​तलाक लेते ही इस एक्ट्रेस पर होने लगी पैसों की बारिश, 200 करोड़ ठुकराकर खुद के दम पर खड़ा किया महलों जैसा घर​

​साउथ अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु आज अपना जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस की लाइफ मुश्किलों से भरी हुई है, उनके जीवनसाथी ने साथ छोड़ दिया और बीमारी ने हाथ पकड़ लिया। फिर भी सामंथा का हौसला कम नहीं हुआ, अभिनेत्री ने अपने दम पर आलीशान महल जैसा घर बनाया है।

सामंथा रूथ प्रभु है सबसे अमीर अभिनेत्री
01 / 07

सामंथा रूथ प्रभु है सबसे अमीर अभिनेत्री

यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक है। उनकी लाइफ बेशक से उतार चढ़ाव भरी रही हो लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में एक्ट्रेस ने खूब ऊंचा नाम कमाया है। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के दम पर आलीशान महल जैसा घर बनाया है। गाड़ियों का भंडार लगा दिया है। और देखा जाए तो 2021 में तलाक के बाद उनके पास काफी प्रोजेक्ट्स आए जिससे उन्होंने जमकर कमाई की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस की नेट वर्थ क्या है।

सामंथा रूथ प्रभु का जन्मदिन
02 / 07

सामंथा रूथ प्रभु का जन्मदिन

साउथ अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है। लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अब उम्र के 40वें पड़ाव पर पहुँच गई है। एक्ट्रेस की खूबसूरती को देखकर कोई नहीं कह सकता वह 40 की होने वाली है।

कितना कमाती है सामंथा रूथ प्रभु
03 / 07

कितना कमाती है सामंथा रूथ प्रभु

सामंथा की कमाई की बात करें तो पिछले कई साल के मुकाबले एक्ट्रेस ने अपनी फीस बढ़ा दी है। वह जहां एक प्रोजेक्ट के लिए 2 से 3 करोड़ चार्ज करती थी, वहीं अब वह हर प्रोजेक्ट के लिए 4 से 5 करोड़ चार्ज करती हैं।

सामंथा की नेट वर्थ
04 / 07

सामंथा की नेट वर्थ

एक्ट्रेस की नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास लगभग 101 करोड़ की संपत्ति है। जिसमें उनकी फिल्मों से मिलने वाली फीस, घर, गाड़ी, प्रॉपर्टी और अन्य सोर्स शामिल हैं। एक्ट्रेस अकेली ही इस आलीशान संपत्ति की मलिकीन हैं।

गाड़ियों से भरा पड़ा है गैराज
05 / 07

गाड़ियों से भरा पड़ा है गैराज

अभिनेत्री के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियों का कलेक्शन हैं। उनके पास जगुआर एक्सएफ, लैंड रोवर, पोर्श केमैन जीटीएस, ऑडी q 7, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज,मर्सिडीज-बेंज G63 AMG हैं।

ठुकरा दिए थे 200 करोड़
06 / 07

ठुकरा दिए थे 200 करोड़

सामंथा रूथ प्रभु ने जब नागा चैतन्य से तलाक लिया तब एक्टर ने उन्हें 200 करोड़ की एलमनी ऑफर की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया और तलाक के बाद एक भी पैसा नहीं लिया। आज भी लोग सामंथा की इस हिम्मत की दात देते हैं।

बीमारी से परेशान रहती हैं सामंथा
07 / 07

बीमारी से परेशान रहती हैं सामंथा

कहने को तो एक्ट्रेस के पास बेहद पैसा है और आलीशान भरी जिंदगी है, लेकिन उनकी खुद की ही सेहत उनका साथ नहीं दे रही। अभिनेत्री को मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून डिजीज है, जिसका इलाज चल रहा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited