बिगड़ी छवि सुधारने के लिए Bigg Boss में आ धमके ये 7 स्टार्स, सलमान खान के कंधे पर रखकर चलाई बंदूक
These 7 Stars Entered In Bigg Boss To Improve Their Image: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' ने लोगों के करियर को तो संवारा ही है। वहीं कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिनकी छवि भी बिग बॉस ने सुधारी है। इस लिस्ट में रजत दलाल से लेकर सनी लियोन तक शामिल हैं।

छवि सुधारने के लिए इन स्टार्स ने लिया बिग बॉस का सहारा
These 7 Stars Entered In Bigg Boss To Improve Their Image: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' ने अपने हर सीजन के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। 'बिग बॉस' में कई स्टार्स ऐसे आए जिनके करियर को सलमान खान के शो से जबरदस्त उड़ान मिली। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी धूमिल छवि को सुधारने के लिए बिग बॉस में कदम रखा। इस लिस्ट में सनी लियोन से लेकर साजिद खान और रजत दलाल जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस से जुड़े उन सितारों पर-

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
शहजादा धामी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाला गया था। ऐसे में शहजादा धामी काफी विवादों में आ गए थे। अपनी छवि को सुधारने के लिए शहजादा धामी ने सलमान खान के शो का सहारा लिया।

सनी लियोन (Sunny Leone)
सनी लियोन ने 'बिग बॉस 5' में अपनी छवि सुधारने के लिए कदम रखा था। उन्हें एक पॉर्न स्टार के नाम से जाना जाता था। लेकिन बिग बॉस के जरिए सनी लियोन ने अपनी नई छवि लोगों के बीच बनाने की कोशिश की।

रजत दलाल (Rajat Dalal)
रजत दलाल ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में बताया है कि उन्होंने 'बिग बॉस 18' में मजबूरी में कदम रखा था। वो दिखाना चाहते थे कि उनके बारे में जो चीजें सोशल मीडिया पर हैं, असल में वह वैसे नहीं हैं।

राखी सावंत (Rakhi Sawant)
राखी सावंत ने भी बहुत बार 'बिग बॉस' के सहारे अपनी छवि सुधारने की कोशिश की है। पहले जहां राखी को बिग बॉस 1 में देखा गया तो वहीं इसके बाद वह सीजन 14 और 15 में भी नजर आईं। राखी ने बिग बॉस मराठी में भी हाथ आजमाया है।

साजिद खान (Sajid Khan)
साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगा था। मीटू में कई एक्ट्रेसेस ने साजिद खान पर आरोप लगाए थे। ऐसे में साजिद खान भी अपनी खराब छवि को सुधारने के लिए 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बने। उनकी एंट्री पर जमकर सवाल भी उठे थे।

मोनिका बेदी (Monika Bedi)
मोनिका बेदी का नाम गैंग्स्टर अबू सलेम के साथ जुड़ा था। ऐसे में मोनिका की छवि इंडस्ट्री में बर्बाद हो गई थी। लेकिन उस छवि को सुधारने के लिए मोनिका बेदी ने 'बिग बॉस' में कदम रखा।

सीमा परिहार (Seema Parihar)
चंबल की डाबू सीमा परिहार 'बिग बॉस 10' में दिखाई दी थीं। उन्होंने भी सलमान खान के शो के जरिए कहीं न कहीं अपनी छवि सुधारने की कोशिश की।

अरमान मलिक (Armaan Malik)
अरमान मलिक दो पत्नियों के कारण खूब ट्रोल होते थे। उन्होंने अपनी दोनों बीवियों के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रखा। हालांकि उनकी एंट्री पर जमकर बवाल मचा था।

राखी पर छोटी ननद को गिफ्ट करें अवनीत कौर जैसी साड़ियां, एक से बढ़कर एक है कलेक्शन

नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, 18 साल में पहली बार हुआ ऐसा

गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए नहीं भागना होगा डॉक्टर के पास, किडनी स्टोन को पीसकर बाहर निकाल देंगे ये घरेलू नुस्खे

TMKOC: असल में परी जैसी सुंदर है भूतनी चकोरी, क्यूटनेस में बबीता जी को देती है मात; आते ही नंबर 1 पर पहुंचाया शो

सारी होशियारी निकल गई मगर चैलेंज सॉल्व नहीं हुआ, क्या आपमें है किशन खोजने का दम

IMF ने भी माना भारत का लोहा; दुनिया में सबसे तेज भुगतान का UPI को मिल रहा श्रेय

क्या है इंडियन नेवी का Project-77? जानिए किस तरह हिंद महासागर में दुश्मनों से निपटने की तैयारी कर रहा भारत

किताब पढ़ने का शौक है लेकिन.. समझ नहीं आ रहा कहां से शुरु करें? तो ये 3 टिप्स हो सकती है फायदेमंद

रात में भूत वाला प्रैंक करने लगी लड़की, मगर दस सेकंड में जो हुआ देखकर होश उड़ जाएंगे

हरियाणा : नाराज छात्रों ने उठाया खौफनाक कदम, प्रिंसिपल के घोंप दिया चाकू; ऑन द स्पॉट मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited