कोर्ट मैरिज कर इन टीवी सितारों ने बचाए लाखों रुपये, गाजे-बाजे और बाराती के बगैर सादगी से बसाई गृहस्थी

TV Stars Opts Out For Court Marriage: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने कोर्ट मैरिज कर अपना घर बसाया। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर सारा खान तक का नाम शामिल है। सारा खान ने कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की।

कोर्ट मैरिज कर इन टीवी सितारों ने बचाए लाखों रुपये
01 / 08
Image Credit : Star's Instagram

कोर्ट मैरिज कर इन टीवी सितारों ने बचाए लाखों रुपये

TV Stars Opts Out For Court Marriage: टीवी और बॉलीवुड के बहुत से सितारे ऐसे हैं जिन्होंने गाजे-बाजे और बारातियों के बगैर बेहद सादगी से अपनी शादी की। वहीं आज हम आपको टीवी के उन स्टार्स से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने कोर्ट मैरिज कर अपना घर बसाया। इस लिस्ट में सारा खान से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है। हिना खान ने जहां अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कोर्ट मैरिज की थी तो वहीं अब सारा खान ने भी वही रास्ता अपनाया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-

सारा खान Sara Khan
02 / 08
Image Credit : Star's Instagram

सारा खान (Sara Khan)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक संग शादी रचाई। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। लेकिन दिसंबर में कृष और सारा हिंदू और इस्लामिक रीति-रिवाजों से शादी करेंगे।

शिरीन सेवानी Shirin Sewani
03 / 08
Image Credit : Star's Instagram

शिरीन सेवानी (Shirin Sewani)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस शिरीन सेवानी ने अपने बॉयफ्रेंड उद्यन सचन संग शादी की थी। दोनों ने दो महीने की कोर्टशिप के बाद कोर्ट मैरिज की। हालांकि कोर्ट मैरिज का फैसला दोनों ने कोविड-19 महामारी के कारण लिया था।

हिना खान Hina Khan
04 / 08
Image Credit : Star's Instagram

हिना खान (Hina Khan)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने परिवार की मौजूदगी में रॉकी जायसवाल संग शादी रचाई थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज का रास्ता अपनाया। हिना खान और रॉकी जायसवाल ने शादी से जुड़ी पोस्ट साझा कर फैंस को हैरान कर दिया था।

देवोलीना भट्टाचार्जी Devoleena Bhattacharjee
05 / 08
Image Credit : Star's Instagram

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख संग कोर्ट मैरिज की थी। दोनों की शादी दिसंबर, 2022 में हुई थी। देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख का एक बेटा भी है।

शहीर शेख Shaheer Sheikh
06 / 08
Image Credit : Star's Instagram

शहीर शेख (Shaheer Sheikh)

'ये रिश्ते हैं प्यार के' एक्टर शहीर शेख ने भी रुचिका कपूर संग चोरी-छुपे शादी रचाई थी। दोनों ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की। उनकी शादी की खबरों ने फैंस को भी हैरान कर दिया था। शहीर शेख और रुचिका कपूर की दो बेटियां भी हैं।

चारू असोपा Charu Asopa
07 / 08
Image Credit : Star's Instagram

चारू असोपा (Charu Asopa)

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने राजीव सेन संग कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि बाद में चारू और राजीव सेन की शादी की बाकी रस्में बेहद धूम धड़ाके से हुईं, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे।

स्वरा भास्कर Swara Bhasker
08 / 08
Image Credit : Star's Instagram

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। स्वरा भास्कर और फहद अहमद इन दिनों 'पति-पत्नी और पंगा' में साथ नजर आ रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited