बाली उमरिया में मां बनने पर मजबूर हुईं ये 8 TV हसीनाएं, काम के चक्कर में पीना पड़ा कड़वा घूंट
TV Actresses Portrayed Mother Role In Very Young Age: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो बहुत कम उम्र में ही पर्दे पर मां बन गई थीं। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर प्रणाली राठौड़ तक का नाम शामिल है।

बाली उमरिया में मां बनने पर मजबूर हुईं ये टीवी एक्ट्रेसेस
TV Actresses Portrayed Mother Role In Very Young Age: मां बनना हर महिला के लिए बेहद खास पल होता है। इस लम्हे के लिए अक्सर महिलाएं पलकें बिछाकर इंतजार करती हैं। वहीं इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन टीवी एक्ट्रेसेस से रूबरू कराएंगे जो बेहद कम उम्र में ही छोटे पर्दे पर मां बनने के लिए मजबूर हुईं। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी से लेकर प्रणाली राठौड़ तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-

आंचल साहू (Aanchal Sahu)
आंचल साहू इन दिनों 'परिणीति' में नजर आ रही हैं। लेकिन अपने करियर में महज 17 साल की उम्र में एक्ट्रेस मां का किरदार बखूबी अदा कर चुकी हैं। उन्होंने 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में मां का रोल निभाया था।

अश्नूर कौर (Ashnoor Kaur)
अश्नूर कौर ने 20 साल की उम्र में ही 'सुमन इंदौरी' सीरियल में मां का किरदार अदा किया है। अश्नूर कौर का ये शो जल्द ही बंद होने वाला है। इस बात की पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने की है।

निधी शाह (Nidhi Shah)
निधी शाह ने 23 साल की उम्र में 'अनुपमा' में मां का रोल निभाया। पहले तो एक्ट्रेस ये किरदार अदा करने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन बाद में उन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया।

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मां का किरदार अदा किया था। हैरत की बात तो यह है कि उस वक्त उनकी उम्र ज्यादा से ज्यादा 20 साल थी।

रीम शेख (Reem Sheikh)
रीम शेख ने महज 18 साल की उम्र में टीवी शो 'तुझसे है राबता' सीरियल में मां का किरदार अदा किया था। इस शो में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)
सुंबुल तौकीर खान ने 'इमली' में मां का किरदार अदा किया था। जबकि उनकी उम्र उस वक्त महज 19 वर्ष ही थी। सुंबुल तौकीर खान ने अपनी एक्टिंग से 'इमली' में झंडे गाड़ दिये थे।

ईशा मालवीय (Isha Malviya)
ईशा मालवीय ने 18 साल की उम्र में ही 'उडारियां' सीरियल में मां और सासू मां का किरदार अदा किया था। ईशा मालवीय ने बेहद कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था।

प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)
प्रणाली राठौड़ ने 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में शगुन पांडे की सौतेली मां का रोल अदा किया था। जबकि दोनों एक ही उम्र के हैं। प्रणाली राठौड़ के किरदार ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

केएल राहुल की सेंचुरी पर सामने आई अन्ना की पहली प्रतिक्रिया

गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले ही मैच में बना दिया इतिहास

भरी जवानी में भी दाढ़ी पर नहीं आते बाल? काली-घनी बीयर्ड के लिए लड़के ट्राई कर लें ये वाले नुस्खे

डोनट के बीच में छेद क्यों किया जाता है, बड़े-बड़े भुक्खड़ भी नहीं जानते, मगर आप जान लीजिए

ये है मोहब्बतें की रूही को 12वींं में मिले इतने नंबर, एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी जलवा

अमेरिका को ईरान ने बताकर किया था एयरबेस पर हमला- ट्रंप का दावा, कहा- 14 मिसाइल में से 13 को मार गिराया

एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइजेट...ईरान के अमेरिकी एयरबेस पर हमले के बाद फ्लाइट सर्विस पर पड़ा बड़ा असर, कई रद्द, कुछ डायवर्ट

इधर ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर बोला हमला, उधर व्हाइट हाउस में मीटिंग हो गई शुरू; आज रात कुछ बड़ा कर सकते हैं ट्रंप

पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

MP वालों के लिए अच्छी खबर... अब हॉस्पिटल में ही मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, नहीं करनी होगी बेवजह दौड़भाग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited