प्यार के मामले में अशुभ निकले इन TV स्टार्स के नक्षत्र, दो बार घर बसाकर भी नहीं मिला सुख-चैन

TV Star Have Bad Luck In Marriage: बॉलीवुड हो या टीवी सभी कलाकारों की शादीशुदा जिंदगी चर्चा में रहती हैं। क्या आपको मालूम है कई टीवी स्टार्स ने दो बार शादी की लेकिन उनकी किस्मत फूटी निकली। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी और करण वीर मेहरा जैसे टीवी सितारों का नाम लिस्ट में शामिल है।

शादी में बदकिस्मत निकली इन TV स्टार्स किस्मत
01 / 07

​शादी में बदकिस्मत निकली इन TV स्टार्स किस्मत

TV Star Have Bad Luck In Marriage: टीवी कलाकार अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। शादी जिंदगी में खुशियां लाती हैं ये लाइन हमने बड़े बूढ़ों से सुनी है। लेकिन कई टीवी स्टार्स की किस्मत शादी के मामले में फूटी निकली। खुशियों के बजाए इन्हे सिर्फ गम ही मिला। ऐसे में आज हम अपनी टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में उन कलाकारों का नाम बताने वाले हैं जिनकी शादी में बदकिस्मती निकली।

करण वीर मेहरा Karan Veer Mehra
02 / 07

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा की किस्मत शादी को लेकर इतनी बुरी है कि उनका दो बार तलाक हो चुका है। देविका और निधि सेठ से करण का तलाक हुआ था।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
03 / 07

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

साल 2007 में राजा चौधरी संग तलाक होने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली संग शादी की। हालांकि एक्ट्रेस की किस्मत इतनी खराब थी कि उनका अभिनव से भी तलाक हो गया।

दलजीत कौर Dalljiet Kaur
04 / 07

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

एक्ट्रेस दलजीत कौर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शालीन भनोट संग तलाक के बाद दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग सात फेरे लिए। शादी को एक साल भी नहीं हुआ था कि दलजीत दूसरे पति से अलग हो गईं।

राजा चौधरी Raja Choudhary
05 / 07

राजा चौधरी (Raja Choudhary)

टीवी एक्टर राजा चौधरी की भी दोनों शादियाँ आग में जल गई। हाल ही में एक्टर ने कबूल किया कि उनके गुस्से में शराब की लत की वजह से उनका करियर और पर्सनल लाइफ बिगड़ी।

राहुल महाजन Rahul Mahajan
06 / 07

राहुल महाजन (Rahul Mahajan)

राहुल महाजन की शादियाँ हमेशा सुर्खियों में रही है। श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली संग शादी टूटने के बाद राहुल ने तीसरी बार घर बसा लिया। राहुल की भी किस्मत शादी के मामले में अच्छी नहीं है।

चाहत खन्ना Chahatt Khanna
07 / 07

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna)

बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने पहले साल 2006 में भरत नरसिंघानी से शादी की थी लेकिन 1 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। प्यार ढूंढते हुए चाहत ने फरहान मिर्जा से निकाह किया लेकिन वो भी साल 2018 में टूट गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited