श्वेता तिवारी की जवानी पर लट्टू हो गया था पलक तिवारी का दोस्त, आंटी को कहा 'हॉट' तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन
Shweta Tiwari Reaction On Palak Tiwari Male Friend Calling Her Hot: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती देख कोई भी हैरान रह जाएगा। यहां तक कि पलक तिवारी के दोस्त भी श्वेता तिवारी को 'हॉट' बोल चुके हैं, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया था।

श्वेता तिवारी को जब पलक के दोस्त ने कहा 'हॉट'
Shweta Tiwari Reaction On Palak Tiwari Male Friend Calling Her Hot: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त मुकाम हासिल किया है। श्वेता तिवारी की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है कि एक्ट्रेस की जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है वो और भी खूबसूरत होती जा रही हैं। फैंस तो उन्हें हॉटनेस की दुकान मानते ही हैं, लेकिन खुद पलक तिवारी के फैंस भी श्वेता तिवारी की खूबसूरती देख उनपर लट्टू हो चुके हैं।

44 की उम्र में भी जवान लगती हैं श्वेता तिवारी
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की उम्र इस वक्त भले ही 44 साल है। लेकिन एक्ट्रेस आज भी 30 की लगती हैं। जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है वो और भी जवां होती जा रही हैं।

ग्लैमर में बेटी को भी मात देती हैं श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी का ग्लैमर ऐसा है कि वह टीवी की नई हसीनाओं के साथ-साथ अपनी बेटी को भी मात देती हैं। अगर श्वेता तिवारी और पलक तिवारी एक फ्रेम में नजर आती हैं तो लोगों की नजर श्वेता से हटती ही नहीं है।

प्रेरणा बनकर लोगों का जीता दिल
श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा बनकर लोगों का खूब दिल जीता था। आज भी घर-घर में श्वेता तिवारी को प्रेरणा के नाम से जाना जाता है। जबकि उन्होंने कई टीवी शोज में हाथ आजमाया है।

श्वेता तिवारी को पलक की बड़ी बहन कहते हैं लोग
पलक तिवारी ने खुद बताया था कि कई बार लोग उनकी मां श्वेता तिवारी को उनकी बड़ी बहन कहते हैं। इस बारे में बात करते हुए पलक ने कहा था, "मुझे बहुत अच्छा लगता है कि वो इतनी प्यारी हैं। मैं बहुत एंजॉय करती हूं जब उन्हें लोग मेरी बड़ी बहन या हॉट कहते हैं।"

पलक तिवारी के दोस्त भी श्वेता तिवारी को बता चुके हैं हॉट
पलक तिवारी से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या कभी उनके मेल दोस्तों ने उनकी मां श्वेता तिवारी को 'हॉट' कहा है। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "ये बहुत ही अजीब चीज है। मैंने इस बात के लिए अपने दोस्तों को बहुत डांटा भी है। उन्होंने ये नहीं कहा कि मेरी मां पर उनपर क्रश है। लेकिन वो ऐसे कहते हैं कि डूड तुम्हारी मम्मी बहुत हॉट हैं।"

श्वेता तिवारी ने 'हॉट' कहे जाने पर दिया था ऐसा रिएक्शन
पलक तिवारी ने इस बार में बात करते हुए कहा था कि मेरी मां मेरे दोस्तों को भी बिल्कुल मां जैसा प्यार देती हैं। तो अगर कोई उनके सामने कहता भी है कि 'श्वेता आप बहुत हॉट हो' तो वो जवाब देती हैं, "ए निकाल इसको।"

बेस्ट फ्रेंड की तरह हैं श्वेता तिवारी और पलक तिवारी
बता दें कि श्वेता तिवारी और पलक तिवारी बॉन्डिंग बिल्कुल बेस्ट फ्रेंड्स जैसी है। दोनों एक-दूजे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। कुछ दिनों पहले पलक का नाम इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ा था, जिसपर रिएक्शन देते हुए श्वेता तिवारी ने नाराजगी जाहिर की थी और कहा था, "हां मेरी बेटी हर दूसरे लड़के को डेट कर रही है।"

1000 करोड़ कमाने का दम रखती हैं 2025 की ये रोमांटिक मूवीज, इश्क और मोहब्बत की बरसात में बहने वाले हैं थिएटर्स

जोस बटलर का बड़ा बयान, सबसे प्रभावी भारतीयों की लिस्ट में PM मोदी के करीब पहुंचेगा ये युवा क्रिकेटर

जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद कर्वी फिगर बनाकर TV पर लौटीं श्रद्धा आर्या, साड़ी में बलखाती कमर देख नहीं हटेगी नजर

देहरादून में मानसून का जादू, घूमने के दौरान देखें प्रकृति का मंत्रमुग्ध कर देने वाला रूप

इस कीड़े को आप भी कहेंगे यमराज, भारत में हर साल लाखों लोगों की होती है मौत: WHO

Iran-Israel Conflict: कैसे काम करता है इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम, ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों में कितना दम?

Rocky Jaiswal ने मेल ईगो किनारे रख दबाए Hina Khan के पैर, वीडियो शेयर कर बोलीं एक्ट्रेस- इनका रोज का काम...

PEDDI: वॉर 2 से जबरदस्त होगा रामचरण की फिल्म पेड्डी का एक्शन!! हाई बजट में शूट हो रहा ट्रेन सीक्वेंस

Shiv Mantra: सावन में हर सोमवार को करें भोलेनाथ के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, सफलता चूमेगी आपके कदम

CM नीतीश के बेटे निशांत पर तेजस्वी का बड़ा बयान, बोले- राजनीति में उन्हें आने नहीं दे रहे 'भुजा पार्टी' के लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited