Rakhi Sawant Old Pics: जवानी में चलता-फिरता बारूद का गोला लगती थी राखी सावंत, 15 साल पुरानी फोटोज देख फट जाएंगी आंखें

अभिनेत्री राखी सावंत अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। राखी सावंत को लोग आग जिस रूप में देखते हैं करीब 15 साल पहले वह कुछ और ही थी। अगर आप राखी सावंत की पुरानी तस्वीरें देखेंगे तो आपको अपनी आँखों पर यकीन नहीं होगा।

राखी सावंत की जवानी की तस्वीरें
01 / 07

राखी सावंत की जवानी की तस्वीरें

एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री की बोल्ड और बेबाक हसीना राखी सावंत अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। राखी सावंत एक डान्सर, मॉडल, एक्टर रह चुकी है। करीब 20 साल पहले जब राखी ने अपना करियर शूरु किया तब वह सबकी चहेती थी। राखी सावंत की पुरानी तस्वीरें देखकर आपको आँखों को यकीन नहीं होगा कि यह वही एक्ट्रेस है, जो आज ऐसी नजर आती है।

बोल्ड क्वीन बनकर छाई थी राखी
02 / 07

बोल्ड क्वीन बनकर छाई थी राखी

राखी सावंत को बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन कहा जाता था, वह अपने गानों से लोगों के बीच छा गई थी। राखी सावंत ने इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने के लिए बहुत मेहनत कएए है।

इस फिल्म से की करियर की शुरुआत
03 / 07

इस फिल्म से की करियर की शुरुआत

राखी सावंत ने 1997 में फिल्म अग्निचक्र से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि वह फिल्मों में सफल नहीं हो पाई और उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ रुख किया।

राखी सावंत का वायरल गाना
04 / 07

राखी सावंत का वायरल गाना

राखी सावंत को उस समय पहचान मिली जब सुपर गर्ल एल्बम से उनका गाना परदेसिया रिलीज हुआ। इस गाने ने राखी सावंत को खूब पॉपुलर बना दिया था। इसके बाद राखी को हर कोई जानने लगा था।

बोल्ड डांस करती थी राखी
05 / 07

बोल्ड डांस करती थी राखी

राखी को फैंस बॉल्ड डान्सर के रूप में जानते थे। उस समय वह बेहद बोल्ड डांस करती थी। राखी सावंत की इन तस्वीरों को देखकर फैंस को यकीन नहीं होगा कि यह वही राखी सावंत है।

बिग बॉस में खूब पसंद की गई राखी सावंत
06 / 07

बिग बॉस में खूब पसंद की गई राखी सावंत

राखी सावंत जब बिग बॉस में आई तब उनके फनी अंदाज को खूब पसंद किया गया था। जिस तरह से राखी ने शो में हंसी-मजाक किया था सलमान खान भी उनके फैन बन गए थे।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है राखी सावंत
07 / 07

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है राखी सावंत

राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। उन्होंने स्वयंवर किया था जिसके बाद वह रिश्ता टूट गया, राखी ने दो शादियाँ की और दोनों ही विफल हो गई ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited