शाहरुख खान के 1.38 करोड़ किराए वाले घर की तस्वीरें आईं सामने, मन्नत छोड़कर यही बसेगा खान परिवार
Shah Rukh Khan rented house pics: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही मन्नत छोड़कर मुंबई के पाली हिल हिलाके में मौजूद एक बहुमंजिला बिल्डिंग में शिफ्ट होने वाले हैं, जिसमें उन्होंने 4 फ्लोर रेंट पर लिए हैं। खबरों की मानें तो किंग खान हर साल नए घर के लिए 1.38 करोड़ रुपये किराया भरेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ में किंग खान के नए घर की तस्वीरें लग चुकी हैं आइए आपको दिखाते हैं शाहरुख खान का नया घर कैसा लगता है....

शाहरुख खान के पाली हिल वाले घर की तस्वीरें आईं सामने, रेंट में देंगे 1.38 करोड़ रुपये सालाना
Shah Rukh Khan rented house pics: अभिनेता शाहरुख खान के सपनों के घर मन्नत में अगले कुछ महीनों रिनोवेशन का काम चलने वाला है, जिस कारण उन्होंने पाली हिल इलाके में नया घर रेंट पर लिया है। पाली हिल इलाके में मौजूद एक बहुमंजिला बिल्डिंग में शाहरुख खान ने 4 फ्लोर रेंट पर लिए हैं, जिनमें वो अगले लगभग 3 साल रहने वाले हैं। किंग खान के इस नए घर को देखने के लिए फैंस बेचैन हैं। हमारे हाथ किंग खान के नए घर की फोटोज लग गई हैं। आइए आपको दिखाते हैं कि मन्नत छोड़ने के बाद किंग खान किस घर में अपनी दुनिया बसाएंगे...

शाहरुख खान के बंगले मन्नत में चलेगा रिनोवेशन का काम
अभिनेता शाहरुख खान के नए बंगले मन्नत में रिनोवेशन का काम चलने वाला है। खबरें हैं कि किंग खान के इस बंगले के ऊपर एक-दो मंजिल और बढ़ाई जाएंगी, जिस कारण किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ नई जगह शिफ्ट हो रहे हैं।

बीएमसी से मिल चुकी है शाहरुख खान को परमिशन
अभिनेता शाहरुख खान काफी लम्बे समय से मन्नत में काम शुरू करवाने की सोच रहे थे, जिसके लिए उन्हें बीएमसी से परमिशन मिल चुकी है। किंग खान मन्नत छोड़कर नए घर में जाने के लिए तैयार हैं, जहां वो पूरे परिवार के साथ रहेंगे।

शाहरुख खान ने परिवार के लिए रेंट पर लिए हैं 4 फ्लोर
अभिनेता शाहरुख खान ने परिवार की जरूरतों को देखते हुए बहुमंजिला बिल्डिंग में चार फ्लोर रेंट पर लिए हैं। इन चार फ्लोर पर खान परिवार रहेगा और वहीं से किंग खान अपना ऑफिस भी चलाएंगे।

पाली हिल की इसी बिल्डिंग में परिवार संग रहेंगे Shah Rukh Khan
अभिनेता शाहरुख खान पाली हिल में मौजूद इसी बिल्डिंग में अगले 3 साल रहेंगे। ये एक बहुमंजिला बिल्डिंग है, जिसमें कई स्टार्स और मुंबई के नामी लोग रहते हैं। किंग खान अगले कुछ समय के लिए इसी बिल्डिंग में रहेंगे।

किंग खान फ्लैट में अंदर जाने यूज करेंगे ये गेट
शाहरुख खान को अगले कुछ महीने तक सभी लोगों की तरह घर में अंदर जाने के लिए बिल्डिंग के कॉमन गेट का यूज करना होगा। सुनने में आ रहा है कि किंग खान इस बिल्डिंग की सिक्योरिटी के लिए महीने के लाखों रुपये देंगे।

क्या इसी बिल्डिंग से फैंस को ईदी दिया करेंगे शाहरुख खान
जन्मदिन और ईद के मौके पर शाहरुख खान मन्नत से बाहर आकर फैंस को दर्शन देते हैं। कई लोग ये सवाल कर रहे हैं कि क्या शाहरुख खान अगले कुछ सालों तक इसी बिल्डिंग से फैंस को दर्शन देंगे या फिर मुख्य मौकों पर मन्नत जाया करेंगे और फैंस से मुखातिब होंगे?

अंदाज अपना-अपना के दौरान रवीना टंडन की जासूसी कराती थी करिश्मा कपूर, 31 सालों बाद डिजाइनर के किया खुलासा

Fashion Fight: लाखों के डिजाइनर रखने के बाद भी आलिया-दीपिका की अलमारी में पड़ा कपड़ों का अकाल, एक-दो नहीं इतनी बार पहनी सेम-सेम ड्रेस

इस एक तरबूज को खरीदने में बड़े-बड़े धन्नासेठों के छूट जाएंगे छक्के, कीमत जान आपको बेचनी पड़ जाएगी कार

18 साल के IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, लगा सच में ये इंडियन लीग

नोएडा की 5 सबसे महंगी और लग्जरी सोसाइटी, इन सुविधाएं के लिए यहां रहना चाहते हैं लोग

Who is Gunjan Soni : कौन हैं गुंजन सोनी, जिन्हें यूट्यूब ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी; क्या रील बनाने वालों के लिए होगा कुछ नया

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी की जगह खरीदें ये 5 चीजें, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी कृपा, घर में बढ़ेगा धन-धान्य

Taliban News: 'पहलगाम आतंकी हमले' के कुछ दिन बाद भारतीय राजनयिक ने तालिबान के विदेश मंत्री से की मुलाकात

1 रुपये से कम कीमत वाला पेनी स्टॉक: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स फंडरेजिंग पर करेगा विचार

बुमराह के सबसे सफल गेंदबाज बनने के बावजूद क्यों भड़क गईं उनकी पत्नी संजना गणेशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited