पड़ मारने की धमकी दी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited