दोगुनी उम्र के मर्द संग ब्याह रचा चुकी हैं ये TV हसीनाएं, अब राखी सावंत का आया 58 साल के मौलाना पर दिल

TV Actresses Married Old Age Man: हाल ही में राखी सावंत ने 58 साल के पाकिस्तानी मौलाना संग शादी करने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये पहली बार नहीं है राखी सावंत से पहले टीवी की कई हसीनाएं बड़ी उम्र के मर्दों संग ब्याह रचा चुकी हैं।

बड़ी उम्र के मर्दों पर फिसला इन हसीनाओं का दिल यहां जानिए नाम
01 / 07

बड़ी उम्र के मर्दों पर फिसला इन हसीनाओं का दिल, यहां जानिए नाम

TV Actresses Married Old Age Man: टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। प्यार की कोई उम्र और सीमा नहीं होती इस बात का सबूत टीवी की कई हसीनाओं के हमसफ़र को देखकर लगता है। क्या आप जाते हैं टीवी दुनिया की मशहूर हसीनाओं ने अपने से कई बड़ी उम्र के मर्दों संग शादी रचाई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में लता सबरवाल से लेकर पंखुरी अवस्थी का नाम शामिल है।

लता सबरवाल Lata Saberwal
02 / 07

लता सबरवाल (Lata Saberwal)

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस लता सबरवाल का नाम इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस ने अपने पति संजीव सेठ से उम्र में 14 साल छोटी हैं।

कृतिका सेंगर Kritika Sengar
03 / 07

कृतिका सेंगर (Kritika Sengar)

साल 2014 में टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने निकेतन धीर संग धूम धाम से शादी की थी। लेकिन क्या आपको मालूम है एक्ट्रेस अपने पति से 6 साल छोटी हैं।

दिशा परमार Disha Parmar
04 / 07

दिशा परमार (Disha Parmar)

नेशनल टेलीविजन पर राहुल वैद्या ने दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। बता दें राहुल दिशा से 6 साल बड़े हैं। दोनों एक बेटी के माता-पिता भी हैं।

स्नेहल राय Snehal Rai
05 / 07

स्नेहल राय (Snehal Rai)

टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय तब सुर्खियों में आई जब उन्होंने अपने से उम्र में 21 साल बड़े आदमी से शादी की। दोनों के बीच उम्र का गैप तस्वीरों में साफ झलकता है।

पंखुरी अवस्थी Pankhuri Awasthy
06 / 07

पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy)

टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी अपने पति गौतम रोड से 14 साल छोटी हैं। लेकिन प्यार उम्र नहीं देखता जिसका सबूत ये दोनों हैं।

राखी सावंत Rakhi Sawant
07 / 07

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में राखी को 58 साल के पाकिस्तानी मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवि ने शादी के लिए प्रपोज किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited