Rubina Dilaik-Abhinav Shukla ने धूम-धड़ाके से मनाया जुड़वा बेटियों का पहला बर्थडे, जश्न में चूर आए नजर

Rubina Dilaik Abhinav Shukla Celebrates Twins Daughter Birthday: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश में अपनी जुड़वा बेटियों का जन्मदिन मनाया। रुबीना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से उनकी तस्वीरें भी शेयर की हैं जो खूब वायरल हो रही हैं।

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला ने धूमधाम से मनाया बेटियों का जन्मदिन
01 / 08

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला ने धूमधाम से मनाया बेटियों का जन्मदिन

Rubina Dilaik Abhinav Shukla Celebrates Twins Daughter Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और एक्टर अभिनव शुक्ला की जुड़वा बेटियों एधा और जीवा का बीते 27 नवंबर को जन्मदिन था। इस खास मौके पर दोनों ने ही अपनी बेटियों के लिए खूबसूरत पोस्ट शेयर की थी। वहीं अब रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपनी बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। इसे देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने बर्थडे बेहद धूमधाम से मनाया। तो चलिए एक नजर डालते हैं फोटोज पर-और पढ़ें

बेहद क्यूट लगीं एधा और जीवा
02 / 08

बेहद क्यूट लगीं एधा और जीवा

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपनी नन्ही राजकुमारियों को जन्मदिन पर पिंक ड्रेस पहनाई, जिसमें उनका लुक बेहद क्यूट लगा। बता दें कि दोनों अक्सर बेटियों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं।

अभिनव ने रुबीना के माथे पर किया किस
03 / 08

अभिनव ने रुबीना के माथे पर किया किस

अभिनव शुक्ला ने अपनी जुड़वा बेटियों के जन्मदिन पर रुबीना दिलैक पर भी खूब सारा प्यार लुटाया। अभिनव शुक्ला सबके सामने अपनी पत्नी के माथे पर किस करते दिखाई दिये।

जमकर डांस करते नजर आए रुबीना-अभिनव
04 / 08

जमकर डांस करते नजर आए रुबीना-अभिनव

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बेटी की बर्थडे पार्टी में खूब डांस भी करते नजर आए। जहां एक तरफ अभिनव शुक्ला डांस में चूर दिखे तो वहीं रुबीना ने भी बेटी को गोद में लेकर डांस किया।

केक कटिंग में साथ दिखा पूरा परिवार
05 / 08

केक कटिंग में साथ दिखा पूरा परिवार

रएधा और जीवा की केक कटिंग के दौरान पूरा परिवार साथ नजर आया। रुबीना दिलैक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "पवित्र नवंबर। प्यार, खुशी, मस्ती और खूबसूरत लम्हों के 365 दिन जो थोड़े उतार-चढ़ाव से भी भरे थे। हम इन सबके लिए सच में आभारी हैं। एधा और जीवा ने हमारी जिंदगी खुशियों से भर दी। इनका पहला जन्मदिन।"और पढ़ें

साथ नजर आया पूरा परिवार
06 / 08

साथ नजर आया पूरा परिवार

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का पूरा परिवार साथ में काफी क्यूट लगा। इस दौरान रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। वहीं उनकी बेटियां भी क्यूटनेस से लाइमलाइट बटोर रही थीं।

एक-दूजे की आंखों में खोए रुबीना-अभिनव
07 / 08

एक-दूजे की आंखों में खोए रुबीना-अभिनव

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बेटियों के साथ पोज देते हुए एक-दूजे की आंखों में खो गए। बता दें कि दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी। उनकी शादी को बिग बॉस 14 के जरिए नया जीवनदान मिला।

फैंस ने भी लुटाया बेटियों पर प्यार
08 / 08

फैंस ने भी लुटाया बेटियों पर प्यार

रुबीना दिलैक की बेटियों की बर्थडे पार्टी की फोटोज देख फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। राजीव अदातिया ने फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, "अब इन दोनों नन्हे-मुन्नों से मिलने का इंतजार नहीं होता।" दूसरे यूजर ने लिखा, "सच में बहुत प्यारी फैमिली है।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited