कोर्ट मैरिज कर इन टीवी सितारों ने बचाए लाखों रुपये, गाजे-बाजे और बाराती के बगैर सादगी से बसाई गृहस्थी
TV Stars Opts Out For Court Marriage: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने कोर्ट मैरिज कर अपना घर बसाया। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर सारा खान तक का नाम शामिल है। सारा खान ने कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की।
कोर्ट मैरिज कर इन टीवी सितारों ने बचाए लाखों रुपये
TV Stars Opts Out For Court Marriage: टीवी और बॉलीवुड के बहुत से सितारे ऐसे हैं जिन्होंने गाजे-बाजे और बारातियों के बगैर बेहद सादगी से अपनी शादी की। वहीं आज हम आपको टीवी के उन स्टार्स से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने कोर्ट मैरिज कर अपना घर बसाया। इस लिस्ट में सारा खान से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है। हिना खान ने जहां अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कोर्ट मैरिज की थी तो वहीं अब सारा खान ने भी वही रास्ता अपनाया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-
सारा खान (Sara Khan)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक संग शादी रचाई। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। लेकिन दिसंबर में कृष और सारा हिंदू और इस्लामिक रीति-रिवाजों से शादी करेंगे।
शिरीन सेवानी (Shirin Sewani)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस शिरीन सेवानी ने अपने बॉयफ्रेंड उद्यन सचन संग शादी की थी। दोनों ने दो महीने की कोर्टशिप के बाद कोर्ट मैरिज की। हालांकि कोर्ट मैरिज का फैसला दोनों ने कोविड-19 महामारी के कारण लिया था।
हिना खान (Hina Khan)
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने परिवार की मौजूदगी में रॉकी जायसवाल संग शादी रचाई थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज का रास्ता अपनाया। हिना खान और रॉकी जायसवाल ने शादी से जुड़ी पोस्ट साझा कर फैंस को हैरान कर दिया था।
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख संग कोर्ट मैरिज की थी। दोनों की शादी दिसंबर, 2022 में हुई थी। देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख का एक बेटा भी है।
शहीर शेख (Shaheer Sheikh)
'ये रिश्ते हैं प्यार के' एक्टर शहीर शेख ने भी रुचिका कपूर संग चोरी-छुपे शादी रचाई थी। दोनों ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की। उनकी शादी की खबरों ने फैंस को भी हैरान कर दिया था। शहीर शेख और रुचिका कपूर की दो बेटियां भी हैं।
चारू असोपा (Charu Asopa)
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने राजीव सेन संग कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि बाद में चारू और राजीव सेन की शादी की बाकी रस्में बेहद धूम धड़ाके से हुईं, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे।
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker)
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। स्वरा भास्कर और फहद अहमद इन दिनों 'पति-पत्नी और पंगा' में साथ नजर आ रहे हैं।
15 जनवरी से WhatsApp बंद करने जा रहा है ये सर्विस, करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा सीधा असर
रीजनिंग के धुरंधर 10 सेकेंड में बताएं 'आपके मामा के भाई की मम्मी की बहन आपकी क्या लगेंगी?
कौन सा कचरा जाए नीले में और कौन सा हरे में? 90 फीसदी लोग अभी तक करते हैं गलती
History of the Day: आज के दिन हुई थी नोटबंदी, अचानक बंद हो गए थे 500 और 1000 के नोट, पढ़ें 8 नवंबर का इतिहास
गैंडा और दरियाई घोड़ा में कौन है ज्यादा ताकतवर, जानवर लवर्स भी नहीं बता पाएंगे
IND vs AUS: प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा
JEE Mains 2026: जेईई मेन्स एग्जाम के रजिस्ट्रेशन से पहले पढ़ लें एनटीए के नए नियम, एक क्लिक में जान लें परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी
साइबर ठगों ने बुना ऑनलाइन निवेश का जाल, बुजुर्ग इंजीनियर से उड़ाए 71 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
IND vs NEP: तीन ओवर में ऑल आउट हो गई भारतीय टीम, नेपाल ने 92 रन से हराया
RBI का बड़ा फैसला! अब घर में रखी चांदी पर भी मिलेगा लोन, इतनी है लिमिट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited