सरेआम लोगों से थप्पड़ खा चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे, जमाने के आगे इज्जत का हुआ कबाड़ा

Bollywood Celebs Slapped by the fans: बॉलीवुड सितारों की एक झलक पाने को फ़ैस बेताब रहते हैं। लेकिन कई बार स्टार्स को अपने फैंस की नाराजगी भी सहनी पड़ती है। ऐसे में कुछ बॉलीवुड सितारों को लोगों से थप्पड़ भी पड़ चुके हैं। आइए पूरी लिस्ट पर नजर डालें।

सरेआम लोगों से थप्पड़ खा चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे
01 / 08

सरेआम लोगों से थप्पड़ खा चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे

Bollywood Celebs Slapped by the fans: बॉलीवुड सितारों की एक झलक पाने को फ़ैस बेताब रहते हैं। लेकिन कई बार स्टार्स को अपने फैंस की नाराजगी भी सहनी पड़ती है। ऐसे में कुछ बॉलीवुड सितारों को लोगों से थप्पड़ भी पड़ चुके हैं। आइए पूरी लिस्ट पर नजर डालें।

रवीना टंडन Raveena Tandon
02 / 08

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

कल बीते दिन रवीना टंडन के साथ कुछ लोगों ने धक्का मुक्की की और उन पर नशे में धुत होने का इल्जाम भी लगाया। हालांकि मुंबई पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री नशे में नहीं थी।

सलमान खान Salman Khan
03 / 08

सलमान खान (Salman Khan)

एक बार दिल्ली में नशे में धुत महिला को जब सलमान खान ने समझाने की कोशिश की तो उस महिला ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था।

रणवीर सिंह Ranveer Singh
04 / 08

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

रणवीर सिंह को भी एक बारे सरे आम थप्पड़ पड़ गया था। बता दें कि एक इवेंट के दौरान फैन ने सरेआम रणवीर सिंह के थप्पड़ मार दिया था।

गौहर खान Gauhar Khan
05 / 08

गौहर खान (Gauhar Khan)

गौहर खान को एक अनजान शख्स ने सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि बाद में खुलासा किया की यह एक पब्लिक स्टंट था।

बिपाशा बसु Bipasha Basu
06 / 08

​बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

एक बार 'अजनबी' के सेट पर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच झगड़ा हुआ था। बताया जाता है कि इस दौरान करीना को इतना गुस्सा आया की उन्होंने सेट पर बिपाशा बसु को थप्पड़ जड़ दिया था।

अमृता राव
07 / 08

​अमृता राव

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता राव भी सरेआम थप्पड़ खा चुकी हैं। बता दें कि एक बार सेट पर ईशा देओल और अमृता राव के बीच तगड़ी लड़ाई हुई थी वहीं पर ईशा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।

मल्लिका शेरावत
08 / 08

मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी सरेआम थप्पड़ खा चुकी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited