तीन शादी करने से पहले इन 5 हसीनाओं पर लट्टू थे संजय दत्त, नशे की लत के कारण एक ने छुड़ाया था पीछा
संजय दत्त और मान्यता दत्त आज मंगलवार 11 फरवरी को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस मौके पर दोनों ने एक-दूजे के लिए लव नोट भी लिखा है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संजय दत्त का नाम कई एक्ट्रेसस संग जुड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर का अफेयर 8 एक्ट्रेसस संग था। संजय दत्त ने तीन लोगों से शादी भी की है।

तीन शादी करने से पहले इन 5 हसीनाओं पर लट्टू थे संजय दत्त, नशे की लत के कारण एक ने छुड़ाया था पीछा
संजय दत्त की लव लाइफ विवादों से घिरी हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि संजय दत्त की 308 से भी ज्यादा गर्लफ्रेंड थी। संजू बाबा ने 3 शादियां की है। संजय दत्त ने लास्ट में मान्यता से शादी कर घर बसाया है। बता दें संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी को आज मंगलवार को 16 साल हो गए हैं। इसी मौके पर आज हम आपको बताते हैं कि संजय दत्त का नाम किन-किन एक्ट्रेस संग जुड़ा है। इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित से लेकर रेखा का भी शामिल है। चलिए देखते हैं ये लिस्ट।

टीना मुनीम
संजय दत्त ने टीना मुनीम को कई सालों तक डेट किया था। दोनों बचपन के दोस्त थे, लेकिन एक्टर की ज्यादा शराब पीने की आदत की वजह से टीना ने उन्हें छोड़ दिया था।

मान्यता दत्त
संजय दत्त और मान्यता ने शादी करने से पहले दो सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। 2008 में दोनों ने गोवा के एक रिसोर्ट में शादी कर ली। अब कपल को शादी किए 16 साल हो गए है।

नादिया दुर्रानी
संजय दत्त नादिया दुर्रानी को लंबे समय से जानते थे। ऐसा कहा जाता कि नादिया दुर्रानी के कारण ही एक्टर की दूसरी शादी टूट गई थी।

रिया पिल्लई
संजय दत्त और रिया पिल्लई ने 1998 में शादी रचाई थी, लेकिन कपल की शादी ज्यादा समय तक चली नहीं और दोनों का तलाक हो गया। कपल का तलाक 2005 में हुआ था।

लीजा रे
संजय दत्त और लीजा रे का नाम भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहता था। ऐसा कहा जाता है कि लीजा रे एक्टर की लाइफ में तब आई जब एक्टर पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में चले गए थे।

माधुरी दीक्षित
संजय दत्त का नाम माधुरी दीक्षित संग भी जुड़ा था। ऐसा कहा जाता है कि दोनों 'साजन' की शूटिंग के समय बहुत करीब आ गए थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस की मां इस रिश्ते से खुश नहीं हैं।

ऋचा शर्मा
ऋचा शर्मा संजय दत्त की पहली पत्नी थी। 1987 में ऋचा 'आग ही आग' की शूटिंग कर रही थीं, उस वक्त संजय दत्त ने उन्हें प्रपोज किया था। दोनों ने 1987 में शादी की और 1988 में उनकी बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ। ब्रेन ट्यूमर के कारण एक्ट्रेस की मौत हो गई थी।

रेखा
संजय दत्ता का नाम रेखा से साथ भी जुड़ा था। 1984 में 'जमीन' की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया था, लेकिन संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान इनको सिर्फ अफवाह बताई थी।

TMKOC के इस स्टार ने CID में भी किया है काम, 44 साल की उम्र में भी हाथ पीले करने का सजा रहे हैं ख्वाब

Top 7 TV Gossips: तलाक पर सवाल सुन असहज हुईं धनश्री वर्मा, पैपराजी की शादी में रुपाली गांगुली बनीं मेहमान

भारत की एकलौती एक्ट्रेस जिसने तलाक के बाद मारी पति के 200 करोड़ की एलिमनी को ठोकर, खुद के दम पर जीती है लक्जरी लाइफ

लगातार फ्लॉप करके बर्बाद होने की कगार पर पहुंचा इन 9 TV स्टार्स का करियर, मेकर्स भी दूर से जोड़ने लगे हैं हाथ

इस खास बर्तन में पानी पीती हैं कंगना रनौत, राजा-महाराजा भी ऐसे पीते थे पानी, आयुर्वेद में बताए गए हैं गजब फायदे

Orange Cap IPL 2025: बल्लेबाजों के बीच होगी ऑरेंज कैप की रेस , ये खिलाड़ी अबतक चुके हैं अपने नाम, जानिए कुछ रोचक तथ्य

KKR vs RCB Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, कोलकाता बनाम बेंगलुरु का मैच आज

Ajab Gajab: बिना रेट-लिस्ट देखे ऑर्डर कर दी कॉफी, कैफे वाले भेजा इतना बिल, देखकर चकरा गया माथा

बंगाल में महिलाओं के बार में काम को लेकर मचा घमासान; भाजपा नेता और पुलिस के बीच हाथापाई

RR vs SRH Preview: राजस्थान के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा हैदराबाद, मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited