90s की ये हसीना बनते-बनते रह गई Salman Khan की बेगम, एक्ट्रेस के पिता ने ठुकरा दिया था भाईजान संग शादी का ऑफर

Salman Khan Was Proposed THIS Actress: ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ सहित इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर होने एक बाद भी सलमान खान इंडस्ट्री के 'मोस्ट एलिजेबल बैचलर' बने हुए हैं। 90 के दशक की एक हसीना के पिता ने अगर मना नहीं किया होता तो सलमान खान आज शादीशुदा होते। जानिए उस हसीना का नाम...

ememइस हसीना संग निकाह पढ़ना चाहते थे सलमान खान
01 / 07

इस हसीना संग निकाह पढ़ना चाहते थे सलमान खान...

Salman Khan Was Proposed THIS Actress: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज भी इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजेबल बैचलर में से एक हैं। ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ सहित सलमान खान ने अपने करियर के दौरान कई टॉप एक्ट्रेसेस को डेट किया। इन सभी हसीनाओं संग अफेयर रहने के बाद भी सलमान खान ने शादी नहीं की। एक समय ऐसा था जब सलमान खान ने अपना घर बसाने के बारे में सोचा था। भाईजान 90 के दशक की एक टॉप एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे। उस अदाकारा के पिता ने सलमान खान का ऑफर ठुकरा दिया था। जानिए कौन थी वो एक्ट्रेस...

लोगों के मन में आ रहा होगा ऐश्वर्या राय का ख्याल
02 / 07

लोगों के मन में आ रहा होगा ऐश्वर्या राय का ख्याल...

हम जानते हैं कि सलमान खान के लिंकअप की बात कर रहे हैं तो लोगों के मन में सबसे पहले ऐश्वर्या राय का ख्याल आता है। सलमान खान जिस हसीना से शादी करना चाहते थे वो ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि कोई और थी।

जूही चावला है उनका नाम
03 / 07

जूही चावला है उनका नाम...

90 के दशक में सलमान खान ने भी बाकी एक्टर्स को देखते हुए अपना घर बसाने का सपना देखा था और वो जिस हसीना से शादी करने के लिए राजी हुए थे उनका नाम जूही चावला था।

जूही चावला को किया था प्रपोज
04 / 07

जूही चावला को किया था प्रपोज...

एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने खुद बताया था कि उन्होंने एक बार जूही चावला को प्रोपोज किया था। सलमान खान ने जूही चावल संग शादी करने का मन बना लिया था।

जूही के पिता नहीं थे राजी
05 / 07

जूही के पिता नहीं थे राजी...

एक तरफ जहां सलमान खान ने जूही चावला को अपनी बेगम बनाने का सपना देखने लगे थे। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस के पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे। उन्होंने सलमान खान के ऑफर को ठुकरा दिया था।

ऐसा था सलमान खान का रिएक्शन
06 / 07

ऐसा था सलमान खान का रिएक्शन...

जब जूही चावला के पिता ने इस शादी से इनकार कर दिया था, तब सलमान खान ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि शायद मैं उनके लिए फिट नहीं था...पता नहीं क्या चाहिए था उनको।'

अब सिकंदर में आएंगे नजर
07 / 07

अब सिकंदर में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आने वाले दिनों में फिल्म 'सिकंदर' में देखा जाएगा। यह फिल्म ईद के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited