पापा की शादी में बराती बनकर पहुंचे थे ये स्टार्स, सौतेली मां को नाचते हुए लेकर आए थे घर

Star Kids Who Attended Their Parent Wedding: सलमान खान से लेकर सारा अली खान तक बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने पापा की शादी में बराती बनकर पहुंच चुके हैं। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।

पैरेंट्स की शादी में नजर आए ये स्टार किड्स
01 / 08

पैरेंट्स की शादी में नजर आए ये स्टार किड्स

Stars Who Attend Their Parent Wedding: बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। लव लाइफ के अलावा स्टार्स की शादी भी सुर्खियों में रहती हैं। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने पैरेंट्स की शादी में नजर आए थे। इस लिस्ट में सलमान खान, अर्जुन कपूर से लेकर सारा अली खान तक का नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं ये पूरी लिस्ट।और पढ़ें

शाहिद कपूर Shahid Kapoor
02 / 08

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी मां की दूसरी शादी में शामिल हुए थे। नीलिमा अजीम ने दूसरी शादी राजेश खट्टर के साथ साल 1990 में शादी की थी।

जुनैद खान Junaid Khan
03 / 08

जुनैद खान (Junaid Khan)

आमिर खान और किरण राव की शादी में एक्टर के बड़े बेटे जुनैद खान मौजूद थे। आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव संग शादी की थी।

अर्जुन कपूर Arjun Kapoor
04 / 08

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी से अर्जुन कपूर की तस्वीर खूब वायरल होते है। उस तस्वीर में अर्जुन कपूर पापा बोनी कपूर के पास बैठे नजर आए थे। बोनी कपूर ने साल 1996 में श्रीदेवी संग दूसरी शादी की थी।

सारा अली खान Sara Ali Khan
05 / 08

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान की शादी में बराती बनकर पहुंची थीं। सैफ अली खान ने करीना कपूर से साल 2012 में शादी की थी।

पलक तिवारी Palak Tiwari
06 / 08

पलक तिवारी (Palak Tiwari)

पलक तिवारी अपनी मां श्वेता तिवारी की शादी में नाचती हुई नजर आई थीं। श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली संग साल 2013 में शादी की थी।

अरहान खान Arhaan Khan
07 / 08

अरहान खान (Arhaan Khan)

अरहान खान अपने पापा अरबाज खान की दूसरी शादी में गाना गाते हुए नजर आए थे। अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा के बाद साल 2023 में शूरा खान संग शादी की थी।

सलमान खान Salman Khan
08 / 08

सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान के पिता सलीम खान ने साल 1981 में हेलन संग शादी की थी। सलीम खान और हेलन की शादी के दौरान सलमान खान काफी बड़े थे।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited