पैसे कमाने के लिए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चले गए ये 8 TV स्टार्स, दुश्मन देश की धरती पर भरी अपनी जेब

These TV Stars Worked In Pakistani Film Industry: टीवी के कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया है। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर किरण खेर तक का नाम शामिल है।

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमा चुके हैं ये 8 टीवी स्टार्स
01 / 09

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमा चुके हैं ये 8 टीवी स्टार्स

These TV Stars Worked In Pakistani Film Industry: पाकिस्तान के कई कलाकारों ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया है, इस बात से तो हर कोई वाकिफ है। लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि हमारे टीवी और बॉलीवुड स्टार्स भी पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-

सारा खान Sara Khan
02 / 09

सारा खान (Sara Khan)

​टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने 'सपना बाबुल का विदाई' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस शो से उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। उन्होंने पाकिस्तानी सीरियल 'लेकिन' में भी हाथ आजमाया था।​

नेहा धूपिया Neha Dhupia
03 / 09

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)

​बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में अपनी धाक जमाने वाली नेहा धूपिया पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'कभी प्यार न करना' में छोटी सी भूमिका अदा की थी।​

आकाशदीप सहगल Aakashdeep Sehgal
04 / 09

आकाशदीप सहगल (Aakashdeep Sehgal)

​टीवी एक्टर आकाशदीप सहगल ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'बिग बॉस' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने पाकिस्तानी सीरियल 'सल्तनत' में भी अहम भूमिका अदा की थी।​

नौशीन अली सरदार Nausheen Ali Sardar
05 / 09

नौशीन अली सरदार (Nausheen Ali Sardar)​

​नौशीन अली सरदार इन दिनों जीटीवी पर धमाल मचा रही हैं। नौशीन अली सरदार ने टीवी के कई सीरियल्स में बखूबी काम किया है। उन्होंने पाकिस्तानी इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया है। वह फिल्म 'मैं एक दिन लौट आऊँगा' में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस मूवी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।​

अचिंत कौर Achint Kaur
06 / 09

अचिंत कौर (Achint Kaur)

​अचिंत कौर ने अपनी एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री में खूब जलवा बिखेरा है। खासकर 'जमाई राजा' में अचिंत कौर का तेवर देखने लायक था। श्वेता तिवारी के साथ-साथ अचिंत कौर भी 'सल्तनत' मूवी का हिस्सा रह चुकी हैं।​

किरण खेर Kirron Kher
07 / 09

किरण खेर (Kirron Kher)

​बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर टीवी रियलिटी शोज में जज की भूमिका अदा कर चुकी हैं। किरण खेर ने भी पाकिस्तानी इंडस्ट्री की ओर रुख दिया था। वह 'खामोश पानी' में नजर आई थीं।​

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
08 / 09

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और टीवी शोज में तो नाम कमाया ही। साथ ही श्वेता तिवारी पाकिस्तान में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। वह 'सल्तनत' में नजर आई थीं, लेकिन उनका ये प्रोजेक्ट खास नहीं चल पाया।​

आर्य बब्बर Arya Babbar
09 / 09

आर्य बब्बर (Arya Babbar)

​आर्य बब्बर ने बॉलीवुड और टीवी में खूब हाथ आजमाया। लेकिन बॉलीवुड में आर्य बब्बर का करियर खास नहीं चल सका। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म 'वीरसा' में मुख्य भूमिका अदा की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग खूब पसंद की गई।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited