Ranveer Allahbadia Transformation: अमीरियत ने चमका दिया रणवीर का चेहरा, करोड़ों कमाने के बाद एकदम से बदली शक्ल

रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों काफी पॉपुलर क्रिएटर और इन्फ्लूएंसर में से एक हैं। रणवीर इन दिनों अपने बयान के कारण काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं। रणवीर ने यूट्यूब पर अपना करीयर 22 साल की उम्र में शुरू किया था। आइए इसी बीच रणवीर की कुछ पुरानी तस्वीरें देखते हैं।

Ranveer Allahbadia Transformation अमीरियत ने चमका दिया रणवीर का चेहरा करोड़ों कमाने के बाद एकदम से बदली शक्ल
01 / 07

Ranveer Allahbadia Transformation: अमीरियत ने चमका दिया रणवीर का चेहरा, करोड़ों कमाने के बाद एकदम से बदली शक्ल

समय रैना के शो पर रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट्स वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। लोगों उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। रणवीर अल्लाहबादिया को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। इसी बीच आइए आज हम आपको रणवीरअल्लाहबादिया की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखाएंगे। वक्त के साथ-साथ रणवीर काफी ज्यादा बदल गए हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही है। चलिए देखते हैं पॉपुलर क्रिएटर और इन्फ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया की पहले की तस्वीरें।

पहले ऐसे दिखते थे रणवीर
02 / 07

पहले ऐसे दिखते थे रणवीर

रणवीर अल्लाहबादिया की ये फोटो काफी पुरानी है। इस फोटो में रणवीर लाल रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर साफ पता चल रहा है कि उस वक्त रणवीरका वजन काफी ज्यादा था। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पावर वाला चश्मा और चब्बी फेस
03 / 07

पावर वाला चश्मा और चब्बी फेस

इस फोटो में रणवीर का फेस चब्बी सा नजर आ रहा है। रणवीर ने पावर वाला चश्मा पहना है। अभी की फोटो और पहले की फोटो में आप साफ अंतर देख सकते हैं।

कितना कमाते हैं रणवीर
04 / 07

कितना कमाते हैं रणवीर

रणवीर अल्लाहबादिया ने जिम में कड़ी मेहनत कर अब खुद को एकदम से बदल लिया है। रिपोर्ट के अनुसार रणवीर अल्लाहबादिया बीयरबाइसेप्स और बाकी यूट्यूब चैनल्स के जरिए मंथली करीब 35 लाख रुपये कमाते हैं।

पर्सनालिटी में आया बदलाव
05 / 07

पर्सनालिटी में आया बदलाव

इस फोटो में रणवीर अल्लाहबादिया की पर्सनालिटी आज के रणवीर अल्लाहबादिया से बिल्कुल अलग लग रही है। आप देख सकते हैं कि पहले इन्फ्लूएंसर कैसे दिखते थे।

गोल-मटोल गाल
06 / 07

गोल-मटोल गाल

इस फोटो में रणवीर अल्लाहबादिया के गाल गोल-मटोल नजर आ रहे हैं, लेकिन अब रणवीर खुद को पूरी तरह से बदल लिए हैं।

रणवीर ने करवाया फेस ट्रीटमेंट
07 / 07

रणवीर ने करवाया फेस ट्रीटमेंट

फोटो देखकर लग रहा है कि रणवीर अल्लाहबादिया ने अब चेहरा चमकाने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट भी करवाए होंगे, जिस कारण अब उनका फेस चमकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited