पलक तिवारी की खातिर श्वेता तिवारी ने शरीर पर सहे थे घाव, 9 साल तक पिये राजा चौधरी के दिये खून के आंसू
Shweta Tiwari Once Open Up On Abusive Marriage With Raja Chaudhary: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी प्रोफेशनल जिंदगी में भले ही बेहद आगे रही हैं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी उथल-पुथल से गुजर चुकी है। एक्ट्रेस को करीब 9 सालों तक राजा चौधरी का बुरा बर्ताव झेलना पड़ा था।

उतार-चढ़ाव से भरी थी श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की जिंदगी
Shweta Tiwari Once Open Up On Abusive Marriage With Raja Chaudhary: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। श्वेता तिवारी ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कई ऊंचाइयों को छुआ है। लेकिन एक्ट्रेस की निजी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से गुजर चुकी है। यहां तक कि बेटी के जन्म के बाद ही श्वेता तिवारी पर उनके पति राजा चौधरी ने जुल्म ढाने शुरू कर दिये थे। यहां तक कि श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर बेटी को मारने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था।

श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की हुई थी लव मैरिज
श्वेता तिवारी और राजा चौधरी ने 1998 में एक-दूजे से शादी की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि न तो उनके और न ही राजा के परिवार ने उनकी इस शादी को सपोर्ट किया था। दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर सात फेरे लिये थे।

2001 में श्वेता तिवारी ने दिया बेटी को जन्म
श्वेता तिवारी ने 2001 में बेटी पलक तिवारी को जन्म दिया था। एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत भी इसी साल से हुई थी, जब उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा बनकर टीवी पर धाक जमानी शुरू कर दी थी।

बेटी को मारना चाहते थे राजा चौधरी
श्वेता तिवारी ने बताया था कि बेटी पलक तिवारी के जन्म के बाद से ही राजा चौधरी ने उनके साथ बुरा बर्ताव करना शुरू कर दिया था। श्वेता तिवारी के मुताबिक, राजा चौधरी ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि बेटी पलक तिवारी को भी मारना चाहते थे।

श्वेता तिवारी ने सहे राजा चौधरी के जुल्म
श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के जुल्म के बाद उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस ने अपनी बेटी पलक तिवारी के लिए शादी निभाने की कोशिश की थी। श्वेता तिवारी ने बताया था कि उनकी शादी के लिए लोगों ने उनकी मां को तंज कसना शुरू कर दिया था।

तो इस वजह से तलाक नहीं ले रही थीं श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने बताया था कि उन्हें तलाक लेने में इतना वक्त क्यों लगा। श्वेता तिवारी ने इस बारे में कहा, "मैं अपनी बेटी के लिए चिंतित थी कि परवरिश के दौरान उसके पास पिता नहीं रहेंगे। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि आपकी हैप्पी फैमिली तभी हो सकती है, जब आप मानसिक रूप से खुश होंगे। ऐसे माहौल में बच्चे की परवरिश ठिक नहीं होती।"

घर की कीमत चुकाकर श्वेता तिवारी ने खरीदी बेटी के लिए शांति
श्वेता तिवारी ने बताया था कि उन्होंने सालों तक सहने के बाद 2007 में राजा चौधरी से अपनी राहें अलग कर लीं। एक्ट्रेस के मुताबिक, श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के सामने शर्तें रखी थीं कि या तो घर पलक तिवारी के नाम रहेगा। या फिर घर राजा चौधरी के नाम रहेगा, लेकिन वो आगे से पलक से नहीं मिल पाएंगे।

बेटी के आगे राजा चौधरी ने चुना था लाखों का घर
श्वेता तिवारी ने बताया था कि राजा चौधरी ने बगैर देर किये बेटी के आगे घर को चुनना सही समझा। श्वेता तिवारी ने इस बारे में कहा, "मैं हैरान थी जब राजा ने कहा कि मैं प्रॉपर्टी के लिए अपनी बेटी का त्याग कर सकता हूं। मुझे फ्लैट दे दो और मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा।"

TMKOC के इस स्टार ने CID में भी किया है काम, 44 साल की उम्र में भी हाथ पीले करने का सजा रहे हैं ख्वाब

Top 7 TV Gossips: तलाक पर सवाल सुन असहज हुईं धनश्री वर्मा, पैपराजी की शादी में रुपाली गांगुली बनीं मेहमान

भारत की एकलौती एक्ट्रेस जिसने तलाक के बाद मारी पति के 200 करोड़ की एलिमनी को ठोकर, खुद के दम पर जीती है लक्जरी लाइफ

लगातार फ्लॉप करके बर्बाद होने की कगार पर पहुंचा इन 9 TV स्टार्स का करियर, मेकर्स भी दूर से जोड़ने लगे हैं हाथ

इस खास बर्तन में पानी पीती हैं कंगना रनौत, राजा-महाराजा भी ऐसे पीते थे पानी, आयुर्वेद में बताए गए हैं गजब फायदे

RR vs SRH Preview: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा हैदराबाद, मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां देखें

Desi Jugaad: देसी घी बनाने के लिए शख्स ने इस्तेमाल किया वाशिंग मशीन, निंजा टेक्निक देख आपका भी दिमाग हो जाएगा फेल

YRKKH BTS Photos: बच्चा होने से पहले अभिरा-अरमान ने बदल लिया रूप, राजस्थानी रंग में रंगा कपल

Bihar Diwas: पटना के गांधी मैदान में 3D में लीजिए बिहार के प्रमुख स्थलों का अनुभव, IPRD ने लगाया स्टॉल

Snake Video: जहरीले सांप के साथ खेलता दिखा बच्चा, यूजर्स ने मां-बाप को लगाई लताड़, कहा - रील्स के चक्कर में बच्चे की जान लोगे क्या..
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited